Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2022

RBSE कल जारी करेगा 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट:ढाई लाख स्टूडेन्ट्स का खत्म होगा इंतजार

  राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कॉमर्स व साइंस का रिजल्ट कल (1 जून) को दोपहर दो बजे जारी करेगा। 12वीं विज्ञान वर्ग की परीक्षा के लिए कुल 2 लाख 32 हजार 5 और कॉमर्स के लिए 27 हजार 339 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं। बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि एडमिनिस्ट्रेटर एल.एन.मंत्री बोर्ड के कांफ्रेंस हॉल में रिजल्ट जारी करेंगे। बोर्ड का यह परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होगा। गौरतलब है कि गत साल कोरोना के कारण एग्जाम नहीं हुए। राज्य सरकार की ओर से तय किए गए फार्मूले के आधार पर प्रमोट कर रिजल्ट घोषित किया गया। बता दें राजस्थान बोर्ड की ओर से करीब पांच साल पहले तक मेरिट लिस्ट जारी की जा रही थी। बाद में यह बंद कर दी गई। ऐसे में इस बार भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं होगी। इसके बाद जारी होगा 12वीं आर्टस का रिजल्ट गत साल तीनों सब्जेक्ट (साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स) का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया। यह बोर्ड के इतिहास में पहली बार था। इस बार आर्टस में करीब छह लाख स्टूडेंट्स हैं। इनके रिजल्ट को लेकर भी बोर्ड की ओर से तैयारी की जा रही है। अगले सप्ताह में ब

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े हत्या:​​​​​​​मानसा में AK-47 से मारी गोलियां; गैंगस्टर्स का हाथ

  मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई है। उन पर मानसा के गांव जवाहरके में AK-47 से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। फायरिंग में मूसेवाला की जान चली गई और उनके 2 साथी जख्मी हो गए। पंजाब में CM भगवंत मान की अगुआई वाली AAP सरकार ने शनिवार को ही सिद्धू मूसेवाला की सिक्योरिटी घटाई थी। मूसेवाला को गैंगस्टरों से धमकी मिल रही थी। जिसमें लॉरेंस विश्नोई गैंग का नाम सामने आ रहा है। आशंका जताई जा रही है कि इस हत्या के पीछे गैंगस्टर्स का हाथ हो सकता है। हालांकि पुलिस ने अभी तक इस मामले में कुछ स्पष्ट नहीं किया है। मूसेवाला के पास पहले 8 से 10 गनमैन थे। जिन्हें घटाकर पहले 4 किया गया। इसके बाद कल सरकार ने उनके पास सिर्फ 2 ही गनमैन छोड़े थे। हत्या के वक्त यह दोनों भी उनके साथ नहीं थे। सूचना के अनुसार सिद्धू मूसेवाला साथियों के साथ गाड़ी से जा रहे थे। उसी दौरान काले रंग की गाड़ी में सवार हमलावरों ने उन पर फायरिंग की। घर से करीब 5 किमी दूर ही मूसेवाला को गोलियां मार दी गई। मूसेवाला खुद थार जीप चला रहे थे। उन पर करीब 30 से 40 फायर किए गए। फायरिंग इतनी ताबड़तोड़ हुई कि मूसेवाला अपनी सीट

दो साल बंद रहने के बाद सेना में फिर शुरू होगी भर्ती, अब लागु होंगी टूर ऑफ़ ड्यूटी

