Jan aadhar card क्या है , jan aadhar card ऑनलाइन कैसे बनाये, Online apply कैसे करे

Kailash
0




 राजस्थान सरकार ने भामाशाह योजना को बंद करके Jan Aadhar rajasthan को शुरू कर दिया है इसके बाद अब भामाशाह कार्ड के (ABCDEFG) वाले नंबर कम नहीं करेंगे आपको बता दे की अब भामाशाह की जगह जन आधार कार्ड लेगा जो 10 अंको का होगा इस कार्ड के साथ कई सुविधा राजस्थान के लोगो को मिलने वाली है जन आधार कार्ड आने के बाद राशन कार्ड जैसे docoment की वरीयता भी ख़त्म हो जायगी


जिसके बाद बहुत से लाभ जन आधार से ही मिलेंगे जन आधार भामाशाह की तरह होगा लेकिन भामाशाह की कई योजनाओ के साथ जन का रूप रंग भी अलग होगा तो चलिए यहा जानते है की राजस्थान सरकार द्वारा शुरू जन आधार कार्ड कैसे बनाए क्या क्या docoment की आश्यकता होगी


राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Govt) ने बुधवार को महिला सशक्तिकरण और सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थी को देने के उद्देश्य से 15 अगस्त 2014 से चल रही भामाशाह योजना (Bhamashah Yojana) को बंद करने का फैसला किया है. पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार की इस भामाशाह योजना में महिला को परिवार का मुखिया बनाकर बैंक खाते उनके नाम पर खोले गए थे


लेकिन मुख्यमंत्री कार्यालय में हुई कैबिनेट की बैठक में इसे बंद करने का अहम निर्णय लिया गया है. भामाशाह कार्ड प्रदेश में 31 मार्च तक लागू रहेगा. सरकार भामाशाह कार्ड योजना के स्थान पर Jan Aadhar rajasthan योजना (Jan Aadhaar Card Scheme) शुरू करने जा रही है. इसके नए नंबर सृजित किए जाएंगे. नई योजना इसी महीने सरकार की पहली वर्षगांठ के मौके पर लॉन्च की जा सकती है. उधर, भामाशाह कार्ड 31 मार्च तक एक्टिव रहेगा और तब तक कार्डधारी निशुल्क इलाज जैसी सरकारी योजनाओं के लाभ उठा सकेंगे.


जन आधार योजना के लिय जरुरी docoment

राजस्थान जन आधार कार्ड बनाने के लिय वही सारे docoment की आवश्यकता होगी जो भामाशाह कार्ड बनाने के लिय होती है आधार कार्ड , बैंक पास बुक , फोटो , आदि


एसे बनेगे जन आधार कार्ड Rajasthan jan aadhar card

जन आधार कार्ड को लेकर बहुत से सवाल है की आखिर जन आधार कार्ड कैसे बनेगे क्या भामाशाह की तरह फिर से भाग दोड़ करनी पड़ेगी अन्य लेकिन आपको बता दे की अब जन आधारर कार्ड सिर्फ उन्ही को बनाने होगे जिनके भामाशाह नहीं बने होंगे जन आधार कार्ड जिन लूगो के पहले से भामाशाह बने उन्हें जन आधार कार्ड बनवाने की आवश्यकता नहीं है


जन आधार की ये होगी प्रोसेस एसे बनाए जनाए जायंगे Jan Aadhar rajasthan

राजस्थान सरकार द्वारा जन आधार जिन परिवारों के भामाशाह कार्ड बने हुए है उन के भामाशाह में add मोबाइल नंबर पर call या sms द्वारा Jan Aadhar rajasthan के कोड भेज दिय जायंगे और उन परिवारों के जन आधार कार्ड भामाशाह की डिटेल से प्रिंट करके उन्हें वितरण किए जायंगे यानी जनता को परेशांन नहीं किया जायगा बल्कि जिन परिवारों के भामाशाह बने हुए है उन्हें बिना कुछ किए जन आधार प्राप्त हो जायंगे जिनके भामाशाह नहीं बने है उन्हें जन आधार बनवाना होगा

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)