Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2022

Battlegrounds Mobile India भारत में हुआ ब्लॉक, आई रिएक्शन की बाढ़

 Battlegrounds Mobile India भारत में हुआ ब्लॉक, आई रिएक्शन की बाढ़ पबजी मोबाइल का रिब्रांडेड वर्जन BGMI (बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया) क्रफ्टॉन के इस गेम को गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर से हटा दिया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार के एक आदेश के बाद इस गेम को दोनों प्लेटफॉर्म्स ने रिमूव किया है। इसके पीछे की वजह कुछ दिनों पहले 16 साल के लड़के का अपनी मां की हत्या 'PUBG जैसे ऑनलाइन गेम' की वजह से करना बताया जा रहा है। यह मामला संसद तक पहुंचा, जहां सरकार ने बताया कि गृह मंत्रालय इसकी जांच कर रहा है। सरकार ने बताया कि कुछ बैन ऐप्स नाम बदलकर एक बार फिर भारतीय बाजार में आ गए हैं। BGMI से क्राइम को मिला बढ़ावा गृह मंत्रालय इसकी जांच कर रहा है। पिछले हफ्ते राज्यसभा सांसद वी विजयसईं रेड्डी ने इस पर सवाल किया था। उन्होंने पूछा था कि क्या IT मिनिस्ट्री PUBG जैसे गेम्स के खिलाफ कोई कार्रवाई कर रही है, जिसकी वजह से जब उन्हें गेम खेलने से रोका जाता है तो कुछ बच्चे अपराध करने लगते हैं। सितंबर 2020 में पबजी बैन के बाद BGMI को भारत में 2021 में लॉन्च किया गया था। एक साल के अंदर क

Aadhar Card Linking Process: मोबाइल नंबर से कैसे लिंक करें आधार, यहां जानें सभी आसान तरीके

  अगर आप अपना आधार कार्ड अपने मोबाइल नंबर से लिंक करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि आज हम यहां आपको बताने जा रहे हैं ऐसे तरीके, जिसके माध्यम से आप अपने आधार को आसानी से अपने नंबर से लिंक कर सकते हैं। दूरसंचार ऑपरेटर आधार और सिम लिंकिंग को पूरा करने के लिए कई तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। इन तरीकों में ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड), एजेंट असिस्टेड ऑथेंटिकेशन और आईवीआर (Interactive voice response) सुविधा के माध्यम से वेरीफिकेशन शामिल है। इसके अलावा व्यक्ति अपने बायोमेट्रिक्स को रजिस्टर करने और लिंकिंग प्रक्रिया को पूरा करने के लिए मोबाइल स्टोर पर जाने का विकल्प भी चुनता है। नए यूजर्स के लिए आधार लिंक जो उपयोगकर्ता एक नया सिम चाहते हैं, उन्हें आधार के साथ एक नया सिम प्राप्त करने के लिए अपने मोबाइल ऑपरेटरों जैसे वोडाफोन, आइडिया आदि के नजदीकी स्टोर पर जाना होगा। उसके बाद नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करने के लिए जिन चरणों का पालन किया जाना था, वे नीचे दिए गए हैं। मोबाइल ऑपरेटर के स्टोर पर जाएं। उनसे नया सिम मांगे। आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ के लिए आधार की कॉपी प्रद

सोशल मीडिया पर आया REET का पेपर:बोर्ड अधिकारी बोले- पेपर फाड़कर ले गए होंगे कैंडिडेट्स; सांसद बोले- बड़े 'डकैतों' पर कार्रवाई हो

  राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर (REET) के पेपर एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। परीक्षा कराने वाले राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने भी माना कि जो पेपर वायरल हो रहे हैं, वो REET के ही हैं। 24 जुलाई (दूसरे दिन) की दूसरी पारी के ये पेपर हैं। इसमें सामाजिक अध्ययन (SST) और बाल विकास का पेपर शामिल हैं। SST के 8 पेज और बाल विकास का एक पेज वायरल हुआ तो परीक्षा पर सवाल खड़े होने लगे हैं। SST पेपर के 91 से 132 नम्बर तक के 42 सवालों के 8 पेज (79 से 86 पेज नंबर) सामने आए। SST में कुल 60 सवाल पूछे गए थे। प्रश्नों के ऑप्शन्स पर टिक मार्क भी लगे हुए हैं। गड़बड़ी की आशंका नियमानुसार परीक्षा के बाद कैंडिडेट से एग्जामिनेशन हॉल में ही पेपर जमा करा लिया जाता है। बावजूद इसके पेपर बाहर आया है। इससे तय है कि कहीं न कहीं गड़बड़ी हुई है। बोर्ड के जनसंपर्क अधिकारी राजेन्द्र गुप्ता का तर्क अलग है। वह कहते हैं- इसे पेपर लीक नहीं कहेंगे। पेपर होने के बाद सोशल मीडिया पर आया है। कोई स्टूडेंट शरारतवश अंदर के 4 पेज फाड़कर बाहर ले आया होगा। पेपर लीक तब माना जाता, जब परीक्षा होने से पहले ये पेपर स

Shabaash Mithu Review - Shabaash Mithu download in 4k

 In Hindi cinema, a film has been made on the life of Indian cricketers like Mahendra Singh Dhoni, Mohammad Azharuddin, Praveen Tambe. It depicts his struggle to become a cricketer. Released last year, Ranveer Singh starrer 83 was based on the Indian men's cricket team winning the 1983 World Cup. For the first time on the cinematic screen, the film Shabaash Mithu has been made on the life of an Indian woman cricketer. The film is based on the life of former Indian women's cricket team captain Mithali Raj. Be it home or playground, women are fighting for the right to equality. Shabaash Mithu also reflects the discrimination and inequality faced by women cricketers. Shabaash Mithu Review There is a scene in the beginning of the film in which Mithali (Taapsee Pannu) says in front of the BCCI officials that Sir, we play for India only. We also have an identity. On this the BCCI official (Brijendra Kala) calls the peon and asks him to name the five women players. He can't e

REET EXAM 2022 परीक्षा से पहले इन बातों का ध्यान रखें वरना हो सकता है परेशानी परेशानी

  राजस्थान में रीट भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिसे अभ्यर्थी की रीट की ऑफिशियल वेबसाइट reetbser2022.in से डाउनलोड कर सकते हैं। राजस्थान में 46,500 पदों के लिए 23 और 24 जुलाई को 2 दिन चार पारियों में पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पहली पारी की परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू होगी। जबकि दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 3 बजे शुरू होगी। रीक्षा केंद्र में पहली पारी के अभ्यर्थी को 9 बजे जबकि दूसरी पारी के अभ्यर्थी को 2 बजे तक ही एंट्री दी जाएगी। ऐसे में कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा से 1 घंटे पहले तक अगर केंद्र पर नहीं पहुंच पाया। तो उसे प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बता दें कि प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान एडमिट कार्ड 10 से 7 दिन पहले जारी कर दिए जाते हैं। पिछले साल रीट परीक्षा में हुई धांधली की वजह से इस बार परीक्षा से सिर्फ 3 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। इस बार दो दिन चार परीक्षा में होने वाली भर्ती परीक्षा में कुल 15,66,992 लाख अभ्यर्थी भाग लेंगे। इनमें से 13,65,831 लाख राजस्थान से है। जबकि, 2,01,161 लाख अभ्यर्थी अन्य दूसरे राज्यों से परीक्षा देने राजस्थान आएंगे। वही

