Skip to main content

NZ vs NED: हैदराबाद में Mitchell Santner ने रचा इतिहास, World Cup में यह कारनामा करने वाले बने पहले कीवी बॉलर

 


हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में मिचेल सैंटनर का जादू सिर चढ़कर बोला। सैंटनर की घूमती गेंदों पर नीदरलैंड्स के बल्लेबाज जमकर थिरकते हुए दिखाई दिए। कीवी गेंदबाज ने अपनी फिरकी का जादू बिखेरते हुए पांच विकेट झटके और न्यूजीलैंड की टीम को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की दूसरी जीत का स्वाद चखाया। सैंटनर ने इसके साथ ही विश्व कप में इतिहास भी रच डाला है।


स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Mitchell Santner NZ vs NED: हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में मिचेल सैंटनर का जादू सिर चढ़कर बोला। सैंटनर की घूमती गेंदों पर नीदरलैंड्स के बल्लेबाज जमकर थिरकते हुए दिखाई दिए। कीवी गेंदबाज ने अपनी फिरकी का जादू बिखेरते हुए पांच विकेट झटके और न्यूजीलैंड की टीम को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की दूसरी जीत का स्वाद चखाया। सैंटनर ने इसके साथ ही विश्व कप में इतिहास भी रच डाला है।


सैंटनर ने रचा इतिहास

दरअसल, मिचेल सैंटनर न्यूजीलैंड की ओर से वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में एक मैच में पांच विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। सैंटनर से पहले कोई भी कीवी गेंदबाज यह कारनामा नहीं कर सका था। सैंटनर ने अपने 10 ओवर में 59 रन खर्च करते हुए पांच विकेट झटके। सैंटनर की घूमती गेंदों के आगे विपक्षी टीम का कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सके।


बल्ले से भी मचाया धमाल

गेंद से पांच विकेट झटकने वाले मिचेल सैंटनर ने बल्ले से भी खूब धमाल मचाया। सैंटनर ने आखिरी के ओवर्स में ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 17 गेंदों पर 36 रन कूटे। 211 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए सैंटनर ने तीन चौके और दो गगनचुंबी छक्के जमाए, जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड की टीम बड़े टोटल तक पहुंचने में सफल रही।


न्यूजीलैंड की लगातार दूसरी जीत

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 322 रन लगाए। पिछले मैच में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे विल यंग इस मुकाबले में बेहतरीन फॉर्म में दिखाई दिए और उन्होंने 70 रन की दमदार पारी खेली। वहीं, रचिन रविंद्र ने 51 रन का योगदान दिया। कप्तान टॉम लाथम ने तेज तर्रार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंदों पर 53 रन बनाए। डेरियल मिचेल ने भी 48 रन बनाए।


कीवी टीम से मिले 323 रन के लक्ष्य के जवाब में नीदरलैंड्स की पूरी टीम महज 223 रन बनाकर सिमट गई। सैंटनर की झोली में पांच विकेट आए, तो मैट हेनरी ने भी तीन विकेट अपने नाम किए। इससे पहले न्यूजीलैंड ने टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया था।

Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान कर्ज माफी लिस्ट 2023: ऑनलाइन (Kisan Karj Mafi List) जिलेवार सूची

  किसानों को कई बार फसल के लिए ऋण लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। जिसके कारण उनको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को दूर करने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जाता है। राजस्थान सरकार द्वारा भी किसानों का ऋण माफ करने के लिए एक योजना का संचालन किया जाता है। जिसका नाम राजस्थान कर्ज माफी योजना है। इस योजना के माध्यम छोटे एवं सीमांत किसानों का ₹200000 तक का ऋण माफ कर दिया जाता है। वह सभी किसान जिन्होंने अपना ऋण माफ करने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था उनका नाम आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट कर दिया गया है। इस लेख के माध्यम से आपको Rajasthan karj mafi Yojana list में अपना नाम देखने की प्रक्रिया से अवगत कराया जाएगा। इसके अलावा आपको राजस्थान कर्ज माफी जिलेवार सूची से संबंधित अन्य जानकारी भी प्रदान की जाएगी। Rajasthan govt. Karj Mafi Yojana List 2023 राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी कर्ज माफ़ी लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते है तो वह घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आसानी से देख सकते है इसके लिए किसानो को कही जाने की आवश्यकता नह

खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान 2023 में नाम देखें khadya suraksha list rajasthan

  राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्र लोगों को राशन कार्ड जारी किये जाते है। इन सभी की लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाता है ताकि कोई भी व्यक्ति लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम देख सकें। लेकिन अधिकांश लोगों को ऑनलाइन खाद्य सुरक्षा की लिस्ट में नाम चेक करने की प्रक्रिया नहीं मालूम। इसलिए यहाँ हम राजस्थान की खाद्य सुरक्षा में अपना नाम देखने की पूरी जानकरी बता रहे है। खाद्य विभाग राशन कार्ड का वेरिफिकेशन करके अपात्र लोगों का नाम हटा देता है और पात्र लोगों का नाम लिस्ट में शामिल करता है। अगर आप ये जानना चाहते है कि किन लोगों का नाम लिस्ट से हटाया गया है और किनका नाम लिस्ट में जोड़ा गया है, तब आपको खाद्य सुरक्षा की लिस्ट चेक करना चाहिए। तो चलिए अब आपको बताते है कि राजस्थान की खाद्य सुरक्षा लिस्ट में नाम कैसे चेक करते है ? खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान 2023 में नाम कैसे देखें ? स्टेप-1 खाद्य सुरक्षा की वेबसाइट में जाइये खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान में नाम देखने के लिए खाद्य सुरक्षा की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में  nfsa.gov.in  टाइप करके सर्च करें या यहा

CSK vs GT Final Highlights: रविंद्र जडेजा ने आखिरी गेंद पर जड़ा विनिंग चौका, गुजरात के जबड़े से छीनी जीत

  चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2023 का खिताब जीत लिया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए रोमांचक फाइनल में सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराया। CSK को आखिरी दो गेंदों पर 10 रन की जरूरत थी। रवींद्र जडेजा ने पांचवीं गेंद पर छक्का और आखिरी गेंद पर चौका जमाकर CSK को पांचवीं बार IPL चैंपियन बना दिया। इसी के साथ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सबसे ज्यादा IPL खिताब जीतने के मामले में रोहित की बराबरी कर ली। रोहित ने अपनी कप्तानी में मुंबई को पांच बार विजेता बनाया है। अब धोनी भी चेन्नई को पांच बार चैंपियन बना चुके हैं। चेन्नई ने इससे पहले 2010, 2011, 2018 और 2021 में खिताब जीता था। 15 ओवर में बनाए 171 रन रिजर्व डे के दिन खेले गए फाइनल मुकाबले में धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गुजरात ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 214 रन बनाए। साई सुदर्शन ने 47 गेंदों पर 96 रन बनाए। बारिश के कारण चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन का टारगेट में मिला। टीम ने इसे 5 विकेट खोकर 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। नूर अहमद ने झटके 2 विकेट गुजरात से नूर अहमद ने 2 विके