UP WARRIORZ VS ROYAL CHALLENGERS BANGALORE यूपी को 5 विकेट से हराया, कनिका की कमाल पारी; पेरी ने लिए तीन विकेट

Kailash
0


 स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में पहली जीत हासिल की है। टीम ने यूपी वारियर्ज को 5 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही बेंगलुरु ने लीग के प्ले ऑफ में प्रवेश की उम्मीदें कायम रखी हैं।


मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में बुधवार रात बेंगलुरु ने टॉस जीता और फील्डिंग करने का फैसला लिया। यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हेरिस-दीप्ति की अर्धशतकीय साझेदारी के दम पर 135 रन बनाए। 136 रनों का टारगेट बेंगलुरु ने 18 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया।


कनिका आहूजा ने सबसे ज्यादा 46 रन की पारी खेली। हीथर नाइट ने 24 रन का योगदान दिया। दीप्ति शर्मा को दो सफलताएं मिलीं। ग्रेस हेरिस, सोफी एक्लेस्टन और देविका वैद्य को एक-एक विकेट मिला।


कनिका-रिचा की अर्धशतकीय साझेदारी

कनिका आहूजा (46 रन) और रिचा घोष (31 रन) ने 5वें विकेट के लिए 46 गेंद पर 60 रनों की उपयोगी साझेदारी की। इस साझेदारी ने टीम को जीत के करीब पहुंचाया। इससे पहले, बेंगलुरु ने 60 पर चार विकेट गंवा दिए थे।


बेंगलुरु की टॉप-3 बल्लेबाज जल्दी लौटीं

बेंगलुरु का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा। ओपनर सोफी डिवाइन (14 रन) के बाद कप्तान स्मृति मंघाना शून्य पर आउट हो गईं। फिर एलिसा पेरी 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)