किसान को कोर्ट के जरिए मिला कर्ज माफी योजना का लाभ, जानें पूरी जानकारी

Kailash
0

 
किसान को कोर्ट के जरिए मिला कर्ज माफी योजना का लाभ, जानें पूरी जानकारी

उत्तरप्रदेाश सरकार की ओर से कर्जमाफी योजना शुरू की गई जिसमें प्रदेश के लाखों किसानों कर्जमाफी का लाभ दिया गया। इसमें एक मामला ऐसा भी सामने आया जिसे लेकर हाईकोर्ट ने सख्त रूख अपनाया है और किसान को कर्जमाफी का लाभ देने में बिलंब पर अधिकारियों को फटकार लगाई। बता दें कि उत्तरप्रदेश सरकार की ओर से छोटे और सीमांत किसानों के पुराने कर्ज माफ करने को लेकर 2017 में किसान ऋण मोचन योजना शुरू की गई थी, जिसमें उन किसानों के कर्ज माफ किए जाने थे जिनके पास दो एकड़ से कम कृषि भूमि हो। इस योजना के तहत एक किसान, रामचंद्र यादव ने भी आवेदन किया था। इस किसान का आवेदन तीन साल तक लटका रहा। इस पर हाईकोर्ट ने सख्त रूख अपनाते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई। अंतिम किसान तक कर्जमाफी योजना का लाभ पहुंचे इसके लिए सरकारी तंत्र को मजबूत करने की बात भी कही। 



कर्ज माफी योजना को लेकर क्या है पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने एक किसान की कर्ज माफी के आवेदन को तीन साल लटकाए रखने और कर्ज माफी योजना समाप्त होने के बाद उसके आवेदन को राज्य सरकार को अग्रसारित करने के मामले में सख्त रुख अपनाया है। न्यायालय ने कहा कि सरकारी अधिकारियों के ऐसे निरंकुश और बेलगाम कृत्यों को रोकना जरूरी हो चुका है। हाईकोर्ट ने यह आदेश न्यायमूर्ति श्रीप्रकाश सिंह की एकल पीठ ने रामचंद्र यादव की याचिका पर दिया। 


किसान की कर्ज माफी को लेकर अब तक निर्णय क्यों नहीं

याचिका में कहा गया कि 17 जून 2012 को याची को केसीसी लोन की संस्तुति की गई थी। इस दौरान सरकार ने फसल ऋण मोचन योजना, 2017 उन किसानों के लिए लेकर आई जिनके पास कृषि भूमि दो एकड़ से कम थी। याचिकाकर्ता किसान ने भी इस योजना के तहत लाभ पाने के लिए 27 दिसंबर 2017 को आवेदन दिया लेकिन जिला स्तरीय कमेटी ने तीन साल बाद 6 जनवरी 2020 को इसे राज्य सरकार के पास अप्रूवल के लिए भेजा। सरकार ने भी इस पर अब तक निर्णय नहीं लिया। वहीं राज्य सरकार के अधिवक्ता ने दलील दी कि वर्ष 2019 में उक्त योजना समाप्त कर दी गई लिहाजा याची के आवेदन को सरकार के पास भेजना पड़ा।

हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, तीन सप्ताह में निर्णय लेने के दिए आदेश

हाईकोर्ट ने अधिकारियों को किसान को दी जाने वाली कर्जमाफी में हुए बिलंब के लिए जिम्मेदार ठहराया और सख्त नाराजगी जताई। मामले को लेकर हाईकोर्ट ने कहा कि यह चौंकाने वाला तथ्य है कि अथॉरिटीज समाज के अंतिम व्यक्ति के लिए बहुत ही लापरवाह हो चुकी हैं। एक गरीब किसान के मामले को चार-चार साल से लटकाए रखा जाता है। किसान कर्ज माफी योजना के तहत लाभ पाने का अधिकारी है या नहीं यह तय करने में अधिकारियों को तीन साल लग गए। न्यायालय ने इन टिप्पणियों के साथ याचिका कर्ता के मामले पर तीन सप्ताह में निर्णय लेने का आदेश देते हुए, प्रमुख सचिव, कृषि विभाग से रिपोर्ट भी तलब की है।