  भारतीय सेना कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण दो साल की रोक के बाद भी अपनी भर्ती प्रक्रिया को फिर से शुरू करने की संभावना है। अल्पकालिक सेवा के लिए सैनिकों को शामिल करने के लिए " टूर ऑफ ड्यूटी " नामक एक नई भर्ती नीति को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि भर्ती कार्यक्रम पर अभी भी काम किया जा रहा है, भर्ती रैलियां अगस्त से दिसंबर तक देश भर में आयोजित होने की उम्मीद है। सेना भर्ती पर रोक से उत्पन्न जनशक्ति की कमी के तनाव को महसूस करना शुरू कर रही थी। हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि कमी ने सेना की परिचालन तैयारी को प्रभावित नहीं किया और यूनिटे बेहतर प्रदर्शन कर रही थीं। एक अधिकारी ने कहा कि नई भर्ती नीति की घोषणा के मद्देनजर आवश्यक तैयारी की जा रही है। अधिकारियों ने कहा कि " टूर ऑफ ड्यूटी" मॉडल में छह महीने के प्रशिक्षण सहित चार साल के लिए अधिकारी (पीबीओआर) रैंक से नीचे के कर्मियों की भर्ती की परिकल्पना की गई है यह पता चला है कि इन सैनिकों को छोड़ने के समय कुछ लाख का पैकेज दिया जा सकता है। उनमें से कुछ को स्क्रीनिंग के एक और दौर के बाद चार साल की

PPF में निवेश करके बन सकते हैं करोड़पति, जानें कैसे

PPF में निवेश करके बन सकते हैं करोड़पति, जानें कैसे पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) कमाई करने वाले व्यक्तियों के बीच सबसे पसंदीदा रिटायरमेंट स्‍कीम है। यह केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली छोटी बचत योजनाओं में से एक है, जो निवेशकों को गारंटीड रिटर्न देती है। वर्तमान में पब्लिक प्रोविडेंड खाते के तहत निवेशकों को 7.1 प्रतिशत ब्‍याज दर दिया जा रहा है। पीपीएफ में निवेश कर कोई भी नागरिक अधिक फंड जमा कर सकता है। सेबी पंजीकृत कर और निवेश विशेषज्ञ जितेंद्र सोलंकी के अनुसार, पीपीएफ लंबी अवधि में औसत मुद्रास्फीति को कैसे मात दे सकता है। उनका मानना है कि लंबी अवधि में औसत मुद्रास्फीति कम और पीपीएफ की ब्याज दर 7.1 प्रतिशत रहेगी। इसलिए अगर कोई निवेशक रिस्‍क लेता है तो पीपीएफ उन सीमित साधनों में से एक है, जो निवेशक को महंगाई दर के चढ़ाव-उतार को मैनेज करने में मदद कर सकता है। साथ ही इस दौरान रिटायर निवेशकों की आवश्‍यकताओें की पूर्ति भी कर सकता है। पीपीएफ खाते पर अधिक से अधिक कितना पैसा कमाया जा सकता है, इस पर वेल्थ मैनेजमेंट, ट्रांसेंड कंसल्टेंट्स निदेशक कार्तिक झावेरी ने कहा कि “पीपीएफ खाता

1.33 करोड़ महिलाओं को नेट सुविधा के साथ स्मार्टफोन देगी गहलोत सरकार, 7500 करोड़ करेगी खर्च

  राजस्थान की गहलोत सरकार ने महिलाओं को स्मार्टफोन देने की तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश की 1 करोड़ 33 लाख महिलाओं को स्मार्ट बनाने के लिए सरकार 7500 करोड़ रुपये में मोबाइल फोन खरीदेगी। इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। सरकार 1 करोड़ 33 लाख मोबाइल खरीदेगी, तय बजट के अनुसार एक फोन की कीमत 5 हजार 639 रुपये होगी। इसमें तीन साल के लिए 4जी इंटरनेट की सुविधा भी फ्री मिलेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार चौथी सालगिरह से महिलाओं को मोबाइल बांटना शुरू कर सकती है।  प्रदेश सरकार की एजेंसी राजकॉम्प ने हाल ही में मोबाइल खरीदी के लिए टेंडर जारी किया है। इसके लिए 7 हजार 500 करोड़ का बजट रखा गया है। देश की कई कंपनियां इस टेंडर में हिस्सा लेंगी। इसके लिए 23 मई को एक प्री-बिड बैठक भी रखी गई है। फाइनल बिड एक जुलाई को खुलेगी। जिसके बाद तय होगा कि कौन सी कंपनी सरकार को मोबाइल सप्लाई करेगी। फाइनल कंपनी को 1.33 करोड़ स्मार्टफोन और तीन साल की इंटरनेट सुविधा के साथ देने होंगे।  सीएम गहलोत ने बजट सत्र में किया था एलान  बता दें कि सीएम अशोक गहलोत ने इस साल बजट सत्र में प्रदेश की 1.33 करोड़

