Rajasthan Board 10th Result 2022 Date LIVE - अपना रिजल्ट नाम वाइज चेक कर

Kailash
0

 


राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी, प्रवेशिका और सेकेंडरी(व्यवसायिक) एग्जाम का रिजल्ट आज दोपहर 3 बजे जयपुर में घोषित किया जाएगा। शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला शिक्षा संकुल के कॉन्फ्रेंस हाल में यह परिणाम घोषित करेंगे। पिछले साल कोरोना के कारण एग्जाम नहीं हुए थे और बोर्ड का रिजल्ट 99.56 प्रतिशत रहा था। यह बोर्ड इतिहास में सबसे ज्यादा था, ऐसे में इस बार का रिजल्ट इससे कम ही रहेगा।

यदि किसी विद्यार्थी को अपना रोलनंबर याद नही आरहा है तो  वह अपना रिजल्ट नाम वाइज  चेक कर  सकता है इसके लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे

Result के लिए यहाँ क्लिक करे

बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि सेकेंडरी परीक्षा के लिए इस वर्ष 10 लाख 36 हजार 626 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया। इसी तरह प्रवेशिका परीक्षा के लिए 7,229 और माध्यमिक( व्यवसायिक ) के लिए 56,215 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। रिजल्ट्स बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होगें। गौरतलब है कि राजस्थान बोर्ड की ओर से 12वीं आट्‌र्स, साइंस व कॉमर्स संकाय का रिजल्ट्स पहले ही घोषित किए जा चुके हैं

99.56% रहा पिछले साल रिजल्ट


साल 2021 में 10वीं का रिजल्ट 99.56% रहा है। लड़कों का पास प्रतिशत 99.51 और लड़कियों का 99.52 रहा। 12,04,606, छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए। 44,875 स्टूडेंट्स ने सेकंड जबकि 352 छात्रों ने थर्ड डिवीजन हासिल किया। एक छात्र के सप्लीमेंट्री आई। 10वीं बोर्ड में 12 लाख 55 हजार 385 छात्र-छात्राएं थे। इनमें से 12 लाख 49 हजार 833 पास हुए।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)