Skip to main content

Posts

हिटमैन ने बल्ले से मचाई तबाही, तूफानी पारी खेलकर Virat Kohli का यह रिकॉर्ड किया धवस्त

 भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शानदार पारी खेली। पाकिस्तान के खिलाफ हिटमैन का बल्ला जमकर गरजा और उन्होंने 86 रन की पारी खेलकर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। भारतीय टीम ने पाकिस्तान द्वारा मिले गए 192 रन के लक्ष्य को 30.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल किया। मैच में रोहित शर्मा ने विराट कोहली का रिकॉर्ड धवस्त किया।  Rohit Sharma Ind vs Pak Record।  भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शानदार पारी खेली। पाकिस्तान के खिलाफ हिटमैन का बल्ला जमकर गरजा और उन्होंने 86 रन की पारी खेलकर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। भारतीय टीम ने पाकिस्तान द्वारा मिले गए 192 रन के लक्ष्य को 30.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल किया। रोहित के अलावा श्रेयस अय्यर का बल्ला भी खूब चला। कप्तान रोहित ने तूफानी पारी खेलकर विराट कोहली का एक रिकॉर्ड धवस्त किया। Rohit Sharma ने Virat Kohli का तोड़ा रिकॉर्ड दरअसल, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में भले ही विश्व कप का अपना आठवां शतक जड़ने से चूक गए हो, लेकिन कप्तान रोहित न
Recent posts

BAN vs NZ: न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप में लगाई जीत की हैट्रिक, बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया

बांग्‍लादेश और न्‍यूजीलैंड के बीच चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में वर्ल्‍ड कप 2023 का 11वां मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 9 विकेट पर 245 रन का स्कोर बनाया। न्‍यूजीलैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए दो विकेट खोकर 43 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्‍तान केन विलियमसन ने बांग्‍लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ट्रेंट बोल्ट ने पहली ही गेंद पर लिटन दास को आउट कर बड़ा झटका दिया। हसन ने 16 रन तो मेहदी हसन ने 30 की पारी खेली। मुश्फिकुर रहीम ने 66 रन की पारी खेली। वहीं, कप्तान शाकिब-अल-हसन 40 रन बनाकर आउट हुए। अंत में तेज खेलते हुए महमदुल्लाह ने नाबाद 41 रन बनाए। लॉकी फर्ग्यूसन ने तीन विकेट लिए, दो-दो विकेट मैट हेनरी और ट्रेंट बोल्ट को मिले। न्यूजीलैंड की शुरुआत रही खराब बांग्लादेश के 246 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने पहला विकेट 12 के स्कोर पर खो दिया। रचिन रवींद्र मात्र 9 रन बनाकर मुस्तफिजुर रहमान का शिकार बने। इसके बाद कप्तान केन विलियमसन और डेवोन कॉनवे ने पारी को संभाला। डेवोन कॉनवे अर्धशतक से मात्र 5 रन दूर थे, तभी वह अपना व

NZ vs NED: हैदराबाद में Mitchell Santner ने रचा इतिहास, World Cup में यह कारनामा करने वाले बने पहले कीवी बॉलर

  हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में मिचेल सैंटनर का जादू सिर चढ़कर बोला। सैंटनर की घूमती गेंदों पर नीदरलैंड्स के बल्लेबाज जमकर थिरकते हुए दिखाई दिए। कीवी गेंदबाज ने अपनी फिरकी का जादू बिखेरते हुए पांच विकेट झटके और न्यूजीलैंड की टीम को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की दूसरी जीत का स्वाद चखाया। सैंटनर ने इसके साथ ही विश्व कप में इतिहास भी रच डाला है। स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Mitchell Santner NZ vs NED: हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में मिचेल सैंटनर का जादू सिर चढ़कर बोला। सैंटनर की घूमती गेंदों पर नीदरलैंड्स के बल्लेबाज जमकर थिरकते हुए दिखाई दिए। कीवी गेंदबाज ने अपनी फिरकी का जादू बिखेरते हुए पांच विकेट झटके और न्यूजीलैंड की टीम को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की दूसरी जीत का स्वाद चखाया। सैंटनर ने इसके साथ ही विश्व कप में इतिहास भी रच डाला है। सैंटनर ने रचा इतिहास दरअसल, मिचेल सैंटनर न्यूजीलैंड की ओर से वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में एक मैच में पांच विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। सैंटनर से पहले कोई भी कीवी गेंदबाज यह कारनामा नहीं कर सका था। सैंटनर ने अपने 1

World Cup में आर अश्विन की सरप्राइज एंट्री, अक्षर को किया रिप्लेस, 12 साल पहले की यादें होंगी ताजा

  World Cup 2023 की शुरुआत में हफ्तेभर का समय है और टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) की तकदीर उनपर मुस्कुराती चुकी है. वो अश्विन जो वनडे क्रिकेट से दूर होते नजर आ रहे थे, अब वर्ल्ड कप में सरप्राइज एंट्री मार चुके हैं. इस बात की पुष्टि आईसीसी ने एक्स पर की. एशिया कप के दौरान टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल इंजरी का शिकार हो गए थे, जिसके चलते अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिला. सीरीज के बाद अब अश्विन को वर्ल्ड कप स्क्वाड में भी जगह मिल चुकी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले अश्विन ने आखिरी वनडे जनवरी 2022 में खेला था. उन्होंने 1.5 साल बाद वनडे में वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को अपनी फिरकी से परेशान किया. उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ 2 मैच खेले जिसमें उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए थे. अश्विन के अलावा युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को भी आजमाया जा रहा था लेकिन इस जंग में अनुभव को प्राथमिकता दी गई है. आईसीसी ने सभी टीमों के लिए स्क्वाड बदलने की आखिरी तारीख 28 सितंबर रखी थी. भारत ने समय रहते वर्ल्ड कप में बदलाव कर दिया है. 2011 वर्ल्ड कप