Rajasthan Board 10th, 12th Result 2022: राजस्थान बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

  राजस्थान बोर्ड 10वीं,12वीं रिजल्ट पर बड़ी खबर। राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, अजमेर (Rajasthan Board of Secondary Education, RBSE) द्वारा 10वीं, 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित किए जाने की तारीखों का ऐलान सोमवार, 23 मई 2022 को किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2022 इसी महीने जारी होने की संभावना है, जिसके लिए आरबीएसई 10वीं रिजल्ट 2022 डेट और आरबीएसई 12वीं रिजल्ट 2022 डेट की अगले सप्ताह ही घोषित होने की उम्मीद है। दरअसल, बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों के मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, इसलिए आरबीएसई अजमेर जल्द ही परिणाम की तारीख की पुष्टि कर सकता है। हालांकि अभी तक, बोर्ड के अधिकारियों ने आरबीएसई 10वीं,12वीं के परिणाम जारी करने की कोई तारीख नहीं घोषित की है। ऐसे में छात्र- छात्राएं ध्यान दें कि नतीजे की सटीक तिथि जांचने के लिए आधिकािरक वेबसाइट rajresults.nic.in , rajeduboard.rajasthan.gov.in पर विजिट करते रहें, जिससे रिजल्ट की डेट पता चल सके। इसके अलावा, स्टूडेंट्स ध्यान दें कि नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करक

पेट्रोल साढ़े 9 रुपए और डीजल 7 रुपए सस्ता हुआ, केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाई

  केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी घटाने का फैसला किया है। इससे पेट्रोल 9.50 रुपए और डीजल 7 रुपए प्रति लीटर सस्ता होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसकी जानकारी दी है। नए रेट आज रात 12 बजे से लागू होंगे। पिछले दिनों PM मोदी ने लोगों को महंगाई से राहत दिलाने के लिए राज्यों को एक्साइज ड्यूटी कम करने की सलाह दी थी। वित्त मंत्री ने बताया कि PM उज्ज्वला योजना वाले सिलेंडर पर इस साल 200 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। एक परिवार को साल में 12 सिलेंडर मिलेंगे। इसका फायदा 9 करोड़ परिवारों को मिलेगा। इससे पहले, केंद्र सरकार ने 3 नवंबर 2021 को पेट्रोल पर 10 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 5 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी घटाई थी। सरकारी सूत्रों के अनुसार पिछले साल नवंबर में जब केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 5 और डीजल पर 10 रु प्रति लीटर एक्साइज कटौती की थी तब विपक्ष शासित राज्यों ने वैट नहीं घटाया। महाराष्ट्र, प बंगाल, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल और झारखंड ने वैट से 11,945 करोड़ रुपए कमाए। इस ऐलान को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने

CSK vs RR IPL 2022: चेन्नई को हराकर राजस्थान की टीम ने प्लेआफ के लिए किया क्वालीफाई

  संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रायल्स मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम पर एम एस धौनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आइपीएल 2022 के 68वें मैच में खेली। इस मैच में धौनी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने मोइन अली की 93 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 150 रन बनाए और राजस्थान को जीत के लिए 151 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में राजस्थान की टीम ने 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 151 रन बनाए और मैच को 5 विकेट से जीत लिया।  इस जीत के साथ ही राजस्थान ने आइपीएल 2022 के प्लेआफ के लिए क्वालीफाई कर लिया। वो इस सीजन में प्लेआफ में क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम बन गई। राजस्थान से पहले गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स पहले ही प्लेआफ में पहुंच चुकी है। राजस्थान की टीम ने 14 लीग मैचों में से 9 में जीत दर्ज की और 18 अंक के साथ अंकतालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई। वहीं सीएसके को इस सीजन के अपने आखिरी लीग मैच में भी हार मिली।  राजस्थान की पारी, यशस्वी जयसवाल का अर्धशतक राजस्थान के तूफानी ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर ने सिर्फ 2 रन बनाए

हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च की नई स्प्लेंडर, Bluetooth, USB चार्जर जैसे कई फीचर्स से है लैस

  भारत के मिडिल क्लास वर्ग की सबसे पसंदीदा मोटरसकीलों में से एक Splendor ने अपनी नई बाइक Splendor+ Xtec को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के मुताबिक इसमें कनेक्टिविटी के लिए सभी लेटेस्ट फीचर को शामिल किया गया है। वहीं, बाइक को स्प्लेंडर प्लस और स्प्लेंडर प्रो से अलग लुक देने के लिए नए ग्राफिक और रंगों को शामिल किया गया है। तो चलिए इस नई बाइक में दिए गए लेटेस्ट फीचर्स के बारे में जानते हैं। Hero Splendor+ Xtec looks 2022 स्प्लेंडर Xtec कुछ फंकी बॉडी ग्राफिक्स, LED हाई इंटेंसिटी पोजिशन लैंप (HIPL) और एक्सक्लूसिव तकनीक जैसी सुविधाओं से भरपूर है। साथ ही इसमें आपको स्पार्कलिंग बीटा ब्लू, कैनवास ब्लैक, टॉरनेडो ग्रे और पर्ल व्हाइट में चार नए रंग विकल्प चुनने को मिलते हैं। इसके अलावा साइड कट डिजाइन नई बाइक को बिल्कुल नया लुक देते हैं। Hero Splendor+ Xtec features   Splendor+ Xtec में फीचर्स की एक लंबी लिस्ट दी गई है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कंपनी की Xtec तकनीक को शामिल किया गए है। नई बाइक में सेगमेंट-फर्स्ट फुल डिजिटल मीटर, फुली डिजिटल डिस्प्ले और इनकमिंग और मिस्ड कॉल अलर्ट जैसे क

मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना 2022: ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण प्रक्रिया व लाभ

हमारे देश के किसानों की स्थिति आज भी आर्थिक रूप से स्थिर नहीं है। किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए सरकार द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार के प्रयास किए जाते हैं। जिससे कि किसानों की आय में वृद्धि की जा सके। राजस्थान सरकार द्वारा भी किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए विभिन्न प्रकार योजनाएं संचालित की जा रही है। ऐसी ही एक योजना मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना है। इस योजना के माध्यम से किसानों के बिजली के बिल में अनुदान प्रदान किया जाता है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से इस योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। जैसे कि मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना का उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि। तो आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े। Mukhyamantri Kisan Mitra Urja Yojana इस योजना को राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा 9 जून 2021 को आरंभ किया गया है। Mukhyamantri Kisan Mitra Urja Yojana के माध्यम से प्रदेश के मीटर्ड किसान उपभोक्ताओं को बिजली के बिल पर अनुदान प्रदान किया जाता है। यह अनु

महिलाओं के लिए 7500 करोड़ के स्मार्टफोन खरीदेगी गहलोत सरकार:चौथी सालगिरह पर 1.33 करोड़ महिलाओं को मोबाइल बांटने की तैयारी

गहलोत सरकार प्रदेश की 1.33 करोड़ महिलाओं के लिए 7500 करोड़ के स्मार्टफोन खरीद रही है। सरकार ने 1.33 करोड़ मोबाइल हैंडसेट तीन साल तक फ्री 4जी इंटरनेट के साथ सप्लाई करने के लिए टेंडर जारी कर दिया है। हर स्मार्टफोन करीब 5639 रुपए की कीमत का होगा। गहलोत सरकार की चौथी सालगिरह से महिलाओं को मोबाइल हैंड सेट बांटना शुरू करने की तैयारी में है। सरकार की एजेंसी राजकॉम्प ने दो दिन पहले ही टेंडर जारी किया है। टेंडर की कुल कीमत 7500 करोड़ है। इसमें 1.33 करोड़ स्मार्टफोन और तीन साल तक इंटरनेट सुविधा शामिल है। देश भर की मोबाइल हैंड सेट मैन्युफैक्चरर और सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां टेंडर में हिस्सा लेंगी। इसको लेकर 23 मई को 3 बजे प्री-बिड बैठक रखी गई है। 1 जुलाई को टेक्निकल बिड खुलेगी। इसके बाद ही तय होगा कि कौनसी कंपनी मोबाइल सप्लाई करेगी। सरकार ने टेंडर डॉक्यूमेंट में वर्क ऑर्डर मिलने के एक साल के भीतर सप्लाई की शर्त रखी है। गहलोत ने बजट में की थी घोषणा, लाभार्थी महिलाओं का रिकॉर्ड सरकार के पास मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस साल बजट में प्रदेश की 1.33 करोड़ महिलाओं को स्मार्टफोन देने की घोषणा की

