Type Here to Get Search Results !

RR vs CSK: रजवाड़ों ने चेन्नई एक्सप्रेस की रोकी रफ्तार, 32 रन से थमाई धोनी की टीम को हार



जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी रॉयल्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 202 रन बनाए। जवाब में सुपर किंग्स 6 विकेट खोकर 170 रन ही बना सकी। राजस्थान के स्पिनर्स ने 5 विकेट झटके, जबकि पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने विस्फोटक 77 रन की पारी खेली। इस पारी के लिए यशस्वी को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।


राजस्थान ने लगाया जीत का चौका

रॉयल्स की CSK पर सीजन में दूसरी जीत है। इससे पहले राजस्थान ने उन्हें चेपॉक स्टेडियम में 3 रन से हराया था। CSK राजस्थान को IPL में पिछले 4 मैचों से हरा नहीं सकी है। 203 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई ने बेहद धीमी शुरुआत की। पावरप्ले के 6 ओवरों में टीम 42 रन ही बना सकी

राजस्थान के स्पिनर्स एडम जम्पा और रविचंद्रन अश्विन ने शुरुआती विकेट लेकर चेन्नई का स्कोर 4 विकेट पर 73 रन कर दिया। जम्पा ने 3 और अश्विन ने मैच में 2 विकेट लिए।


ओपनर्स की धीमी शुरुआत से हारी चेन्नई सुपर किंग्स

पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने करियर बेस्ट 77 रन बनाए। ध्रुव जुरेल और देवदत्त पड्डीकल ने आखिरी ओवरों में 20 गेंद पर 48 रन की पार्टनरशिप की। चेन्नई से तुषार देशपांडे ने 2 विकेट लिए। महीश तीक्षणा और रवींद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला। एक बैटर रनआउट हुआ।


203 रन के टारगेट में चेन्नई ने बेहद धीमी शुरुआत की और 11 ओवर में 73 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए। यहां से मोईन अली और शिवम दुबे ने पार्टनरशिप कर टीम को जीत की उम्मीद दी। दुबे ने 29 बॉल फिफ्टी लगाई, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। वह 33 गेंद में 52 रन बनाकर आउट हुए।


टीम के बाकी बैटर्स में ऋतुराज गायकवाड ने 47, डेवोन कॉन्वे ने 8, अजिंक्य रहाणे ने 8, अंबाती रायडु ने 0, मोईन अली ने 23 और रवींद्र जडेजा ने 21 रन बनाए। राजस्थान से एडम जम्पा ने 3 और रविचंद्रन अश्विन ने 2 विकेट लिए। लेफ्ट आर्म पेसर कुलदिप यादव को एक विकेट मिला।

पावरप्ले में ओपनर्स ने दिलाई तेज शुरुआत

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान को यशस्वी जायसवाल ने तेज शुरुआत दिलाई। उन्होंने पहले ही ओवर में 3 चौके लगाए। 6 ओवर में टीम ने बगैर नुकसान के 64 रन बनाए, यशस्वी ने 21 गेंद पर 40 रन बनाए। जोस बटलर ने भी उनका बखूबी साथ निभाया।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.