Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2023

ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं || ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कैसे आवेदन करें 2023||

  ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए अब सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा ऑनलाइन वेबसाइट शुरू कर दी गयी है। जैसे कि आप जानते है की अब सारी सुविधाएँ डिजिटल माध्यम से पूरी हो रही है। अब कोई भी सरकारी दस्तावेज आप घर बैठे ऑनलाइन बना सकते हैं। अगर आप भी यही सोच रहें हैं कि ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं तो दोस्तों अब आप भी अपना ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन बना सकते है। डीएल (DL) बनाने के लिए अब आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे ही आवेदन कर सकते हैं ये एक प्रकार का सरकारी दस्तावेज है जो दर्शाता है कि आप गाडी चलाने के योग्य है चाहे वो टू व्हीलर हो या फोर व्हीलर हो। आज हम अपने लेख के माध्यम से बताने वाले है कि आप कैसे ऑनलाइन सुविधा का लाभ लेकर अपना Driving License बना सकते हैं। ड्राइविंग लाइसेंस से जुडी अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे लेख से जुड़े रहिये। जो उम्मीदवार अपना Driving License बनाना चाहते है उनके लिए सरकार द्वारा कुछ पात्रताएं निर्धारित की गयी है जिनको पूरा करने पर ही उनको ड्राइविंग लाइसेंस दिया जायेगा। अगर कोई भी व्यक्ति ड्राइविंग लाइसेंस के बिना वाहन का प्रयोग

नेपाल में विमान हादसा, 68 की मौत:लैंडिंग से 10 सेकेंड पहले पहाड़ी से टकराया, आग लगी;

नेपाल में विमान हादसा, 68 की मौत:लैंडिंग से 10 सेकेंड पहले पहाड़ी से टकराया, आग लगी नेपाल के पोखरा में रविवार सुबह एक यात्री विमान दुर्घटनागस्त हो गया है। 72 सीटों वाले इस विमान से 40 शव बरामद हुए हैं। सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि नेपाल में 30 सालों से अधिक समय के बाद इतना भीषण हादसा हुआ है। कृष्णा भंडारी ने समाचार एजेंसी रायटर को बताया कि बचाव दल मौके पर मौजूद है और भी शव मिलने की उम्मीद है।  विमान में सवार थे इन देशों के नागरिक बता दें कि नेपाल के पोखरा हवाई अड्डे पर हादसे का शिकार हुए विमान में 53 नेपाली नागरिक, 5 भारतीय, 4 रूसी, एक आयरिश, 2 कोरियाई, एक अर्जेंटीना और एक फ्रांसीसी नागरिक सवार थे। विमान ने रविवार सुबह भरी थी उड़ान येती एयरलाइंस के एटीआर 72 विमान ने रविवार सुबह काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन विमान कास्की जिले के पोखरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद बचाव कार्य जारी है। इसी कारण से एयरपोर्ट को फिलहाल बंद कर दिया गया। हादसे के वक्त येती एयरलाइंस के इस प्लेन में 68 यात्री और चार क्रू सदस्य सवार थे। विमान में सवार थे 72 लोग एयरलाइन के प

सेना दिवस: 15 जनवरी 1949, ये तारीख़ भारतीय सेना के लिए क्यों है अहम

  भारत में हर साल15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है. इस साल भारत अपना 75वां सेना दिवस मना रहा है. भारत में इस दिन जश्न मनाने की खास वजह है. ये दिन भारत के इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण घटनाओं में से एक की याद दिलाता है. 15 जनवरी, 1949 को करीब 200 साल के ब्रिटिश शासन के बाद पहली बार किसी भारतीय को भारतीय सेना की बागडोर सौंपी गई थी. इस दिन भारतीय सैनिकों की उपलब्धियों, देश सेवा, अप्रतिम योगदान और त्याग को सम्मानित किया जाता है. सेना दिवस मनाने की वजह 15 जनवरी, 1949 को कमांडर-इन-चीफ़ का पद पहली बार ब्रिटिश सैन्य अधिकारी से भारतीय सैन्य अधिकारी को मिला था. कमांडर-इन-चीफ़ तीन सेनाओं के प्रमुख को कहा जाता है इस समय भारत में कमांडर-इन-चीफ़ भारत के राष्ट्रपति हैं जो तीनों सेनाओं के प्रमुख हैं. तब फील्ड मार्शल केएम करियप्पा ने जनरल सर फ्रांसिस बुचर से भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ़ के तौर पर पदभार ग्रहण किया था. फ्रांसिस बुचर भारतीय सेना में कमांडर-इन-चीफ़ का पद धारण करने वाले अंतिम ब्रिटिश व्यक्ति थे. फील्ड मार्शल केएम करियप्पा उस समय लेफ्टिनेंट जनरल थे. उस समय करियप्पा की उम

जोशीमठ के बाद कर्णप्रयाग के मकानों में भी दरारें, प्रशासन ने लोगों को घर खाली करने का नोटिस दिया