क्या है यूपी सरकार की किसान ऋण मोचन योजना

यूपी सरकार की ओर से चलाई जा रही किसान ऋण मोचन योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों के कृषि ऋण माफ किये जाते हैं। उत्तर प्रदेश में ऐसे सीमांत किसानों की संख्या काफी अधिक है, जिन्हें आर्थिक स्तर पर कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है। ये किसान पूर्णरूप से कृषि पर निर्भर हैं। किसानों की समस्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने साल 2017 में यूपी किसान कर्ज राहत योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत उन किसानों के कर्ज माफ किए गए हैं जिन्होंने 25 मार्च 2016 से पहले ऋण लिया हो। इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में छोटे और सीमांत किसानों का एक लाख रुपए तक का कृषि ऋण माफ किया गया है। इस योजना के तहत प्रदेश के करीब 86 लाख किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा।



ऋण मोचन योजना सूची में किसान कैसे देखें नाम

यदि आप यूपी के किसान है तो जरूर देखना चाहेंगे कि आपका नाम किसान ऋण मोचन योजना की सूची में आपका नाम है या नहीं। यदि आप अपना नाम इस सूची में देखना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित प्रक्रिया अपनानी होगी।


  • सबसे पहले आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट https://www.upkisankarjrahat.upsdc.gov.in/ पर जाना होगा।
  • यहां आपको ऋण मोचन की स्थिति देखें का विकल्प दिखाई देगा, आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब यहां क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और पेज आएगा।
  • यहां पर आपको अपने बैंक की जानकारी डालनी होगी जिसमें आप को बैंक से जुड़ा हुआ क्रेडिट कार्ड का विवरण यहां अपना दर्ज करना होगा।
  • यह सभी जानकारी भरने के बाद आपको सब्मिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको यहां पर ऋण मोचन स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा


किसान ऋण मोचन योजना में शिकायत कैसे करें

यदि आपको किसान ऋण मोचन योजना में किसी प्रकार की शिकायत दर्ज करना चाहते हैं तो आपको नीचे दी गई प्रक्रिया अपनानी होगी, जो इस प्रकार से है-


  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://www.upkisankarjrahat.upsdc.gov.in/ पर जाना होगा।
  • आपके सामने होम पेज खुल जाएगा। यहां आपको शिकायत दर्ज करने का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपके आपके सामने एक शिकायत करने का प्रारूप खुल जाएगा।
  • आपको इसे डाउनलोड कर लेना है और फिर इसे अपने हेल्पडेस्क कलेक्ट्रेट के यहां जमा करना होगा।

ऑनलाइन किसान कर्ज माफी शिकायत की स्थिति कैसे देखें

यदि आपने यूपी किसान ऋण मोचन योजना की शिकायत दर्ज की है और आप उसकी स्थिति जानना चाहते हैं कि आपकी शिकायत का क्या हुआ है तो आपको निम्नलिखित प्रक्रिया अपनानी होगी-


  • सबसे पहले आपको किसान ऋण मोचन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब होम पेज पर शिकायत दर्ज करें का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद आपके सामने एक और होम पेज आएगा।
  • यहां पर आपको अपना शिकायत कोड भरना है या अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • फिर आपको यहां पर कैप्चा कोड डालकर इसे सब्मिट करना होगा।
  • इसके बाद आपको यहां पर अपनी शिकायत की स्थिति दिखाई देगी।
  • किसान ऋण मोचन योजना की अधिक जानकारी के लिए कहां करें संपर्क
  • किसान ऋण मोचन योजना की अधिक जानकारी के लिए किसान इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://www.upkisankarjrahat.upsdc.gov.in/ पर जाकर ले सकते हैं। इसके अलावा इस योजना का हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है जिस पर आप इस योजना से संबंधित किसी भी प्रकार जानकारी ले सकते हैं। इस योजना के जो हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं वे नंबर 0522-2235892 , 0522-2235855 हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)