चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना:जन-आधार कार्ड के लिए एक ही दिन में 20 हजार आवेदन आने से साइट क्रैश; 3 घंटे तक काम बंद रहा, 470 से अधिक सेवाएं ठप

Kailash
0

 


सरकार की 1 अप्रैल से शुरू हुई चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़ने के लिए पहले ही दिन 20 हजार लाेगाें ने जन-आधार कार्ड बनवाने के लिए ई-मित्राें पर आवेदन किया। एक साथ इतने आवेदन आने से ई-मित्र की साइट क्रैश कर गई और दोपहर 12 बजे 3 बजे तक काम बंद रहा। इस दौरान 470 से अधिक सेवाएं बाधित रहीं। गौरतलब है कि चिरंजीवी बीमा योजना में जुड़ने के लिए जन-आधार आवश्यक है। इस स्वास्थ्य बीमा कवर में विभिन्न बीमारियाें के इलाज के 1576 पैकेज और प्रोसीजर शामिल किए गए हैं।

पुराने आवेदनों के करीब 1.50 लाख जन-आधार कार्ड अभी भी पेंडिंग हैं
याेजना में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है। इसी के चलते लाेगाें ने जन-आधार कार्ड के लिए आवेदन करना शुरू कर दिया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा से जो परिवार जुड़े हुए हैं, उनको स्वत: ही इस योजना से जाेड़ दिया गया है। इसके बाद बाकी परिवारों के लिए भी 850 रुपए वार्षिक बीमा प्रीमियम पर वार्षिक 5 लाख रुपए तक की नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में उपलब्ध करवाई गई है। जिले में कुल 19,22,445 राशन कार्डधारी हैं।

जयपुर शहर में 143,544 और ग्रामीण में 651,607 राशन कार्ड बने हुए हैं। जन-आधार कार्ड बनाने के लिए 698,258 आवेदन प्राप्त हुए थे। अब तक 562,395 जनआधार कार्ड बनाकर वितरित किए जा चुके हैं। अब भी 1.35 लाख परिवारों के जन-आधार के आवेदन पेंडिंग चल रहे हैं।


ये भी पढ़ें :- 

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 5 लाख रुपए तक का मिलेगा लाभ


जन-आधार की रसीद से भी योजना से जुड़ सकते हैं
जिला प्रशासन का कहना है कि जिन लाेगाें के जन-आधार कार्ड पेंडिंग चल रहे हैं, उनको यह सुविधा दी गई है कि वे जन-आधार आवेदन की रसीद से चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में जुड़ने के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में जल्दबाजी का कोई मतलब नहीं है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)