Pradhan Mantri Solar Panel Yojana 2024: फ्री सोलर पैनल योजना आवेदन

Kailash
0

Pradhan Mantri Solar Panel Yojana 2024: फ्री सोलर पैनल योजना आवेदन

Pradhan Mantri Solar Panel Yojana 2024: फ्री सोलर पैनल योजना आवेदन


 प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना का उद्देश्य किसानो को लाभ देना है। प्रधानमंत्री जी के माध्यम से Kusum Yojana के दुवारा किसानो को दो प्रकार का लाभ दिए जायगा। डीजल सिंचाई पंप की जगह सोलर पैनल से चलने वाले सिचाई पंप का प्रयोग किया जायगा। तथा दूसरा सरकार दुवारे लगवाए गए सोलर पैनल की बिजली को विभिन्न कंपनियों को बेच सकते है। इस लेख में हम आपको प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना से जुडी सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है।


Pradhan Mantri Solar Panel Yojana 2024

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना की शुरुआत 1 फ़रवरी 2020 को करने घोषणा की है। इस योजना के माध्यम से भारत सरकार देश भर के 20 लाख किसानो तक फ्री सोलर पैनल योजना का लाभ पहुचाएगी। कृषि छेत्र में सब्सिडी का बोझ कम कर DISC0MS के वित्तीय स्वास्थय को बेहतर बनाने की और अग्रसर करेंगे। केंद्र सरकार इस योजना के तहत किसानो को सब्सिडी के रूप में सोलर पंप की कुल लागत का 60 % कुल रकम देगी। इस योजना के घोषणा वित्त मंत्री जी ने 2023 का बजट पारित करते हुए की है। पीएम सोलर पैनल योजना का उद्देश्य देश के किसानो की बिजली की समस्या को ख़त्म करना है। इस योजना के माध्यम से देश के नागरिको को आत्मनिर्भर बनाने में तथा उनकी आय को दोगुना करने में मदद मिलेगी।

योजना का अवलोकन:

योजना का नाम: प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना

आरंभ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा

वर्ष: 2024

लाभार्थी: देश के किसान

आवेदन: ऑनलाइन

उद्देश्य: किसानों की आय में वृद्धि

लाभ: सोलर पंप की कुल लागत पर 60% सब्सिडी

श्रेणी: केंद्र सरकार योजनाएं

आधिकारिक वेबसाइट: https://mnre.gov.in/


प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना का उद्देश्य

यह योजना किसानो को दो प्रकार का लाभ देगी, जिसका लाभ किसान भाई योजना में आवेदन पश्चात ले सकते है। इस योजना का लाभ उठा कर देश के किसान सशक्त तथा आत्मनिर्भर बनेगे। प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना के माधयम से किसान अपने खेतो में सोलर पैनल लगा सकता है ,उन सोलर पैनल से उत्पादित ऊर्जा को बेच भी सकता है ,1 वर्ष में 1 मेगा वाट प्लांट 11 लाख यूनिट ऊर्जा प्रदान करेगा, आपकी बनाई ऊर्जा कंपनी 30 पैसे पर यूनिट खरीदेगी। तथा सिचाई के लिए लगे हुए पंप को पेट्रोल डीजल से न चलकर प्राप्त ऊर्जा से चला सकता है। जिसके माध्यम से पेट्रोल डीजल में उपयोग किये जाने वाले धन की बचत होगी। 


PM Solar Panel Yojana के लिए पात्रता मानदंड

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको दिए गए पात्रता मानदंडों को अनिवार्य रूप से निम्न प्रकार पूरा करना होगा-


  • जो आवेदक इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना है, उनको भारत का मूल-निवासी होना आवश्यक है।
  • PM Free Solar Panel Scheme का लाभ केवल भारत का स्थायी निवासी ही ले सकता है।
  • इस योजना का पात्र केवल वही लोग होंगे , जिनके पास भूमि के दस्तावेज होंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक के पास सभी आवश्यक दस्तावेज होना अनिवार्य है।

प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना 2024 आवश्यक दस्तावेज

यदि आप भी इस में आवेदन करना चाहते है, तब आपके पास नीचे लिखे हुए डाक्यूमेंट्स होने चाहिए यदि आपके पास इनमे से कोई एक डॉक्यूमेंट भी नहीं है तब आप इस योजना का लाभ नहीं उठा है।


  • आधार कार्ड 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • मोबाइल नंबर 
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट की पासबुक


Pradhan Mantri Solar Panel Yojana लाभ व विशेषताएं

  • यह योजना भूमि पर 10 ,000 मेगावाट और संयत्र बनाने और 1.75 मिलियन ऑफ़ ग्रिड कृषि सौर पंप प्रदान करने के साथ शुरू करेगी।
  • इस योजना का लाभ उठा कर देश के किसान सशक्त तथा आत्मनिर्भर बनेगे।
  • 1 वर्ष में 1 मेगा वाट प्लांट 11 लाख यूनिट ऊर्जा प्रदान करेगा, आपकी बनाई ऊर्जा कंपनी 30 पैसे पर यूनिट खरीदेगी।
  • प्रधानमंत्री जी के माध्यम से इस KUSUM Yojana के दुवारा किसानो को दो प्रकार का लाभ दिए जायेगा।
  • प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना के माध्यम से भारत सरकार देश भर के 20 लाख किसानो तक फ्री सोलर पैनल योजना का लाभ पहुचाएगी।
  • सिचाई के लिए लगे हुए पंप को पेट्रोल डीजल से न चलकर प्राप्त ऊर्जा से चला सकता है। जिसके माध्यम से पेट्रोल डीजल में उपयोग किये जाने वाले धन की बचत होगी।  

शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया:


  1. आधिकारिक वेबसाइट https://mnre.gov.in/ पर जाएं।
  2. "Public Grievances & Complaint Redressal Mechanism" पर क्लिक करें।
  3. फॉर्म में सभी जानकारी दर्ज करें।
  4. सबमिट करें।

Feedback देने की प्रक्रिया:


  1. आधिकारिक वेबसाइट https://mnre.gov.in/ पर जाएं।
  2. "Feedback" पर क्लिक करें।
  3. फीडबैक फॉर्म में सभी जानकारी दर्ज करें।
  4. सबमिट करें।

सोलर रूफटोप एजेंसीज की लिस्ट:


  1. आधिकारिक वेबसाइट https://mnre.gov.in/ पर जाएं।
  2. "List Of Solar Rooftop Agencies" पर क्लिक करें।
  3. राज्य और एजेंसी का चयन करें।
  4. "View" पर क्लिक करें।

संपर्क:


  • नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
  • ब्लॉक -14, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली -110 003, भारत।
  • फोन: 011-2436-0707, 011-2436-0404

अतिरिक्त जानकारी:


  • योजना के तहत किसानों को सोलर पैनल की कुल लागत का 60% सब्सिडी मिलेगी।
  • शेष 40% राशि किसानों को स्वयं वहन करनी होगी।
  • योजना के तहत किसानों को 2 किलोवाट से 5 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल लगाए जाएंगे।
  • सोलर पैनल से उत्पादित बिजली का उपयोग किसान अपनी सिंचाई आवश्यकताओं के लिए कर सकते हैं।
  • किसान अतिरिक्त बिजली को बिजली कंपनियों को भी बेच सकते हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)