टी20 का वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए टीम इंडिया केवल दो कदम दूर खड़ी है। पहला कदम उसे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल कर बढ़ाना होगा जो आसान बिल्कुल नहीं होगा। इंग्लैंड की टीम जिस तरह से हालिया कुछ सालों में व्हाइट बॉल क्रिकेट में एक डिफरेंट अप्रोच के साथ खेल रही है उसको देखते हुए अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार के सामने शुरुआती विकेट दिलाने की चुनौती होगी।
टीम इंडिया के गेंदबाजों को यह नहीं भूलना होगा कि इंग्लैंड इस वर्ल्ड कप के पावरप्ले में सर्वाधिक रन बनाने वाली टीम रही है। श्रीलंका के खिलाफ मैच में इंग्लैंड ने 6 ओवर में बिना नुकसान के 70 रन बनाए थे। टीम इंडिया के गेंदबाजों को इस आक्रमक बल्लेबाजी को ही रोकने की जरुरत होगी।
हालांकि, जब भारत के खिलाफ मैच की बात होती है तो इंग्लैंड का पलड़ा थोड़ा हल्का नजर आता है क्योंकि अब तक हुए हेड टू हेड मुकाबले में टीम इंडिया का बीस साबित हुई है।
T20I में भारत और इंग्लैंड हेड टू हेड
T20I की बात करें तो अब तक दोनों टीम 22 बार एक दूसरे से खेली है जिसमें से 12 बार जीत टीम इंडिया को मिली है और केवल 10 बार इंग्लैंड को जीत नसीब हुई है। लेकिन यह सेमीफाइनल मैच है जिसका दबाव दोनों ही टीम पर होगा और जो इस दबाव को अच्छे से सोख लेगी जीत उसे ही मिलेगी
T20 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया भारी
टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो यहां भी इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया बीस साबित हुई है। टी20 वर्ल्ड कप में तीन बार दोनों टीम खेली है जिसमें से 2 बार जीत टीम इंडिया को मिली है जबकि इंग्लैंड की टीम केवल एक बार जीती है। टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड टीम आखिरी बार 2009 में जीती थी।
इंग्लैंड के खिलाफ सबसे सफल बल्लेबाज
इंग्लैंड के खिलाफ सबसे सफल भारतीय बल्लेबाज की बात करें तो वह विराट कोहली रहे हैं जिनके नाम 589 रन हैं। उन्होंने चार अर्धशतकीय पारी भी खेली है। इंग्लैंड की बात करें तो जोस बटलर सबसे सफल रहे हैं। उनके नाम 395 रन है।
इंग्लैंड के खिलाफ सफल गेंदबाज
इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज युजवेंद्र चहल हैं जिन्होंने 16 विकेट लिए है वहीं इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक 18 विकेट क्रिस जॉर्डन के नाम है।
Comments
Post a Comment