Type Here to Get Search Results !

DC vs MI: आखिरी गेंद पर फिसला दिल्ली के हाथ से मैच, मुंबई ने खोला जीत का खाता, रोहित ने मचाई बल्ले से तबाही

  

DC vs MI: आखिरी गेंद पर फिसला दिल्ली के हाथ से मैच, मुंबई ने खोला जीत का खाता, रोहित ने मचाई बल्ले से तबाही

रोमांच से भरपूर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को मैच की आखिरी गेंद पर 6 विकेट से हराया। दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में रोहित शर्मा ने बल्ले से जमकर हल्ला मचाया। कप्तान की बेहतरीन पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 में अपनी पहली जीत का स्वाद चखा। वहीं, दिल्ली को अपने घर में इस सीजन की लगातार चौथी हार का मुंह देखना पड़ा है।

रोहित-ईशान ने दी तूफानी शुरुआत

दिल्ली से मिले 173 रनों के लक्ष्य के जवाब में मुंबई इंडियंस को कप्तान रोहित और ईशान किशन ने धमाकेदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए महज 7.3 ओवर में 71 रन जोड़े। ईशान 26 गेंदों में 31 रन बनाकर रनआउट हुए। इसके बाद तिलक वर्मा के साथ मिलकर कप्तान रोहित ने दूसरे विकेट के लिए 68 रन जोड़े। तिलक 29 गेंदों में 41 रन बनाकर आउट हुए। सूर्यकुमार यादव का बल्ला एकबार फिर खामोश रहा और वह पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।

आखिरी ओवरों में पलटा मैच

तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव को पवेलियन भेजने के बाद मुस्ताफिजुर रहमान ने कप्तान रोहित शर्मा को भी चार बाद ही चलता कर दिया। रोहित 45 गेंदों में 65 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे। रोहित के आउट होते ही मैच का रुख पूरी तरह से पलट गया। हालांकि, 19वें ओवर में पहले कैमरून ग्रीन और फिर टिम डेविड ने सिक्स लगाते हुए मुंबई को जीत के करीब पहुंचा दिया।

लास्ट ओवर का रोमांच

आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए 5 रनों की जरूरत थी, लेकिन एनरिक नॉर्किया ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पहली पांच गेंदों में सिर्फ 3 रन खर्च किए। मैच की लास्ट बॉल पर मुंबई को 2 रनों की दरकार थी, लेकिन टिम डेविड और ग्रीन ने विकेटों के बीच बेहद तेज दौड़ लगाते हुए मुंबई को इस सीजन की पहली जीत का स्वाद चखा दिया। डेविड 13 और ग्रीन 8 गेंदों पर 17 रन बनाकर नाबाद रहे।


फिर फ्लॉप हुए पृथ्वी शॉ

इससे पहले, टॉस गंवाने के बाद बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पृथ्वी शॉ 15 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद मनीष पांडे ने कुछ दमदार शॉट्स लगाए, लेकिन पीयूष चावला ने उनकी 26 रनों की पारी का जल्द ही अंत कर दिया। आईपीएल में अपना डेब्यू कर रहे यश धुल कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और मात्र 2 रन बनाकर आउट हुए। रोवमेन पॉवेल और ललित यादव भी सस्ते में पवेलियन लौटे।

अक्षर ने खेली तूफानी पारी

हालांकि, अक्षर पटेल ने इसके बाद बल्ले से जमकर तबाही मचाई और 25 गेंदों में 54 रन ठोके। अक्षर ने वॉर्नर के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी निभाई। अक्षर की पारी का अंत जेसन बेहरेनडोर्फ ने किया।


19वें ओवर में दिल्ली ने गंवाए चार विकेट

अक्षर के आउट होने के बाद दिल्ली का बैटिंग ऑर्डर बुरी तरह से लड़खड़ा गया और इसी ओवर में दिल्ली ने डेविड वॉर्नर, कुलदीप यादव, अभिषेक पोरेल का भी विकेट गंवा दिया। आईपीएल 2023 में अपना पहला मैच खेल रहे मुंबई के तेज गेंदबाज रिले मेरिडेथ ने नॉर्किया को पारी के आखिरी ओवर में क्लीन बोल्ड करते हुए दिल्ली की पूरी टीम को 172 रनों पर समेट दिया।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.