Probo App क्या है | प्रोबो ऐप से पैसे कैसे कमाये

Kailash
0

 

Probo App क्या है | प्रोबो ऐप से पैसे कैसे कमाये

दोस्तो इंटरनेट पर हर रोज कई App लांच होते है और इसके आपको पैसे कमाने के एक नये तरीके भी मिलते है क्या कभी आपने यह सोचा है एक सामान्य Question का Answer हाँ या ना में देकर आप पैसे कमा सकते है।


अभी तक इंटरनेट पर Question/Answer के जरिए पैसे कमाने वाला प्लेटफार्म Quora App काफी प्रसिद्ध है जहाँ आप और हम जैसे लोग ही Question भी पूछते है और Answer भी देते है जहाँ आपको Question/Answer लिखना होता है जिसके जरिए आप पैसे कमाते है।


लेकिन Probo App में आपको ना Question लिखना है और ना ही Answer लिखना है बस आपको Probo App में जो Question पुछे जाते है उनका Answer हाँ या ना में देना है अगर आपका Answer सही होता है तो आप Probo App से पैसे कमाते है।


Probo App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए?


और सिर्फ इतना ही नही इस Probo App में पैस कैसे कमाए के और भी तरीके है जो सबसे बेहतर तरीका है वह है Refer And Earn जहाँ आपको हर एक ऱेफरल पर 25 रूपये मिलते है।


वो भी काफी आसान तरीके से जहाँ ना किसी Kyc की जरूरत है और ना ही बैंक एकाउंट लिंक करने की, हाँ आपको पैसे निकालने के लिए बैंक एकाउंट और कुछ Kyc की जरूरत हो सकती है लेकिन रेफरल करके पैसे कमाने के लिए किसी चीज की जरूरत नही है।


दोस्तो रेफरल करके पैसे कमाने वाले App बहुत से है जिसमें Groww App, Upstox App जैसे App है जो आपको एक ऱेफरल पर 100 से 300 रूपये देते है लेकिन यहाँ Kyc का बहुत बड़ा झंझट है जब आपका रेफरल User अपनी पूरी Kyc पूरा करता है तब आपको ऱेफरल कमीशन मिलता है।


लेकिन Probo App में ऐसा नही है तो अगर आप इस Probo App से पैसे कैसे कमाए की कंपलिट जानकारी चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े इसमें Probo App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए और पैसे कैसे निकाले तक की पूरी जानकारी दी गयी है।


प्रोबो एप्प क्या है – What is Probo App in Hindi 2022?

दोस्तो Probo App Kya Hai? एक तरह से Betting App है या आप इसको एक Opinion Trading App भी कह सकते है इस App आपको Opinion Trading के जरिए पैसे कमाने का मौका मिलता है अब आपके मन में सवाल होगा कि Opinion Trading क्या होता है?


तो दोस्तो इस Opinion Trading का मतलब क्या है जानने के लिए बस आपको यह जानना है कि इसका हिंदी क्या होगा तो Opinion का हिंदी में मतलब होता है अपनी राय देना, सुझाव देना और Trading का मतलब व्यापार से है अर्थात अपनी राय का व्यापार करना ही Opinion Trading कहलाता है।


Probo App एक इसी तरह का App है जिसमें आपसे बहुत से Question पूछे जाते है जहाँ आपको अपनी राय देनी है हाँ या ना में, यहाँ सभी Question के नीचे Yes और No का ऑप्शन होता है और उसके नीचे कुछ रूपये का एमाउंट दिया गया होता है उतने रूपये Pay करके अपनी राय देनी होती है और आपका Answer सही होता है तो आपको उससे ज्यादा पैसे मिलते है।

उदाहरण के लिए आपने कोई Question का Answer दिया जिसका शुल्क 5 रूपये है और आपका Answer सही होता है तो आपको 6 से 10 रूपये तक मिल जाते है और आपका Answer गलत होता है तो आपको कोई पैसे नही मिलगे बल्कि 5 रूपये आप हार जायेगे।


यहाँ पर सभी के Question के नीचे उसका शुल्क और विजेता की राशि निर्धारित होती है जहाँ आप खुद डिसाइट कर सकते है कि आपको किस Question का Answer देना है या नही देना है इसमें जब आपकी मर्जी हो Answer कर सकते है या नही मर्जी है तो नही भी कर सकते है।


इसमें एक रेफरल प्रोग्राम भी है जिससे आप ऱेफरल करके पैसे कमा सकते है यहाँ हर एक ऱेफरल का 25 रूपये मिलेगा जिससे आप इन पैसे को लगाकर Answer कर सकते है और Probo App से पैसे कैसे कमाए का कार्य कर सकते है।


ये तो रही कुछ जानकारी कि Probo App क्या है यह कैसे काम करता है आइए अब जानते है कि Probo App Downlod कैसे करना है फिर हम इसका उपयोग करके Probo App से पैसे कमाने के तरीके जानेगे।


Probo App Download कैसे करे?