  कर्णप्रयाग में आठ घरों की हालत ख़तरनाक बनी हुई है. जिसे देखते हुए इन घरों में रहने वाले आठ परिवारों को इसे ख़ाली कराने का नोटिस दिया गया है. कर्ण प्रयाग के बहुगुणा नगर के रहने वाले हरेंद्र बिष्ट ने बताया कि उन्हें पटवारी की तरफ़ से घर ख़ाली करने के लिए नोटिस दिया गया है. बहुगुणा नगर में हरेंद्र बिष्ट का 6 कमरों का घर है. घर में उनके साथ पत्नी प्रियंका और ढाई साल का बेटा शिवेन रहते हैं. हरेंद्र बिष्ट ने बताया कि उनके सभी कमरों में दरारे आई हैं. दरारें इतना चौड़ी हैं कि एक कमरे से दूसरे कमरे में देखा जा सकता है. भरे मन से बात करते हुए हरेंद्र कहते हैं कि अपना सब कुछ छोड़कर, वो भी छोटे बच्चे के साथ, कहीं और जाना बेहद मुश्किल है. दरारें देख कर डर लगता है" हरेंद्र बिष्ट का कहना है कि जिस तरह से सरकार ने जोशीमठ में शिफ़्टिंग के लिए रक़म दी है, उसी तरह हमारी व्यवस्था करें, तो हमें भी आसानी होगी. हरेंद्र कहते हैं कि साल 2012 में मंडी समिति के भवन निर्माण के दौरान जेसीबी मशीनों से यहाँ खुदाई की गई थी. उस वक़्त के बाद से ही मकानों में लगातार दरारें आनी शुरू हुईं. कर्णप्रयाग के बहुगुणा

PM Kisan 13th Installment: किसान सम्मान निधि की अगली किस्त से पहले जरूर कर लें काम, चूके तो अटक सकते हैं पैसे

 पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त किसानों के खाते में जल्द ही ट्रांसफर कर दी जाएगी। सरकार इस योजना के लाभार्थियों की सूची पर काम कर रही है। जैसी ही सभी तैयारियां पूरी हो जाएंगी, किसानों के खाते में 2,000 रुपये की 13वीं किस्त ट्रांसफर कर दी जाएगी। आपको बता दें कि अब तक इस योजना के तहत किसानों के खाते में 75,000 करोड़ रुपये के कुल बजट से 12 किस्तें दी जा चुकी हैं। पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की 13वीं किस्त के लाभार्थियों को कुछ जरूरी काम करने होंगे। अगर वो इसमें चूक गए तो वे किसान सम्मान निधि से वंचित हो सकते हैं। इस बार पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Scheme) के तहत पीएम किसान की 13वीं किस्त के लिए कुछ जरूरी बदलाव कर दिए गए हैं। आइए आपको बताते हैं कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत क्या नए बदलाव किए गए हैं। भूलेखों का सत्यापन 11वीं और 12वीं किस्त के बाद एक के बाद एक कई गड़बड़ियों के मामले सामने आने के बाद सरकार ने सख्ती बरतते हुए पीएम किसान योजना में कई संशोधन कर दिए हैं। डॉक्युमेंट्स में हेर-फेर कर बहुत से लोगों ने अनुचित तरीके से इस योजना का लाभ

Happy New Year Wishes 2023 In Hindi Latest

  इस बार नए साल की शुरुआत 1 जनवरी 2023 को रविवार से हो रही है। ऐसे में आप अपने दोस्तों सगे संबंधियों एवं रिश्तेदारों को शानदार मैसेज एवं शायरी एडवांस में भेजकर बधाई दे सकते हैं। हैप्पी न्यू ईयर विशेज 2023 आप यहां से कॉपी करके भेज सकते हैं। Happy New Year Wishes 2023 नीचे दी गई है। अब कुछ ही घंटों बाद नया साल शुरू हो जाएगा। लोग नए साल का जश्न मनाने में जुट गए हैं। यहां हम आपको कुछ न्यू ईयर मैसेज 2023 बता रहे हैं इन्हें आप अपने दोस्तों और करीबियों को शुभकामनाएं देने के लिए यूज कर सकते हैं। कुछ महत्वपूर्ण और खास हैप्पी न्यू ईयर विशेस 2023 नीचे दिए गए हैं। Happy New Year Wishes 2023 In Hindi Latest गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है, सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है, मुबारक हो आपको नया साल, हमने एडवांस में यह पैगाम भेजा है Happy New Year 2023 नया साल आए बनकर उजाला खुल जाए आपकी किस्मत का ताला, आप पर मेहरबान रहे ऊपरवाला यही दुआ करता है हर चाहनेवाला Happy New Year 2023 Happy New Year 2023 कड़े फैसले करने होंगे, कई शिखर भी चढ़ने होंगे। डग मग पांव करेंगे लेकिन, बस आगे ही बढ़ने होंगे। Happy New

Happy new year WhatsApp Messenger in English - Happy New Year 2023: Wishes

  As we step into 2023, it's important to make the right blessings, not take things for granted and spread the cheer with one another! It may be difficult for many to celebrate in person, but the right wishes and greetings can definitely make your loved ones' day and spread prosperity in the air! On that note, here are some heartwarming, positive and lovely new year special greetings, wishes and messages which you can share with your family, friends, co-workers and loved ones to celebrate the new beginnings, virtually! Do not forget to raise a toast as we embark on a new year and start afresh! Wishing you all a happy new year! Warmest thoughts and best wishes for a Happy New Year. May peace, love, and prosperity follow you always. Although we may have our ups and downs, I know we will always support each other. Here’s to another year and our wonderful family! Wishing you a year full of blessing and filled with a new adventure. Happy new year 2023! I hope this year turns ou