Skip to main content

Happy New Year Wishes 2023 In Hindi Latest

 


इस बार नए साल की शुरुआत 1 जनवरी 2023 को रविवार से हो रही है। ऐसे में आप अपने दोस्तों सगे संबंधियों एवं रिश्तेदारों को शानदार मैसेज एवं शायरी एडवांस में भेजकर बधाई दे सकते हैं। हैप्पी न्यू ईयर विशेज 2023 आप यहां से कॉपी करके भेज सकते हैं। Happy New Year Wishes 2023 नीचे दी गई है। अब कुछ ही घंटों बाद नया साल शुरू हो जाएगा। लोग नए साल का जश्न मनाने में जुट गए हैं। यहां हम आपको कुछ न्यू ईयर मैसेज 2023 बता रहे हैं इन्हें आप अपने दोस्तों और करीबियों को शुभकामनाएं देने के लिए यूज कर सकते हैं। कुछ महत्वपूर्ण और खास हैप्पी न्यू ईयर विशेस 2023 नीचे दिए गए हैं।


Happy New Year Wishes 2023 In Hindi Latest

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,

सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,

मुबारक हो आपको नया साल,

हमने एडवांस में यह पैगाम भेजा है

Happy New Year 2023


नया साल आए बनकर उजाला

खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,

आप पर मेहरबान रहे ऊपरवाला

यही दुआ करता है हर चाहनेवाला

Happy New Year 2023


Happy New Year 2023

कड़े फैसले करने होंगे,

कई शिखर भी चढ़ने होंगे।

डग मग पांव करेंगे लेकिन,

बस आगे ही बढ़ने होंगे।

Happy New Year 2023


खुदा करे के नया साल आपको रास आ जाये,

जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाये,

आप इस साल कुंवारे न रहे,

आपका रिश्ता लेकर आपकी होने वाली सास आ जाये!

Happy New Year 2023


मुबारक हो तुम्हें नववर्ष का महीना

चमको तुम जैसे फागुन का महीना

पतझड़ न आये तेरी जिन्दगी में

यही है दोस्त अपनी तम्मना.

Happy New Year 2023


ये साल तेरे वास्ते खुशियों का नगर हो

क्या खूब हो हर रोज तेरी ईद अगर हो

हर रात मुसर्रत की नए गीत सुनाए

लम्हात के परों पे भी शबनम का असर हो.

Happy New Year 2023


कोई मुझसे पहले न बोल दे

इसलिए सोचा क्यों न आज ही

आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूं।

नव वर्ष की शुभकामनाएं!


नया सवेरा आया नई किरण के साथ

नया दिन आया प्यारी मुस्कान के साथ

आपको नया साल 2023 मुबारक हो

मेरी ढेरों शुभकामनाओं के साथ।

Happy New Year 2023


नया सवेरा एक नई किरण के साथ

नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ

आपको नया साल 2023 मुबारक हो

मेरी ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ

Happy New Year 2023


Happy New Year Wishes 2023 Hindi

मिले आपको शुभ संदेश,

धरकर खुशियों का वेश

पुराने साल को अलविदा है भाई

आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई

Happy New Year 2023


इस नए साल में आपकी हर मुराद

पूरी हो और भगवान आपका दामन

ढेर सारी खुशियों से भर दे

इन दुआओं के साथ आपको

Happy New Year 2023


दोस्त को दोस्ती से पहले,

प्यार को मोहब्बत से पहले,

खुशी को गम से पहले,

और आप को सबसे पहले

बधाई हो नया साल!

Happy New Year 2023


सूरज की तरह चमकती

रहे आपकी जिंदगी और

सितारों की तरह झिलमिलाये

आपका आंगन. इन दुआओं

के साथ आपक नये साल की

ढेर सारी शुभकामनाएं.


एक खूबसूरती, एक ताज़गी

एक सपना, एक सच्चाई,

एक कल्पना, एक एहसास

एक आस्था, एक विश्वास

यही है एक अच्छे साल की शुरुआत

Happy New Year 2023


हम आपके दिल में रहते हैं,

सारे दर्द आपके सहते हैं,

कोई हम से पहले विश न कर दे

इसलिए आपको सबसे पहले

Happy New Year 2023


Happy New Year Wishes 2023 Whatsapp

मिजाज मस्ती का खुशहाल नया लाया है

सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है,

दिलों को ख्वाहिशों को और हवा दे देना

तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है

Happy New Year 2023


नये साल की सुबह के साथ,

आपकी जिंदगी भी उजालों

से भर जाएं यही दुआ करेंगे,

नया साल आपको और आपके परिवार को मुबारक हो

Happy New Year 2023


आई हैं बहारें, नाचे हम और तुम

पास आएं खुशियां और दूर जाएं गम,

चारो तरफ नए साल की खुशियां हैं छाई

Happy New Year 2023


मिजाज मस्ती का खुशहाल नया लाया है

सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है!

दिलों को ख्वाहिशों को और हवा दे देना

तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है!