पेपर लीक सेंटर के कर्मचारी हुए गायब, CCTV से छेड़छाड़:कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा रद्द;

  राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा-2022 का पेपर लीक हो गया। लीक होने वाला पेपर 14 मई की दूसरी पारी का है। जिसमें करीब पौने दो लाख अभ्यार्थियों ने एग्जाम दिया था। जिनकी परीक्षा दोबारा ली जाएगी। जयपुर के दिवाकर पब्लिक स्कूल के केंद्र अधीक्षक के समय से पहले खोलने के कारण पेपर लीक हुआ। यहां के स्ट्रांग रूम और सीसीटीवी फुटेज में जांच टीम को कई गड़बड़ियां मिली हैं। एसओजी की ओर से परीक्षा केंद्र के स्ट्रांग रूम से पेपर लीक होने के मामले में FIR दर्ज कर ली गई है। वॉट्सऐप पर रात से सुबह तक कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर वायरल हो रहा था। इसी को लेकर सोमवार सुबह कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा को आधे घंटे देरी से शुरू किया। पुलिस मुख्यालय ने सभी सेंटरों को पेपर देने से मना कर दिया। जिसके बाद अधिकारियों ने खुद की मौजूदगी में आज आने वाले पेपर को खोला। पुलिस मुख्यालय की ओर से पेपर वायरल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ATS-SOG को जानकारी दी। पेपर वायरल होने का पता चलने पर SOG एक्टिव हो गई। ADG (ATS और SOG) अशोक राठौड़ ने बताया कि जांच में सामने आया है कि 14 मई को पुलिस कांस्टेबल भर

कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामला: आरोपियों के मोबाइल खोलेंगे राज, पुलिस के रडार पर आए कोचिंग सेंटर

  पुलिस कांस्टेबल पेपर लीक मामले की जांच करने धर्मशाला गए एसआईटी के कुछेक सदस्य शिमला लौट आए हैं। मुख्य सरगना तक पहुंचने के लिए एसआईटी कड़ियां जोड़ने में लगी है। इसको लेकर आरोपी अभ्यर्थियों और परिजनों के बैंक खाते भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा पेपर लीक मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने आरोपी अभ्यर्थियों और परिजनों के मोबाइल कब्जे में लिए हैं। इनकी लिखित परीक्षा से पहले किन-किन व्यक्तियों से बात हुई है, फोरेंसिक लैब (प्रयोगशाला) जुन्गा में इसकी जांच की जाएगी। मंगलवार को इनके मोबाइल फोरेंसिक लैब भेजे जा सकते हैं। पुलिस कांस्टेबल पेपर लीक मामले की जांच करने धर्मशाला गए एसआईटी के कुछेक सदस्य शिमला लौट आए हैं।  मुख्य सरगना तक पहुंचने के लिए एसआईटी कड़ियां जोड़ने में लगी है। इसको लेकर आरोपी अभ्यर्थियों और परिजनों के बैंक खाते भी खंगाले जा रहे हैं। यह देखा जा रहा है कि लिखित परीक्षा से पहले इनके खाते से कितना लेन-देन हुआ है। जिला स्तर पर भी मामले की छानबीन जारी है। पुलिस को अंदेशा है कि पेपर धर्मशाला, ऊना में ही नहीं, बल्कि अन्य जिलों के अभ्यर्थियों को भी रटाया

Kisan Karj Mafi Yojana: ख़ुशखबरी, प्रदेश के 33 हजार किसानों का होगा कर्ज माफ, देखें

