1.33 करोड़ महिलाओं को नेट सुविधा के साथ स्मार्टफोन देगी गहलोत सरकार, 7500 करोड़ करेगी खर्च

Kailash
0

 


राजस्थान की गहलोत सरकार ने महिलाओं को स्मार्टफोन देने की तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश की 1 करोड़ 33 लाख महिलाओं को स्मार्ट बनाने के लिए सरकार 7500 करोड़ रुपये में मोबाइल फोन खरीदेगी। इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है।


सरकार 1 करोड़ 33 लाख मोबाइल खरीदेगी, तय बजट के अनुसार एक फोन की कीमत 5 हजार 639 रुपये होगी। इसमें तीन साल के लिए 4जी इंटरनेट की सुविधा भी फ्री मिलेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार चौथी सालगिरह से महिलाओं को मोबाइल बांटना शुरू कर सकती है। 

प्रदेश सरकार की एजेंसी राजकॉम्प ने हाल ही में मोबाइल खरीदी के लिए टेंडर जारी किया है। इसके लिए 7 हजार 500 करोड़ का बजट रखा गया है। देश की कई कंपनियां इस टेंडर में हिस्सा लेंगी। इसके लिए 23 मई को एक प्री-बिड बैठक भी रखी गई है। फाइनल बिड एक जुलाई को खुलेगी। जिसके बाद तय होगा कि कौन सी कंपनी सरकार को मोबाइल सप्लाई करेगी। फाइनल कंपनी को 1.33 करोड़ स्मार्टफोन और तीन साल की इंटरनेट सुविधा के साथ देने होंगे। 

सीएम गहलोत ने बजट सत्र में किया था एलान 
बता दें कि सीएम अशोक गहलोत ने इस साल बजट सत्र में प्रदेश की 1.33 करोड़ महिलाओं को स्मार्टफोन देने का एलान किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था, सरकार परिवार की मुखिया महिलाओं को स्मार्टफोन देगी। यह फोन प्रदेश की 1.33 करोड़ महिलाओं को दिए जाएंगे जिनके नाम जनाधार कार्ड में है। मोबाइल के साथ ही तीन साल तक इंटरनेट फ्री की सुविधा भी दी जाएगी। जिन महिलाओं को मोबाइल दिए जाएंगे उनका पूरा डाटा सरकार के पास है। उसी के अनुसार सिम भी अलॉट किए जाएंगे।  

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)