Seema Haider: सीमा हैदर का पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर आएगा भारत, वजह भी आई सामने

Kailash
0

 


जिला न्यायालय ने पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर को 10 जून को बयान देने के लिए बुलाया है। न्यायालय में दायर याचिका पर वह अपना पक्ष रखेंगे। मामले में गुलाम हैदर के अधिवक्ता मोमिन मलिक ने न्यायालय में याचिका दायर की थी।

मोमिन की याचिका पर सुनवाई के बाद न्यायालय ने सीमा हैदर, सचिन मीणा व शादी कराने वाले पंडित को 27 मई को अदालत में हाजिर होने का आदेश दिया था। मोमिन मलिक ने बताया कि सीमा, सचिन, शादी कराने वाले पुरोहित और पैरवी कर रहे अधिवक्ता पर मानहानि का मुकदमा दायर किया था।

याचिका में उठाए थे सवाल

याचिका में शादी के अलावा बच्चों को गोद लेने की प्रक्रिया, धर्म परिवर्तन आदि पर भी सवाल उठाए थे। विपक्षी को न्यायालय में बुलाने के साथ ही अब वादी गुलाम हैदर को भी बुलाया है। उनका कहना है कि न्यायालय के आदेश के आधार पर गुलाम को वीजा मिल जाएगा।


सीमा हैदर के वकील क्या बोले

सीमा हैदर के अधिवक्ता एपी सिंह का कहना है कि जिस देश के साथ शत्रुता पूर्ण संबंध हैं, उसके नागरिक की याचिका अदालत में स्वीकार नहीं की जा सकती है। जल्द ही न्यायालय में इस बात को रखा जाएगा।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)