  किसानों की आर्थिक मदद के लिए यूपी सरकार प्रयासरत है. सीएम योगी आदित्यनाथ किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए उचित कदम उठा रहें है. सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए खेती यंत्रो पर भी कई योजनाएं लेकर आई है. अभी की अगर बात करें तो यूपी सरकार 33,408 किसानों को कर्ज माफी का फायदा देने की तैयारी में जुटी हुई है बीते 5 साल से किसान इंतजार में हैं. कृषि विभाग सीएम को इसका विस्तृत प्रस्ताव भेज रहा है. इस पर पक्की मुहर लगने के बाद प्रदेश के 19 जिलों के किसानों का 200 करोड़ का कर्ज माफ हो जाएगा.  किसान कर्ज माफ़ी के लिए यूपी सरकार फसल ऋण मोचन योजना 9 जुलाई, 2017 लेकर आई थी. इस योजना में छोटे व सीमांत किसान का 1 लाख रुपये तक का ऋण माफ किया गया था. किसानों से वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन लिए गए. लगभग 86 लाख किसानों का ऋण माफ भी हो चुका है परंतु 33,408 किसान अब भी अधर में इंतजार कर रहें हैं. उत्तर प्रदेश के 19 जिलों के ये किसान ज्यादातर सामान्य वर्ग के किसान हैं. सिर्फ अयोध्या जिले में ही ऋणमाफी योजना का लाभ अबतक ना पाने वालों की संख्या 3934 है. उनका आवेदन और अन्य प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी ह

पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर हमला:80 मीटर दूर से हुआ था अटैक, संदिग्ध कार दिखी; आतंकी हमले की आशंका

 पंजाब पुलिस के मोहाली स्थित इंटेलिजेंस विंग के हेडक्वार्टर पर हमले की टेरर एंगल से भी जांच की जा रही है। रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) अटैक होने की वजह से बड़े अफसर जांच में जुटे हैं। शुरूआती जांच में यह भी पता चला है कि हेडक्वार्टर की बिल्डिंग के बाहर से ही यह हमला किया गया। पुलिस के मुताबिक, हमला करीब 80 मीटर दूर से किया गया है। अज्ञात हमलावर पर केस दर्ज कर लिया है। इसके बाद इंटेलिजेंस इलाके में CCTV फुटेज, मोबाइल टावर खंगाल रही है। पुलिस को हमले के वक्त बाहर एक कार घूमती दिखी है। इसी कार से अटैक करने की आशंका है। हमले के बाद यह कार वहां से गायब हो गई। जिसमें 2 संदिग्ध होने की सूचना है। इसके लिए हेडक्वार्टर के सामने की पार्किंग का इस्तेमाल किए जाने की संभावना है। इस हमले के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) भी एक्टिव हो गई है। NIA की एक टीम पंजाब इंटेलिजेंस ऑफिस आ रही है। वह भी इसकी जांच करेंगे। पुलिस की चिंता इसलिए ज्यादा है क्योंकि ऐसे हथियार अफगानिस्तान में इस्तेमाल होते रहे हैं। इसके अलावा रूस-यूक्रेन जंग में भी इनके इस्तेमाल की बात कही जा रही है। वहीं डीजीपी वीके भावरा न

