भारत महिला वर्ल्ड कप से बाहर:करो या मरो मुकाबले में 3 विकेट से हारी टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका की मिग्नॉन डु प्रीज बनीं प्लेयर ऑफ द मैच

Kailash
0

 


साउथ अफ्रीका ने महिला वर्ल्ड कप के 28वें मैच में भारत को 3 विकेट से हरा दिया है। साउथ अफ्रीका के सामने 275 रन का टारगेट था, जिसे उन्होंने 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया है। लौरा वोल्वार्ड्ट (80) टॉप स्कोरर रहीं। भारत की ओर से हरमनप्रीत कौर और राजेश्वरी गायकवाड ने 2-2 विकेट चटकाए। इसी के साथ वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत के पहुंचने का सपना टूट गया।


भारत के बाहर होने के साथ ही सेमीफाइनल की टीमें तय हो गईं हैं। ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत वेस्टइंडीज़ से होगी। वहीं, साउथ अफ्रीका इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। अफ्रीका की ओर से लौरा वोल्वार्ड्ट ने कमाल की पारी खेली। उन्होंने 79 गेंद पर 80 रन बनाए। आखिरी के ओवरों में मिग्नाॉन डु प्रीज के बल्ले से 63 गेंद पर 52 रन निकला और उनकी इसी पारी की बदौलत अफ्रीका को जीत मिली।


आखिरी ओवर का रोमांच

साउथ अफ्रीका को आखिरी ओवर में जीत के लिए सात रन चाहिए थे। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने आखिरी ओवर डाला। पांचवीं गेंद पर टीम इंडिया को विकेट भी मिला, ऐसे में जीत की उम्मीद बढ़ गई थी, लेकिन दीप्ति शर्मा की वो बॉल नो-बॉल निकली, ऐसे में विकेट भी नहीं मिला और एक रन एक्स्ट्रा भी चला गया और साथ ही फ्री-हिट भी मिली।


टीम इंडिया की ओर से तीन बल्लेबाजों ने जड़े अर्धशतक

भारतीय महिला टीम की ओर से शेफाली वर्मा ने 46 गेंद में 53 रनों की पारी खेली। वहीं, स्मृति मंधाना का बल्ला भी अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने खूब बोला और सबसे ज्यादा 71 रन बनाए। कप्तान मिताली राज भी आज फॉर्म में दिखीं और उनके बल्ले से 84 गेंद में 68 रन निकले। टीम इंडिया की उपकप्तान हरमनप्रीत कौर 57 गेंद में 48 रन बनाकर आउट हुईं। साउथ अफ्रीका की तरफ से मसाबाटा क्लास और इस्माइल ने दो-दो विकेट लिए।

मंधाना की 22वीं फिफ्टी

टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने शानदार शुरुआत दिलाई। मंधाना के बल्ले से 71 रन निकले। वो कवर के ऊपर से बड़ा शॉट खेलना चाहती थी, लेकिन वो कैच थमा बैठीं। शेफाली के आउट होने के बाद मंधाना ने मिताली के साथ मिलकर टीम इंडिया की पारी संभाली। उनके बल्ले से 4 चौका और एक छक्का निकला।


शेफाली 53 रन बनाकर हुईं रन आउट

टीम इंडिया का पहला विकेट रन आउट के रूप में गिरा। स्मृति मंधाना गेंद को खेलते ही दौड़ पड़ी थीं। उन्होंने स्क्वायर लेग पर मौजूद फील्डर को नहीं देखा। वहीं, शेफाली गेंद की तरफ देखतीं रहीं और तभी फिल्डर ने विकेटकीपर को गेंद फेंका और उसने गिल्लियां बिखेर दी। उनके आउट होने के बाद यास्तिका भाटिया ज्यादा देर क्रीज पर नहीं रहीं और 2 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गईं।


मुकाबले में अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की जगह मेघना सिंह को मौका मिला है। वहीं, पूनम यादव की जगह दीप्ति शर्मा को लाया गया है।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)