धोनी की कप्तानी में CSK का कमाल:हाई स्कोरिंग मैच में SRH को 13 रन से हराया, मुकेश चौधरी ने लिए 4 विकेट

Kailash
0


IPL 2022 के 46वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रन से हरा दिया है। SRH के सामने 203 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 189/6 का स्कोर ही बना सकी और मुकाबला हार गई। निकोलस पूरन नाबाद (64) टॉप स्कोरर रहे। CSK की ओर से मुकेश चौधरी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।


आधे सीजन की नाकामी के बाद एक बार फिर से CSK धोनी की कप्तानी में मैदान पर वापस लौटी और शानदार जीत दर्ज की। चेन्नई की 9 मैचों में ये तीसरी जीत है। टीम को 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, SRH की 9 मैचों में ये चौथी हार है। टीम लगातार 5 मैच जीते चुकी हैं।


इससे पहले टॉस हारकर बैटिंग करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 202 रन का स्कोर बनाया। ऋतुराज गायकवाड़ ने धमाकेदार पारी खेलते हुए 99 रन बनाए, वहीं कॉनवे ने नाबाद 85 रन बनाए। SRH की ओर से टी नटराजन ने 2 विकेट अपने नाम किए।


आखिरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 38 रन चाहिए थे। निकोलस पूरन ने भी हार नहीं मानी और 24 रन बना डाले। वह अपनी टीम को जीत तो नहीं दिला सके, लेकिन 33 गेंदों पर 64 रन की धमाकेदार नाबाद पारी खेली।


युवा तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए। उन्होंने अभिषेक शर्मा (39), राहुल त्रिपाठी (0), शशांक सिंह (15) और वॉशिंगटन सुंदर (2) को आउट किया।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)