भारत-न्यूजीलैंड तीसरा टी-20 आज:जीते तो कीवी टीम से लगातार चौथी सीरीज जीतेंगे

Kailash
0



भारत-न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार को शाम 7 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम है। अभी सीरीज एक-एक की बराबरी पर है। जो टीम जीतेगी, उसका सीरीज पर कब्जा होगा।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों का पहला मुकाबला
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमें पहली बार खेल रही हैं। भारत ने यहां 6 मुकाबले खेले हैं। इनमें से 4 जीते, जबकि 2 मैच हारे। उधर, भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 24 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें 11 मैच टीम इंडिया ने तो 10 न्यूजीलैंड ने जीते हैं। 3 मैच टाई रहे हैं।

वेदर कंडीशन एंड पिच रिपोर्ट...
बुधवार को अहमदाबाद में बारिश के आसार नहीं हैं। तापमान 13 से 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। अहमदाबाद में हाई स्कोरिंग पिच पर बड़े टारगेट की उम्मीद है। यहां पिछले 5 में से 3 मुकाबलों की दोनों पारियों में 160+ रन बने हैं।

अब चलते चलते नजर डालते हैं, उन रिकॉर्ड पर जो आज बन सकते हैं


2012 के बाद भारत में पहली सीरीज जीतेगा न्यूजीलैंड यदि न्यूजीलैंड इस मुकाबले को जीत लेता है। तो कीवी टीम 2012 के बाद भारत में पहली सीरीज जीतेगी। टीम ने 2012 के बाद से भारतीय सरजमीं पर किसी भी फॉर्मेट की सीरीज नहीं जीती है।

कीवियों से चौथी सीरीज जीतेगा भारत यदि भारतीय टीम यहां मुकाबला अपने नाम कर लेती हैं तो वह न्यूजीलैंड से लगातार चौथी सीरीज जीत लेगी।
लगातार 8वीं सीरीज जीत सकती है इंडिया भारतीय टीम यह मुकाबला जीतते ही लगातार 8वीं टी-20 सीरीज जीत लेगी। वह पिछली 11 सीरीज से अजेय है। एक सीरीज ड्रॉ रही थी।
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)