PM Kisan खुशखबरी! बस दो हफ्तों में आपके खाते में आएंगे 4000 रुपये

Kailash
0

 


पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojna) के तहत देश के करोड़ों किसानों को 15 दिन बाद बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. दिसंबर के दूसरे सप्ताह में किसानों को इस योजना के तहत 10वीं किस्त (PM Kisan Samman 10th Installmet) मिल सकती है. सरकार इसके लिए पूरी तरह तैयार है. 


15 दिसंबर के बाद किसी भी दिन आ सकते है पैसे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार 15 दिसंबर 2021 के बाद किसी भी दिन करोड़ों किसानों को 10वीं किस्त जारी कर सकती है. हालांकि, कुछ ऐसे भी किसान हैं जिनके खाते में 4 हजार रुपये भेजे जाएंगे. जी हां, दरअसल ऐसे किसान जिनकी 9वीं किस्त नहीं आई है उन्हें दो किस्तें एक साथ दी जाएंगी. ऐसे में उन्हें 2000 की बजाय 4000 रुपये मिलेंगे. ध्यान रहे कि यह सुविधा केवल उन किसानों को ही मिलेगी, जिन्होंने 30 सितंबर से अपना पहले रजिस्ट्रेशन करावाया 


इस योजना में रजिस्टर्ड किसान अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं कि उन्हें आने वाली किस्त मिलेगी या नहीं. इसके साथ ही पुरानी किस्तों का भी स्टेटस देखा जा सकता है. ऐसे में अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी हैं तो हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए बेनिफिशयरी लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं.


लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम 

1.सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं.

2.यहां होमपेज पर आपको Farmers Corner का ऑप्शन मिलेगा.

3.Farmers Corner सेक्शन में Beneficiaries List के ऑप्शन पर क्लिक करें.

4.फिर ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव सेलेक्ट करें.  

5.इसके बाद Get Report पर क्लिक करें. 

6.यहां लाभार्थियों की पूरी लिस्ट आपके सामने आ जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.



पति-पत्नी दोन

दरअसल, पीएम किसान सम्मान निधि योजना किसान परिवारों के लिए है न कि कोई व्यक्तिगत योजना. परिवार का आशय पति-पत्नी और नाबालिग बच्चों से है. स्कीम के मुताबिक, योजना की राशि किसान परिवार के किसी एक सदस्य के खाते में डायरेक्ट रजिस्टर्ड बैंक खाते में आती है. अगर पति-पत्नी साथ रहते हैं और दोनों के नाम पर अलग-अलग कृषि भूमि है, तब भी इनमें से केवल एक ही के नाम पर योजना का फायदा मिलेगा. 

क्या है पीएम किसान सम्मान निधि?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 2019 के आम चुनावों से ठीक पहले 24 फरवरी 2019 को हुई थी. किसानों को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने इस योजना को लागू किया था. हालांकि मोदी सरकार इससे पहले भी किसानों के लिए कृषि फसल बीमा योजना, सॉइल हेल्थ कार्ड जैसी योजनाएं ला चुकी है. अब पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देशभर के किसानों को सालभर में 6 हजार रुपये दिए जाते है. ये राशि 3 किस्तों में किसानों के खाते में भेजी जाती है.

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)