खाटूबाबा के बर्थ-डे पर की आतिशबाजी:फूलों से विशेष श्रृंगार कर छप्पन भोग लगाया, 10 राज्यों से आए भक्तों ने किए दर्शन

Kailash
0



 देवउठनी एकादशी पर खाटूश्यामजी में भक्तों की भीड़ लग गई। खाटू श्याम के जन्मोत्सव पर शाम तक करीब 8 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। गुरुवार रात से ही भक्त लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। 12 बजते ही रात तोरण द्वार पर आतिशबाजी बाबा को हैप्पी बर्थ डे विश किया। आज शाम फूलों से विशेष श्रृंगार कर बाबा को चूरमा और छप्पन भोग लगाया जाएगा। श्रद्धालुओं की भीड़ ज्यादा रहने पर देर रात तक दर्शनों के लिए मंदिर खुला रहेगा।


मंदिर से 3 किलोमीटर पहले से गाड़ियों की पार्किंग शुरू

राजस्थान के अलावा हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और यूपी समेत करीब 10 राज्यों से भक्त दर्शन करने पहुंचे हैं। भीड़ को देखते हुए मंडा रूट पर खाटू कस्बे से करीब 3 किलोमीटर पहले से ही सड़क पर गाड़ियों की पार्किंग की गई है। इसके अलावा प्रशासन की ओर से बनाई गई पार्किंग में भी गाड़ियां पार्क की गई है। रींगस-खाटू मार्ग भी पूरी तरह से श्रद्धालुओं से भरा हुआ है।


6 घंटे लाइन में लगने के बाद दर्शन

हरियाणा से आए संजीव ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ शुक्रवार सुबह 7 बजे दर्शनों के लिए लाइन में खड़ा था। दोपहर करीब 1 बजे तक कतार में लगे रहने के बाद बाबा श्याम के दर्शन हुए।


900 से ज्यादा सुरक्षा जवान ड्यूटी पर लगे

मेले में इस बार 350 पुलिसकर्मियों के अलावा 300 होमगार्ड और 300 सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी भी लगाई गई है। इसके अलावा मंदिर कमेटी के गार्ड भी ड्यूटी में लगे हुए हैं। मेले में 2 ड्रोन कैमरा से निगरानी रखी जा रही है। एसपी कुंवर राष्ट्रदीप खुद यहां मॉनिटरिंग में लगे हुए हैं। कलेक्टर डॉ. अमित यादव भी आज सुबह यहां व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे। खाटूश्यामजी थाना अधिकारी सुभाष यादव लगातार कस्बे का दौरा कर रहे हैं।


टुकड़ियों में करवाए जा रहें दर्शन

8 अगस्त को खाटू श्याम मेले में हुई भगदड़ के बाद इस बार जन्मोत्सव पर दर्शन व्यवस्था में बदलाव किया गया। 75 फीट के जिगजैग के बाद श्रद्धालुओं को करीब 15 - 15 फीट के बाद टुकड़ियों में दर्शन करवाए जा रहे हैं। वही जो लोग बैरिकेडिंग में लगे हुए हैं। उनके लिए स्वयंसेवक पानी की व्यवस्था करने में लगे हुए हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)