पेपर लीक प्रकरण : मुख्यमंत्री ने जताया खेद

Kailash
0

 

पेपर लीक प्रकरण : मुख्यमंत्री ने जताया खेद

राजस्थान (Rajasthan) लोक सेवा आयोग की ओर से शनिवार (Saturday) को आयोजित वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के सामान्य ज्ञान के प्रश्न पत्र लीक मामले में भाजपा ने गहलोत सरकार को आड़े हाथ लिया हैं. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने ट्वीट कर परीक्षार्थियों को हुई असुविधा पर खेद जताया हैं.


प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनियां ने इस घटना को गहलोत सरकार की नाकामी बताया. साथ ही कहा कि ये सरकार वीक है और इसके कारण हर बार पेपर लीक के मामले सामने आ रहे हैं. 


पेपर रद्द करने के मामले में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने गहलोत सरकार पर सवाल खड़े किए. कटारिया ने कहा कि काफी मेहनत के बाद युवा परीक्षा देने के लिए जा रहे हैं, लेकिन एक बार फिर परीक्षा को पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दिया गया. आरपीएससी ने भले ही पेपर रद्द कर दिया हो, लेकिन यह इस समस्या का हल नहीं है.


प्रदेश भाजपा प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा ने भी इस घटना को केंद्र कर गहलोत सरकार पर जमकर हमले किए. शर्मा ने कहा कि मेहनत और परिश्रम करने वाले विद्यार्थी आज अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं. इस घटना ने सरकार की मंशा और व्यवस्था दोनों पर ही प्रश्नचिन्ह लगा दिए हैं, जो यह भी साबित करता हैं कि ये सरकार ईमानदारी से एक परीक्षा भी करवाने में सक्षम नहीं है. इस सरकार का नाम गिनीज बुक में दर्ज होना चाहिए, क्योंकि ये सरकार लगातार रिकॉर्ड बना रही है. ऐसे में उन्हें नहीं लगता है कि आगे कोई सरकार इनके रिकॉर्ड को तोड़ पाएगी.


इधर, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पेपर लीक प्रकरण को गहलोत सरकार के लिए कलंक बताया. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा की पहली पारी का पेपर निरस्त होना सरकार और प्रशासन की नाकामी को दर्शाता है. राठौड़ ने कहा कि गहलोत शासन में बेखौफ पेपर माफिया समूचे परीक्षा तंत्र पर हावी हो चुके हैं. इस कारण राज्य में निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं संपन्न होना असंभव है. वहीं, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि सीएम गहलोत अक्सर राजस्थान (Rajasthan) मॉडल की बात करते हैं, जिस पर इस घटना ने मुहर लगाने का काम किया है.


सीएम ने ट्वीट कर लिखा-युवा किसी के बहकावे में नहीं आएं


इस मामले में मुख्यमंत्री (Chief Minister) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि मैं परीक्षार्थियों को होने वाली परेशानी महसूस कर सकता हूं, परन्तु अनुचित तरीके से परीक्षा पास करने के मंसूबे पाल कर आए लोगों का चयन नहीं होने दिया जाएगा. राजस्थान (Rajasthan) में सिर्फ मेहनती युवाओं को ही उनका हक मिलेगा. मेरी अपील है कि किसी के बहकावे में आने की बजाय आप अपनी तैयारी करें. सीएम ने आगे लिखा कि आज को 9 से 11 बजे शिक्षक भर्ती की सामान्य ज्ञान की परीक्षा को एहतियातन निरस्त किया गया है, जिससे किसी भी मेहनतकश युवा के साथ अन्याय ना हो. बाकी परीक्षाएं यथावत जारी रहेंगी. सरकार किसी भी युवा के साथ अन्याय नहीं होने देगी एवं दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी. भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता के लिए हमारी सरकार ने सख्त कानून बनाया है


सीएम ने लिखा कि दुर्भाग्य से देशभर में पेपर लीक करने वाले गैंग पनप गए हैं, जिससे कई राज्यों में यहां तक कि ज्यूडिशियरी एवं मिलिट्री तक में पेपर लीक जैसी घटनाएं होती हैं. राजस्थान (Rajasthan) में सख्त कार्रवाई कर बेईमानों को जेल में बंद किया गया है.

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)