कनाडा के खालिस्तानी राग से बिगड़े रिश्ते, भारत के एक कदम हटते ही होगा अरबों डॉलर का नुकसान

भारत और कनाडा के बीच राजनयिक रिश्ते की शुरुआत 1947 में हुई थी। इस तरह से भारत और कनाडा के रिश्ते 76 साल पुराने हैं। हालांकि कनाडा में खालिस्तानियों को सरकार का संरक्षण नई बात नहीं है। 1984 में खालिस्तान की मांग करने वाले आतंकवादियों ने एयर इंडिया की फ्लाइट को बम धमाके से उड़ा दिया था। इसकी वजह से भी दोनों देशों के रिश्तों में तनाव का दौर आया था। उस समय की कनाडा की सरकार भी खालिस्तानी आतंकवादियों को संरक्षण दे रही थी। 2015 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कनाडा की यात्रा के बाद दोनों देशों के रिश्ते रणनीतिक भागीदारी के स्तर पर पहुंचे। चीन की बढ़ती ताकत की वजह से भी कनाडा ने भारत के साथ रिश्ते मजबूत करने पर ध्यान दिया। भारत के साथ रिश्ते खराब होने से कनाडा को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है क्योंकि मौजूदा विश्व व्यवस्था में भारत के कद को देखते हुए उसके पश्चिमी सहयोगी भी भारत के खिलाफ बोलने से हिचकेंगे कनाडा को आर्थिक मोर्चे पर भी बडी कीमत चुकानी पड़ सकती है। 7 लाख सिख आबादी का राजनीतिक असर 2021 की जनगणना के अनुसार कनाडा में भारतीय मूल के लगभग 14 लाख लोग रह रहे हैं। ये कनाडा की कुल आब

Ministry of Education: बोर्ड परीक्षाओं में हुए बड़े बदलाव, अब दो बार होंगे एग्जाम, 'बेस्ट स्कोर' होगा फाइनल

देश भर के स्कूलों में सीनियर क्लासेस के स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर। केंद्र सरकार ने स्कूली शिक्षा को लेकर बड़े बदलावों की घोषणा की है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों को लागू करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने स्कूली शिक्षा-परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण घोषणाएं की है। मंत्रालय द्वारा आज यानी बुधवार, 23 अगस्त जारी अपडेट के अनुसार बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन अब वर्ष में दो बार किया जाएगा। साथ ही, स्टूडेंट्स को छूट दी जाएगी कि वे दोनों ही सत्रों की परीक्षाओं में से बेस्ट मार्क्स को फाइनल मान सकते हैं। इसके अतिरिक्त मंत्रालय ने बोर्डों से कहा है कि वे ऑन-डिमांड परीक्षाओं को आयोजित करने की क्षमता विकसित करें।  बता दें कि अभी तक केंद्रीय बोर्ड हो या राज्यों के बोर्ड सभी की परीक्षाएं वर्ष में एक बार ही आयोजित की जाती हैं। हालांकि, स्कूलों द्वारा इंटर्नल एसेंसमेंट और अर्ध-वार्षिक परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं। समाचार एजेंसी पीटीआइ द्वारा साझा किए गए एक अपडेट के मुताबिक शिक्षा मंत्रालय ने नए एग्जाम पैटर्न आधारित बोर्ड परीक्षाएं स्टूडेंट्स की विषयों को लेकर समझ (Understanding) और उनकी प

चांद पर चंद्रयान बोला- मैं अपनी मंजिल पर पहुंचा:साउथ पोल पर लैंडिंग करने वाला भारत पहला देश, PM बोले- अब चंदा मामा दूर के नहीं

चंद्रयान-3 के लैंडर ने चांद के दक्षिण ध्रुव पर कदम रखकर इतिहास रच दिया है। उसने 20 मिनट में चंद्रमा की अंतिम कक्षा से 25 किमी का सफर पूरा किया। लैंडर को धीरे-धीरे नीचे उतारा गया। 5 बजकर 30 मिनट पर शुरुआत में रफ लैंडिंग बेहद कामयाब रही। इसके बाद 5 बजकर 44 मिनट पर लैंडर ने वर्टिकल लैंडिग की। तब उसकी चंद्रमा से दूरी 3 किमी रह गई थी।आखिरकार लैंडर ने 6 बजकर 04 मिनट पर चांद पर पहला कदम रखा। इस तरह भारत चांद के दक्षिणी ध्रुव पर लैंडिंग करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया। चांद के किसी भी हिस्से में यान उतारने वाला चौथा देश बन गया है। इससे पहले अमेरिका, सोवियत संघ और चीन को ही यह कामयाबी मिली है।अब सभी को विक्रम लैंडर से प्रज्ञान रोवर के बाहर आने का इंतजार है। धूल का गुबार शांत होने के बाद यह बाहर आएगा। इसमें करीब 1 घंटा 50 मिनट लगेगा। इसके बाद विक्रम और प्रज्ञान एक-दूसरे की फोटो खींचेंगे और पृथ्वी पर भेजेंगे। मोदी बोले- चंदा मामा के दूर के नहीं, एक टूर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़कर वैज्ञानिकों को बधाई दी। उन्होंने कहा- यह क्षण भारत के सामर्थ्य का है। य