दोस्तो Probo App को Download करना सभी के लिए थोड़ा मुश्किल है क्योकि यह App अभी प्लेस्टोर पर उपलब्ध नही है इसे आप Probo App की वेबसाइट से डॉउनलोड कर सकते है इसीलिए सभी को Probo App को डॉउनलोड करने में दिक्कत आती है।


लेकिन आप मेरे इस लिंक डायरेक्ट Probo App Download कर सकते है जहाँ आपको कही जाने की जरूरत नही है और मेरे लिंक से इस App को डॉउनलोड करने का आपको फायदा भी होगा कि आपको 25 रूपये तुरंत मिल भी जायेगा।


लेकिन इसके लिए जरूरी है आप मेरे ऱेफरल ( f9t3an) लिंक का Use करके ही प्रोबो एप्प डॉउनलोड करे आइए अब हम ये बताते है कि आपको 25 रूपये और कमाने का मौका कैसे मिलेगा।


Probo App Referral Code

दोस्तो जब आप मेरे लिंक से Probo App Download करके Signup करेंगे तो आपको एक रेफरल कोड भी देना होगा जिससे आपको 25 रूपये और मिलेगा आप बिना referral code के भी Signup कर सकते है लेकिन तब आपको यह 25 रूपये नही मिलेगा।


इसके लिए आप मेरे इस रेफरल कोड f9t3an का Use करे और 25 रूपये पाने का फायदा उठाए तो आइए अब जानते है कि इस Probo App में एकाउंट कैसे बना सकते है ऱेफरल कोड Use कैसे करेंगे और Probo App में पैसे कैसे कमाएगे।


Download Probo App And Use Referral Code ( f9t3an)


Probo App से Trade कैसे करे और पैसे कमाए?

दोस्तो प्रोबो एप्प में ट्रेड शुर करने और इससे पैसे कमाने के कुछ तरीके इस प्रकार है जिनका आप उपयोग Trade करने के लिए कर सकते है।


Step 1. सबसे पहले आपको Probo App Open करना है और इसमें लॉइन करना है जहाँ आपको बहुत से Question दिखाई देंगे कुछ इस तरह से।


Probo App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए?


Step 2. अब आपको इन Question को पढ़ना होगा और आपको जो लगे कि इसका उत्तर आपको पता है जो 100% सी हो तो उस Question के नीचे आपको Yes और No पर कि्लक करना है।


Step 3. यहाँ पर Yes और No के बगल में उस Question का एमाउंट भी दिया होता है जो आपको Pay करना होता है और वही पर इसका फायदा भी दिया होता है।


यहाँ पर आप Trade का एमाउंट बढ़ा सकते है जितना एमाउंट बढ़ेगा उतना ही आपका प्रॉफिट भी बढ़ेगा आप जिस एमाउंट पर Answer देना चाहे दे सकते है।


Step 4. जैसे ही आप Answer देने के लिए Yes या No पर कि्लक करते है यहाँ पर आपके Probo App के Wallet से उतना पैसा कट जाता है जितने का आप ट्रेड करना चाहते है।



Wallet में पैसे ना होने पर आपको पैसे Add करना होगा जो Paytm की तरह आप आसानी से Add कर सकते है।


Step 5. जब आप पैसे Pay करके Trade में भाग ले लेते है यहाँ कुछ समय (Questoin के हिसाब से) इंतजार होता है तब तक जब तब कि उस ट्रेड का विनर घोसित ना हो


अगर आपका Answer सही होता है आप विनर बनते है आपका विनर का एमाउंट आपके Probo App के Wallet में जमा हो जाता है जहाँ आप इस पैसे को Withdraw कर सकते है या और ज्यादा Trade कर सकते है।


Probo App में Trade करके पैसे कमाए?

दोस्तो जब आप Probo App का एकाउंट बना लेते है और इसमें लॉगइन हो जाते है यहाँ पर बहुत Question दिखाई देते है जिन Question में आपको अपनी राय देनी होती है हां या ना में, और आपके Answer सही होने पर आपको पैसे मिलते है।


इसके लिए आपको कुछ रूपये Pay करने होते है और अपनी राय देनी होती है यहाँ पर सभी Question के नीचे एक फीस के तौर पर एमाउंट दिया गया होता है जैसे ही आप किसी Question के Answer देने के लिए Yes या No पर कि्लक करते है वहाँ दी गयी फीस Pay करके अपना Answer हां या ना में देना होता है।


जब आपका Answer सही होता है यहाँ पर आपको दिये गये फीस से ज्यादा पैसे मिलते है यहाँ सभी Question के नीचे अपनी राय देने के लिए सभी तरह के ऑप्शन होते है कि आपको कितना Pay करना है और Answer सही होने आपको कितना पैसा मिलेगा जहाँ आप अपनी मर्जी से Trade करके पैसे कमा सकते है।


जो काफी सही तरीका है Probo App से पैसे कैसे कमाए के लिए यहाँ पर सामान्य Question होते है जैसे विराट कोहली पिछले मैच में 25 रन से ज्यादा का स्कोर किया बस आपको हां या ना में Answer दे देना होता है।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)