Happy New Year 2023


जब भी नया साल आता है

हम दुआ करते हैं कि आपको

इस साल भी वो सब मिले

जो आपका दिल चाहता है

Happy New Year 2023


जो गुज़रे साल हुआ इस साल ना हो

उन का इकरार हो इनकार ना हो,

मेरी बाहों में उनकी बाहें हों

खुदा कुछ ऐसा ही नया साल हो

Happy New Year 2023


नए साल पर खुशियों की बरसात हो

प्यार के दिन और मोहब्बत वाली रात हो।

रंजिश और नफरत मिट जाए सदा के लिए

सभी के दिलों में ऐसी चाहत हो।

Happy New Year 2023


हमने आपको Happy New Year Wishes 2023 in Hindi से ऊपर उपलब्ध करवा दिए हैं. आप ऊपर दिए गए मैसेज को अपने दोस्तों या अपनों को भेज सकते हैं. हमने आपको Happy New Year Wishes 2023 मैसेज में से चुनिंदा मैसेज उपलब्ध करवाए हैं. यह Happy New Year Wishes 2023 आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों और अपनों को भेज कर उनका दिल जीत सकते हैं.

Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान कर्ज माफी लिस्ट 2023: ऑनलाइन (Kisan Karj Mafi List) जिलेवार सूची

  किसानों को कई बार फसल के लिए ऋण लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। जिसके कारण उनको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को दूर करने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जाता है। राजस्थान सरकार द्वारा भी किसानों का ऋण माफ करने के लिए एक योजना का संचालन किया जाता है। जिसका नाम राजस्थान कर्ज माफी योजना है। इस योजना के माध्यम छोटे एवं सीमांत किसानों का ₹200000 तक का ऋण माफ कर दिया जाता है। वह सभी किसान जिन्होंने अपना ऋण माफ करने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था उनका नाम आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट कर दिया गया है। इस लेख के माध्यम से आपको Rajasthan karj mafi Yojana list में अपना नाम देखने की प्रक्रिया से अवगत कराया जाएगा। इसके अलावा आपको राजस्थान कर्ज माफी जिलेवार सूची से संबंधित अन्य जानकारी भी प्रदान की जाएगी। Rajasthan govt. Karj Mafi Yojana List 2023 राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी कर्ज माफ़ी लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते है तो वह घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आसानी से देख सकते है इसके लिए किसानो को कही जाने की आवश्यकता नह

राजस्थान में गैंगस्टर राजू ठेहट का दिन-दहाड़े मर्डर:सीकर में घर के बाहर गोलियों से भूना; लॉरेंस के साथी रोहित गोदारा ने ली जिम्मेदारी

  राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट का सीकर में आज सुबह गैंगवार में मर्डर हो गया। कोचिंग की ड्रेस में पहुंचे बदमाशों ने ठेहट को घंटी बुलाकर बाहर बुलाया और फायरिंग कर दी। ठेहट को 3 से ज्यादा गोली लगी है। राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (DGP) उमेश मिश्रा ने बताया कि इस फायरिंग का एक बदमाश ने वीडियो भी बनाया। इधर, लॉरेंस विश्नोई गैंग के गैंगस्टर रोहित गोदारा ने इसकी जिम्मेदारी ली है। मिश्रा ने बताया कि बदमाश पंजाब और हरियाणा बॉर्डर की तरफ जाएंगे। इन बदमाशों के पीछे राजस्थान पुलिस है पूरे प्रदेश भर में कड़ी सुरक्षा के आदेश दे दिए गए हैं। सभी SHO को फील्ड में रहने के आदेश दिए गए हैं। पुलिस ने बताया कि शहर के पिपराली रोड पर ठेहट का घर है। यहां हुई फायरिंग में नागौर के एक व्यक्ति की भी गोली लगने से मौत हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक फायरिंग का वीडियो बना रहा था। इसलिए आरोपियों ने उस पर भी फायरिंग कर दी। इस एरिया में लगे CCTV फुटेज की जांच में चारों बदमाश नजर आए हैं। इसमें वे हथियारों के साथ भागते नजर आ रहे हैं। फायरिंग की जानकारी मिलते ही सीकर SP कुंवर राष्ट्रदीप सहित बड़े पुलिस अध

कर्ज माफी योजना : सहकारी बैंक के बाद अब कमर्शियल बैंकों से लिया ऋण होगा माफ

राजस्थान की गहलोत सरकार की ओर से राज्य के किसानों के कर्ज माफ करने की प्रक्रिया जारी है। सहकारी बैंकों के बाद अब गहलोत सरकार कर्मिशियल बैंकों के कर्ज माफ करने की तैयारी में जुट गई है। इसको लेकर कर्मिशियल बैंकों ने सरकार को रिपोर्ट सौंपी है। इस रिपोर्ट के आधार पर ऐसे किसानों को  कर्ज  माफी का लाभ देने के लिए सरकार द्वारा योजना अमल में लाई जाएगी। इससे प्रदेश के उन किसानों को फायदा होगा जिन्होंने कर्मिशियल बैंक से ऋण लिया है। हालांकि अभी राज्य सरकार की ओर से कर्मिशियल बैंकों के ऋण माफी को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है लेकिन ऐसी उम्मीद की जा रही है कि राज्य कृषि बजट का इस्तेमाल कर ऐसे किसानों का बकाया कर्ज माफ कर सकती है। बता दें कि इससे पहले सीएम गहलोत ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को ऑफर दिया था कि एनपीए हो चुके लोन का 10 प्रतिशत सरकार चुकाएगी, 90 प्रतिशत बैंक माफ करेंगे। लेकिन बैंकों ने इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। इसलिए सरकार अब अपने स्तर पर कमर्शियल बैंकों की कर्जमाफी की कवायद में जुटी है। बता दें कि गहलोत सरकार ने सत्ता में आने से पहले किसानों के बकाया कर्ज माफ करने की घोष