राशन कार्ड से जुड़ी बड़ी खबर: अगर अभी तक राशन कार्ड को नही करवाया है अपडेट तो हो नहीं मिलेगा राशन

Kailash
0



राज्ये के वे सभी उपभोक्ता जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में गेहूं ले रहे हैं, वे जल्द से जल्द अपने राशन कार्ड को अपने जन आधार कार्ड से जुड़वा लें। ऐसा नहीं किया तो उन्हें इस योजना में गेहूं मिलना बंद हो जाएगा।


प्रदेश में ऐसे करीब 17 लाख उपभोक्ता हैं। इनमें से झुंझुनूं जिले के 33 हजार 519 लाभार्थी भी शामिल हैं। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से प्रदेश के सभी उचित मूल्य के दुकानदारों को भी निर्देशित किया गया है कि वे राशन सामग्री का वितरण करते समय उपभोक्ताओं से राशन कार्ड में दर्ज प्रत्येक सदस्य के जन आधार कार्ड । नंबर की प्रति लेकर ही राशन सामग्री दें।


रसद प्रवर्तन अधिकारी अनामिका ने बताया कि जिले में जिन उपभोक्ताओं के जन आधार कार्ड उनके राशन कार्ड से मैप नहीं हैं उनकी सूची जिले के उचित मूल्य दुकानदारों को उपलब्ध करवा दी गई है। उपभोक्ताओं को भी अपने राशन कार्ड में दर्ज प्रत्येक सदस्य को जन आधार कार्ड से जुड़वाना अनिवार्य है।


वहीं सीकर जिले में कुल 26503 राशनकार्डों में 38886 सदस्य जनाधार के साथ मैप नहीं है।


जिला रसद अधिकारी सुशील कुमार सैनी ने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना (प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना) के अन्तर्गत ऐसे राख्नकार्ड (कुल राशनकार्ड 17969) जिनमें मुखिया या किसी सदस्य की मृत्यु हो गयी है। ऐसे राशनकार्डों में से मृतक सदस्य का नाम कटवा लें। यदि मृतक सदस्य मुखिया है तो उसके स्थान पर राशनकार्ड में दर्ज अन्य सदस्य को मुखिया बनाए।


तत्काल हटवा लें मृतक सदस्य का नाम


जो उपभोक्ता राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का गेहूं ले रहे हैं, उनके राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों में से जिस सदस्य की मौत हो चुकी हैं, उसका नाम राशन कार्ड से तत्काल हटवा लें। यदि राशनकार्ड में दर्ज सदस्य मुखिया है एवं उसकी मौत हो चुकी है तो उसकी जगह राशन कार्ड में दर्ज अन्य सदस्य को मुखिया बनाएं। उक्त प्रक्रिया ई-मित्र के माध्यम से आवश्यक रूप से जल्द से जल्द करवाना अनिवार्य है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)