जहांगीरपुरी में शोभायात्रा पर उपद्रवियों ने पथराव किया, तलवार और गोलियां भी चलीं; कई पुलिसकर्मी घायल

Kailash
0

 


दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा पर पथराव हुआ। उपद्रवियों ने यहां आगजनी भी की है। इसके साथ ही तलवार और गोलियां भी चली हैं। हमले के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस के मुताबिक, जहांगीरपुरी में तनाव है, लेकिन हालात पर काबू पा लिया गया है। वहां RAF की दो कंपनियां तैनात कर दी गई हैं। इसके अलावा संंवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। पूरी दिल्ली हाई अलर्ट पर है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से स्थिति की जानकारी ली और जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए।




घटना जहांगीरपुरी के कुशल सिनेमा के पास की है। यहां शोभायात्रा पर अचानक पथराव हुआ। कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। पथराव रोकने पहुंचे कई पुलिसकर्मी भी इसकी चपेट में आकर घायल हो गए। हालांकि गृह मंत्रालय के मुताबिक, सिर्फ एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है। घटना के बाद कई थानों से एडिशनल पुलिस फोर्स बुलाई गई है। रैपिड एक्शन फोर्स इलाके में मार्च कर रही है।


VHP प्रवक्ता बोले- गोलियां चलीं, तलवारें लहराईं

विश्व हिंदू परिषद (VHP) के प्रवक्ता विनोद बंसल ने ट्वीट कर बताया कि हनुमान जयंती शोभायात्रा पर इस्लामिक चरमपंथियों द्वारा हमला किया गया है। हमले में गोली चलने और पथराव की भी खबर है, जिसमें पुलिसकर्मी समेत कई घायल हैं। बंसल ने लिखा है कि ‘दिल्ली के जहांगीरपुरी में #हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा पर इस्लामिक जिहादियों ने की पत्थर, तलवार व गोलियों की बौछार।



पुलिस ने उपद्रवियों की पहचान का किया दावा


कुछ वीडियो फुटेज सामने आए हैं। इनमें ज्यादातर पुलिसकर्मी घायल नजर आ रहे हैं। दंगा विरोधी फोर्स को तैनात कर दिया गया है। पुलिस की वीडियो टीम ने इलाके के कई फुटेज हासिल कर लिए हैं। इनमें कुछ लोगों की पहचान भी हो चुकी है। पुलिस अफसरों का कहना है कि इस मामले से सख्ती से निपटा जाएगा।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)