Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2023

RR vs CSK: रजवाड़ों ने चेन्नई एक्सप्रेस की रोकी रफ्तार, 32 रन से थमाई धोनी की टीम को हार

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी रॉयल्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 202 रन बनाए। जवाब में सुपर किंग्स 6 विकेट खोकर 170 रन ही बना सकी। राजस्थान के स्पिनर्स ने 5 विकेट झटके, जबकि पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने विस्फोटक 77 रन की पारी खेली। इस पारी के लिए यशस्वी को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। राजस्थान ने लगाया जीत का चौका रॉयल्स की CSK पर सीजन में दूसरी जीत है। इससे पहले राजस्थान ने उन्हें चेपॉक स्टेडियम में 3 रन से हराया था। CSK राजस्थान को IPL में पिछले 4 मैचों से हरा नहीं सकी है। 203 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई ने बेहद धीमी शुरुआत की। पावरप्ले के 6 ओवरों में टीम 42 रन ही बना सकी राजस्थान के स्पिनर्स एडम जम्पा और रविचंद्रन अश्विन ने शुरुआती विकेट लेकर चेन्नई का स्कोर 4 विकेट पर 73 रन कर दिया। जम्पा ने 3 और अश्विन ने मैच में 2 विकेट लिए। ओपनर्स की धीमी शुरुआत से हारी चेन्नई सुपर किंग्स पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने करियर बेस्ट 77 रन बनाए। ध्रुव जुरेल और देवदत्त पड्डीकल ने आखिरी ओवरों में 20 गेंद पर 48 रन की पार्टनरशिप की। चेन्नई स

RCB vs KKR: फ्लॉप खिलाड़ी ने पलटी KKR के लिए बाजी, कहां फिसला RCB के हाथ से मैच, जानें क्या रहा टर्निंग पॉइंट

  चिन्नास्वामी के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स का बोलबाला रहा। एकतरफा मुकाबले में केकआर ने घरेलू टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 21 रनों से हराया। कोलकाता से मिले 201 रनों के लक्ष्य के जवाब में आरसीबी की टीम 8 विकेट खोकर 179 रन ही बना सकी। अपने होम ग्राउंड पर बैंगलोर के बल्लेबाजों ने केकेआर के स्पिनर्स के आगे आसानी से घुटने टेक दिए। केकेआर के स्पिनर्स ने किया कमाल कोलकाता नाइट राइडर्स की स्पिन जोड़ी सुयश शर्मा और वरुण चक्रवर्ती ने मिलकर आरसीबी के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। सुयश ने इनफॉर्म फाफ डुप्लेसी को चलता किया, तो वरुण ने ग्लेन मैक्सवेल को महज 5 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा। हालांकि, फाफ और मैक्सवेल का विकेट गंवाने के बावजूद आरसीबी की टीम एक समय मैच में मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी, लेकिन केकेआर के हाथ लगे एक विकेट ने पूरा गेम पलट दिया। आइए आपको बताते हैं क्या रहा इस मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट है। कोहली के विकेट ने पलटी बाजी दरअसल, फाफ डुप्लेसी और मैक्सवेल के सस्ते में आउट होने के बावजूद विराट कोहली ने आरसीबी की पारी को संभाल लिया था। कोहली 34 गेंदों पर

अतीक और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में हत्या:मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाते वक्त सिर में गोली मारी; तीनों हमलावरों ने सरेंडर किया

  माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात प्रयागराज में हत्या कर दी गई। पुलिस दोनों को मेडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल ले जा रही थी। पत्रकार साथ-साथ चलते हुए अतीक और अशरफ से सवाल कर रहे थे। इसी बीच तीन हमलावर पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए आए और अतीक के सिर में गोली मार दी। इसके बाद अशरफ पर फायरिंग की। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया कि तीनों हमलावर मीडियाकर्मी बनकर आए थे। हमले के तुरंत बाद ही तीनों ने सरेंडर कर दिया। पुलिस कस्टडी में तीनों से पूछताछ की जा रही है। उनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। इस हमले में कॉन्स्टेबल मानसिंह को भी गोली लगी है, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। अतीक के मरने की खबर सुनते ही प्रयागराज जेल में बंद अतीक का दूसरे नंबर का बेटा अली बेहोश हो गया। अतीक के दो नाबालिग बेटे ऐजम और आबान राजरूपपुर बाल सुधार गृह में बंद हैं। उनका टीवी केबल कनेक्शन काट दिया गया है। तीन सदस्यीय कमेटी हत्या की जांच करेगी हमले के तुरंत बाद यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार CM योगी से मिलने पहुंचे। योगी ने सभी बड़े अधिकारियों

DC vs MI: आखिरी गेंद पर फिसला दिल्ली के हाथ से मैच, मुंबई ने खोला जीत का खाता, रोहित ने मचाई बल्ले से तबाही

   रोमांच से भरपूर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को मैच की आखिरी गेंद पर 6 विकेट से हराया। दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में रोहित शर्मा ने बल्ले से जमकर हल्ला मचाया। कप्तान की बेहतरीन पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 में अपनी पहली जीत का स्वाद चखा। वहीं, दिल्ली को अपने घर में इस सीजन की लगातार चौथी हार का मुंह देखना पड़ा है। रोहित-ईशान ने दी तूफानी शुरुआत दिल्ली से मिले 173 रनों के लक्ष्य के जवाब में मुंबई इंडियंस को कप्तान रोहित और ईशान किशन ने धमाकेदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए महज 7.3 ओवर में 71 रन जोड़े। ईशान 26 गेंदों में 31 रन बनाकर रनआउट हुए। इसके बाद तिलक वर्मा के साथ मिलकर कप्तान रोहित ने दूसरे विकेट के लिए 68 रन जोड़े। तिलक 29 गेंदों में 41 रन बनाकर आउट हुए। सूर्यकुमार यादव का बल्ला एकबार फिर खामोश रहा और वह पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। आखिरी ओवरों में पलटा मैच तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव को पवेलियन भेजने के बाद मुस्ताफिजुर रहमान ने कप्तान रोहित शर्मा को भी चार बाद ही चलता कर दिया। रोहित 45 गेंदों में 6

CSK vs GT IPL 2023 पहले मुकाबले में टाइटंस ने 5 विकेट से हराया, गिल ने बनाए 63 रन

  डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन में जीत से शुरुआत की है। टीम ने 4 बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से हराया। यह गुजरात की चेन्नई पर लगातार तीसरी जीत है। टीम को आखिरी ओवर में 8 रनों की जरूरत थी। जिसे डिफेंडिंग चैंपियन ने 4 बॉल रहते हासिल कर लिया। राहुल तेवतिया ने विजयी चौका जमाया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार रात गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 178 रन बनाए। 179 रनों का टारगेट गुजरात टाइटंस ने 19.2 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया। राशिद खान प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने चार ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए। गायकवाड की पारी पर गिल ने फेरा पानी, डेब्यूटेंट हेंगरगेकर ने भी छोड़ी छाप पहले बैटिंग करने उतरी चेन्नई के ओपनर ऋतुराज गायकवाड ने सबसे ज्यादा 92 रन बनाए। मोइन अली ने 23 रन बनाए। मिडिल ऑर्डर पर शिवम दुबे ने 19 और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 14 रन बनाए। GT के लिए मोहम्मद शमी