कैसे और कहां देखें LIC IPO अलॉटमेंट? ऐसे जानें आपको शेयर मिले या नहीं

  भारतीय जीवन बीमा निगम का बहुप्रतीक्षित आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) 4 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था, जो 9 मई तक खुला रहेगा। आईपीओ 21,008.48 करोड़ रुपये का है और इसका प्राइस बैंड 902 रुपये से 949 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के बीच तय किया गया है। हालांकि, गौरतलब है कि एलआईसी पॉलिसीधारकों को प्रति शेयर 60 रुपये की छूट दी जा रही है। इसके अलावा एलआईसी कर्मचारियों के लिए प्रति शेयर 45 रुपये की छूट दी गई है। ऐसे में जो लोग एलआईसी के शेयर खरीदना चाहते हैं, वह इसके लिए लॉट में बोली लगा सकते हैं। एक लॉट में 15 शेयर हैं। कोई भी कम से कम एक लॉट यानी 15 शेयरों के लिए बोली लगा सकता है और अधिकतम 14 लॉट तक के लिए आवेदन कर सकता है। खुदर ा निवेशकों के लिए अधिकतम बोली राशि 2 लाख रुपये रखी गई है। हालांकि, एक सवाल लोगों के मन में हो सकता है कि आखिर वह कैसे और कहां एलआईसी आईपीओ आवंटन का स्टेटस देख सकते हैं। एनएसई पर एलआईसी आईपीओ शेयर आवंटन स्टेटस देखने का तरीका एनएसई की आधिकारिक वेबसाइट- www.nseindia.com पर जाएं। "इक्विटी" विकल्प पर जाएं और ड्रॉप-डाउन मेनू से "एलआईसी आईपीओ"

पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा में 19 लाख कैंडिडेट्स को फ्री सफर:13-16 मई तक होगा एग्जाम; रोडवेज में नहीं लगेगा टिकट

  राजस्थान में होने जा रही कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी भी प्रदेशभर में बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगे। इसके तहत अभ्यर्थी भर्ती परीक्षा से 1 दिन पहले और 1 दिन बाद तक रोडवेज बसों में फ्री में सफर कर सकेंगे। प्रदेशभर में यह सुविधा राजस्थान रोडवेज की बसों में उपलब्ध होगी। इससे पहले सरकार ने REET, पटवारी और RAS अभ्यर्थियों के लिए भी सरकारी बसों में फ्री यात्रा की सुविधा मुहैया कराई थी। दरअसल, राजस्थान में 4 हजार 588 पदों के लिए 13 से 16 मई तक कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 18 लाख 86 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ऐसे में अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन के साथ रोडवेज प्रशाशन ने अभी से बसों की व्यवस्था करने के साथ ही अस्थाई बस स्टैंड बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं, एडमिट कार्ड जारी करने से पहले पुलिस विभाग ने डिस्ट्रिक्ट लोकेशन देखने का लिंक जारी कर दिया है। जहां police.rajasthan.gov.in पर जाकर एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ अपडेट करने पर अभ्यर्थी अपने परीक्षा केंद्र की लोकेशन देख सकेंगे। पहली बार नकल रोकने के लिए लगेंगे जैमर रा

Free Solar Panel Yojana के अंतर्गत 3, 4 ,5KW का सोलर प्लांट ऐसे लगवाएं

   एक 3kw सोलर सिस्टम लगाना चाहिए जिसमें 1 दिन में लगभग 15 यूनिट बिजली की आवश्यकता होती है। 3kw सोलर सिस्टम 1 दिन में 15-20 यूनिट बिजली पैदा कर सकता है, यह मौसम पर निर्भर करेगा कि मौसम कितना साफ है और आपके पास कौन सा पैनल टेक्नोलॉजी के लिए है। इसीलिए बरसात के दिनों में और सर्दियों में 3 kW का सोलर सिस्टम 1 दिन में 15 यूनिट बिजली पैदा नहीं कर सकता है क्योंकि सर्दी या बारिश के दौरान सोलर पैनल तक नहीं पहुंच पाते हैं, सोलर पैनल का पावर जेनरेशन कम हो जाता है। अगर आपको गर्मी के दिनों में एयर कंडीशनर चलाने के लिए 3 kW के सोलर सिस्टम की जरूरत है तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद होगा क्योंकि गर्मियों में सोलर सिस्टम बहुत अच्छा काम करता है। और आपको अपनी जरूरत के अनुसार सोलर पैनल से बिजली मिलती है। तो अगर आप भी 3 kW का सोलर सिस्टम लगाने की सोच रहे हैं तो इसके बारे में आपको नीचे पूरी जानकारी दी जाएगी। बता दें की सरकार Free Solar Panel Yojana के अंतर्गत, 3 kw के सोलर पैनल लगाने के लिए 40 % सब्सिडी देगी। अगर आप 3 kw का सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं, जिसकी क़ीमत 3,00000 है तो इसपर 1,20000 सरकार आपक