वर्ल्ड कप में उलटफेर:2010 की चैंपियन इंग्लैंड को आयरलैंड ने 5 रन से हराया

Kailash
0

 

वर्ल्ड कप में उलटफेर:2010 की चैंपियन इंग्लैंड को आयरलैंड ने 5 रन से हराया

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा टी-20 वर्ल्ड कप में बुधवार को एक और बड़ा उलटफेर देखने मिला। 2010 में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लैंड की टीम को आयरलैंड ने डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 5 रन से हरा दिया। टी-20 रैंकिंग में आयरलैंड 12वें जबकि इंग्लैंड तीसरे नंबर पर है। इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। आयरलैंड 19.2 ओवर में 157 रन पर ऑलआउट हो गई। उसकी तरफ से एंडी बलबार्नी ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए। जब बारिश हुई तब इंग्लैंड ने 14.3 ओवर में 105 रन बनाए थे और उनके 5 विकेट गिर चुके थे। मोईन अली 24 रन और लियाम लिविंगस्टोन 1 रन बनाकर क्रीज पर थे।


इसके बाद डकवर्थ लुईस मेथड के आधार पर फैसला किया गया और इसमें आयरलैंड को जीत मिली।


दोनों टीमें 12 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने थीं। अहम बात यह है कि 2010 वर्ल्ड कप के उस मैच में भी बारिश हुई थी। हालांकि, तब कोई रिजल्ट नहीं निकला था।


इसके बाद 2011 के वनडे कप में दोनों टीम आमने-सामने थीं। तब आयरलैंड ने इंग्लैंड को हराया था।

इंग्लैंड की हार के 3 कारण...


खराब शुरुआत 158 रनों का टारगेट चेज करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। 29 रन पर तीन विकेट गंवा दिए। दोनों ओपनर महज 14 रन जोड़ सके। कप्तान जोस बटलर 0 पर आउट हो गए। एलेक्स हेल्स ने 5 गेंद में एक चौके की मदद से 7 रन बनाए। दोनों विकेट जोशुआ लिटिल को मिले।

बलबार्नी-टकर की साझेदारी इंग्लैंड के बॉलर्स मिडिल ओवर्स में आयरलैंड के विकेट नहीं गिरा सके। आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी और लोर्कन टकर के बीच 57 बॉल पर 82 रनों की साझेदारी हुई। टीम ने टक्कर देने वाला स्कोर खड़ा कर दिया।

और बारिश 5 विकेट गंवाने के बाद भी माना जा रहा था कि इंग्लैंड स्कोर चेज कर लेगी। मोईन अली बड़े शॉट लगा रहे थे, लेकिन बारिश ने खेल खराब कर दिया।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)