REET exam 2022: REET के एडमिट कार्ड जल्द, ये दो बातें भी जान लें अभ्यार्थी

 राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा इस सप्ताह करने के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा। एडमिट कार्ड के अलावा कुछ महत्वपूर्ण बातें भी रीट परीक्षा देने वाले अभ्यार्थियों को पता होनी चाहिए। सबसे पहले बात रीट परीक्षा के लिए अभ्यार्थियों को रिपोर्टिंग टाइम अच्छे से पता होना चाहिए। परीक्षा में किसी भी प्रकार की नकल आदि को रोकने के लिए अब रिपोर्टिंग टाइम को एक घंटे से दो घंटे के लिए बढ़ाया गया है। दरअसल पुलिस फ्रिस्किंग व अन्य जांच के लिए रीट अभ्यर्थियों से 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचने के लिए कहा गया है। यही नहीं परीक्षा से दो दिन पहले अगर आपका केंद्र काफी दूर है, तो राजस्थान परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग सरकार की मंजूरी के बाद सभी रीट अभ्यार्थियों को रोडवेज और प्राइवेट बसों में निशुल्क यात्रा कराएगा। अभ्यार्थी अपने परीक्षा के दिन से दो दिन पहले और दो दिन बाद तक इन बसों में मुफ्त यात्रा कर सकते हैं। प्राइवेट बसों में सिर्फ परीक्षा के दिन ही फ्री यात्रा का मौका मिलेगा। आपको बता दें कि इस बार 16 लाख से अधिक अभ्यार्थी प

जगदीप धनखड़ NDA के उप राष्ट्रपति उम्मीदवार:झुंझुनूं के किठाना गांव में जन्मे, सरकारी स्कूल से उपराष्ट्रपति उम्मीदवार तक का सफर

 जगदीप धनखड़ का जन्म राजस्थान में झुंझुनूं जिले के किठाना गांव में एक सामान्य किसान परिवार में 18 मई 1951 को हुआ था। इनके पिता चौधरी गोकुलचंद धनखड़ खेती करते थे। धनखड़ ने सैनिक स्कूल चित्तौडगढ़़ व राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर से शिक्षा ग्रहण की थी। उन्होंने 1977 से राजस्थान उच्च न्यायालय में वकालत करनी शुरू कर दी थी। 1986 में मात्र 35 वर्ष की उम्र में ही धनखड़ राजस्थान हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बन गए थे। वे बार कौंसिल के भी सदस्य रहे हैं। जगदीप धनखड़ ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में 20 जुलाई 2019 को शपथ ली थी। ये है राजनीतिक सफर नौवीं लोकसभा (1989 से 1991) के लिए राजस्थान में झुंझुनूं संसदीय सीट से जनता दल उम्मीदवार के रूप में विजयी हुए थे। उसी दौरान कुछ समय के लिए वो वीपी सिंह की सरकार में संसदीय कार्य मंत्रालय में उप मंत्री बने। बाद में चंद्रशेखर की सरकार में उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया। वहीं 1991 में उन्होंने जनता दल छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ले ली। उन्होंने 1991 में कांग्रेस टिकट पर अजमेर से लोकसभा चुनाव लड़ा मगर भाजपा के रासा सिंह रावत से हार गए। 1993 में उन्हो

भारत Vs इंग्लैंड दूसरा ODI आज:इंग्लैंड के खिलाफ 100वीं जीत के लिए उतरेगा भारत

  भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज लॉर्ड्स में खेला जाएगा। यह मैच टीम इंडिया के लिए बहुत खास होने वाला है। अगर आज रोहित आर्मी अंग्रेजों को हरा देती है तो ये तीनों फॉर्मेट को मिलाकर टीम इंडिया की इंग्लैंड के खिलाफ 100वीं जीत हो जाएगी। 1933 से 2022 तक भारत और इंग्लैंड के बीच तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) को मिलाकर 257 मैच खेले गए हैं। टीम को 99 मुकाबलों में जीत तो वहीं, 103 मैचों में हार मिली है। पहले मैच में 10 विकेट से शानदार जीत करने वाली टीम इंडिया आज इंग्लैंड को हराकर सीरीज भी अपने नाम करना चाहेगी। ऐसे में आईए आपको बताते हैं कि लॉर्ड्स की पिच कैसी रहने वाली है। वहीं, दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है और साथ ही मौसम का हाल कैसा होगा? बारिश नहीं करेगी परेशान इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। लंदन में हल्की धूप रहेगी। वहीं, दिन में तापमान 20 से 27 डिग्री के बीच रह सकता है। मैच डे-नाइट होगा ऐसे में धूप की वजह से परेशान नहीं होना पड़ेगा। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में देखा गया था कि बार-बार बारिश