IPL 2022, DC vs RR: आखिरी ओवर में दिखा हाईवोल्टेज ड्रामा, खिलाड़ियों को मैच छोड़कर बुलाते दिखे ऋषभ पंत

Kailash
0



 दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच शुक्रवार को खेले गए IPL मैच के आखिरी ओवर में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. दरअसल, इस मैच के आखिरी ओवर में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मैदानी अंपायरों के एक फैसले से नाराज होकर अपने खिलाड़ियों को मैदान छोड़कर लौटने के लिए कहते हैं. 


आखिरी ओवर में दिखा हाईवोल्टेज ड्रामा


दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स (DC) को ये मैच जीतने के लिए राजस्थान रॉयल्स ने 223 रनों का टारगेट दिया था. दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम ये बड़ा टारगेट हासिल करते हुए कहीं नजर ही नहीं आ रही थी, लेकिन दिल्ली की पारी के आखिरी ओवर में कुछ ऐसा हुआ जो किसी ने भी नहीं सोचा होगा.


खिलाड़ियों को मैच छोड़कर बुलाते दिखे ऋषभ पंत


दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 36 रनों की जरूरत थी. दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल ने राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज ओबेद मैक्कॉय की पहली तीन गेंदों पर 3 छक्के जड़ दिए, लेकिन तीसरी गेंद को ‘नो-बॉल’ करार नहीं दिए जाने पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत अपने खिलाड़ियों को मैदान से बाहर बुलाने लगे. इससे कुछ देर तक मैच रुक गया.

ऋषभ पंत ने हाईवोल्टेज ड्रामा क्रिएट कर दिया


पहली झलक में देखने पर लगा कि गेंद बल्लेबाज के कमर के ऊपर नो बॉल है, लेकिन ऑनफील्ड अंपायर ने इसे नो बॉल नहीं दिया, जिसके बाद अंपायर के फैसले से नाखुश ऋषभ पंत ने हाईवोल्टेज ड्रामा क्रिएट कर दिया. ऋषभ पंत का मानना था कि ऊंचाई के लिए नो बॉल होनी चाहिए थी. ऋषभ पंत ने इसके बाद गुस्से में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों को मैच बीच में छोड़कर वापस आने के लिए कहा. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के अन्य कोचों के दखल के बाद ऋषभ पंत ने मैच आगे बढ़ाने का फैसला किया.


ऋषभ पंत ने अंपायरों पर निकाला गुस्सा


मैच के बाद ऋषभ पंत ने अंपायरों पर अपना गुस्सा निकाला है. ऋषभ पंत ने कहा, ‘पॉवेल ने हमें अंत तक मैच में बनाए रखा. मुझे लगा कि ये ‘नो बॉल’ हमारे लिए महत्वपूर्ण हो सकती थी. मुझे लगता है कि हम उस नो बॉल को चेक कर सकते थे, लेकिन यह मेरे नियंत्रण में नहीं था. हां, मैं निराश हूं.' बता दें कि इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से हरा दिया. 

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)