Skip to main content

कर्ज माफी योजना : सहकारी बैंक के बाद अब कमर्शियल बैंकों से लिया ऋण होगा माफ

कर्ज माफी योजना : सहकारी बैंक के बाद अब कमर्शियल बैंकों से लिया ऋण होगा माफ


राजस्थान की गहलोत सरकार की ओर से राज्य के किसानों के कर्ज माफ करने की प्रक्रिया जारी है। सहकारी बैंकों के बाद अब गहलोत सरकार कर्मिशियल बैंकों के कर्ज माफ करने की तैयारी में जुट गई है। इसको लेकर कर्मिशियल बैंकों ने सरकार को रिपोर्ट सौंपी है। इस रिपोर्ट के आधार पर ऐसे किसानों को 

कर्ज माफी का लाभ देने के लिए सरकार द्वारा योजना अमल में लाई जाएगी। इससे प्रदेश के उन किसानों को फायदा होगा जिन्होंने कर्मिशियल बैंक से ऋण लिया है। हालांकि अभी राज्य सरकार की ओर से कर्मिशियल बैंकों के ऋण माफी को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है लेकिन ऐसी उम्मीद की जा रही है कि राज्य कृषि बजट का इस्तेमाल कर ऐसे किसानों का बकाया कर्ज माफ कर सकती है।


बता दें कि इससे पहले सीएम गहलोत ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को ऑफर दिया था कि एनपीए हो चुके लोन का 10 प्रतिशत सरकार चुकाएगी, 90 प्रतिशत बैंक माफ करेंगे। लेकिन बैंकों ने इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। इसलिए सरकार अब अपने स्तर पर कमर्शियल बैंकों की कर्जमाफी की कवायद में जुटी है। बता दें कि गहलोत सरकार ने सत्ता में आने से पहले किसानों के बकाया कर्ज माफ करने की घोषणा की थी जो अब पूरी होती दिखाई दे रही है। इससे प्रदेश के लाखों किसानों को राहत मिलेगी।


ऐसे किया जाएगा किसानों का बकाया कर्ज माफ (Debt Waiver Scheme)

बता दें कि राज्य की गहलोत सरकार ने कर्मिशियल बैंकों से ऐसे किसानों की रिपोर्ट देने को कहा था जिनका बैंक ऋण काफी समय से बकाया है और इनकी जमीन कुर्क करने की कार्रवाई की जा रही थी। ऐसे में राज्य सरकार ने बैंकों से ऐसे किसानों का कर्ज माफ करने को कहा था। सरकार ने कहा कि एसबीआई बैंक की तरह ही कर्मिशियल बैंक भी किसानों के कर्ज माफ करें। इसमें 90 प्रतिशत कर्ज बैंक माफ करें और 10 प्रतिशत कर्ज सरकार चुकाएगी। लेकिन कमर्शियल बैंकों ने किसानों के कर्ज माफ करने को लेकर कोई रूचि नहीं ली। जिसके बाद अब सरकार स्वयं किसानों के बकाया कर्ज माफ करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए सरकार कृषि बजट का इस्तेमाल कर सकती है।


राजस्थान के इतिहास में पहली बार हो रही हैं दो बातें

राजस्थान के इतिहास में पहली बार दो बातें होने जा रही हैं। पहली बात तो यह है कि अब राज्य में कृषि के लिए अलग से बजट पेश किया जाएगा। और दूसरी बात किसानों की कर्जमाफी करना। बता दें कि गहलोत सरकार की ओर से किसानों के सहकारी बैंक से लिए गए ऋण पहले ही माफ किए जा चुके है और अब कर्मिशियल बैंकों के कर्ज माफ किए जाने शेष हैं। ऐसे में कमर्शियल बैंक ने सरकार को रिपोर्ट सौंपी है। इस रिपोर्ट के आधार पर ही किसानों की ऋण माफी को लेकर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।


कमर्शियल बैंकों की रिपोर्ट में क्या है?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार की तरफ से बैंकों से कोऑर्डिनेट करने वाले आयोजना विभाग ने कमर्शियल बैंकों के कर्जदार किसानों की मौजूदा स्थिति की स्टेटस रिपोर्ट वित्त विभाग को सौंप दी है। यह कर्जमाफी करीब 2.5 हजार करोड़ रुपए तक की हो सकती है। बता दें कि इस बार कृषि बजट अलग से पेश करने की घोषणा पिछले बजट में की गई थी।



अब कुर्क नहीं होगी किसानों की जमीन

बता दें पिछले दिनों कमर्शियल बैंकों की ओर से प्रदेश के ऋणी किसानों की जमीन कुर्क करने के मामले सामने आए थे। इस पर राज्य सरकार को इन बैंकों के अधिकारियों को आदेश जारी करने पड़े थे कि किसानों की जमीन नीलाम करने की प्रक्रिया को रोक दिया जाए। इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर राजस्व विभाग ने सभी जिलों से जमीन कुर्की के प्रकरणों की रिपोर्ट तलब की। इसमें 1 लाख 11 हजार 727 किसानों के खिलाफ जमीन कुर्की की कार्रवाई चल रही थी इनमें से 9 हजार को नोटिस भी दे दिए गए थे। इसके बाद वित्त विभाग के निर्देश पर आयोजना विभाग ने स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी से कर्जदार किसानों की रिपोर्ट ले ली।


3 लाख किसानों का 6 हजार करोड़ ऋण एनपीए घोषित

जानकारों के अनुसार करीब 3 लाख से अधिक किसानों का 6018 करोड़ रुपए से अधिक का ऋण एनपीए है। इनमें से करीब 2.5 से 3 हजार करोड़ का लोन ही कुर्की के दायरे में है। इसलिए सिर्फ इसे माफ करवाने की कवायद है। हालांकि घोषणा को अंतिम रूप अभी नहीं मिला है। जैसा कि अगले साल 2023 में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होंगे। ऐसे में ये उम्मीद की जा रही है कि राज्य की गहलोत सरकार किसानों को अपने पक्ष में करने के लिए उनका पूरा कर्ज माफ कर सकती है।


क्या होता है एनपीए?

जब भी कोई बैंक का कर्जदार अपने बैंक की लोन किस्त देने में असमर्थ रहता है तो बैंक उस हालात में उसके अकाउंट को नॉन परफॉर्मिंग असेट्स यानी एनपीए में डाल देती है। इसका यह मतलब होता है कि बैंक का वह कर्जा डूब गया है या फिर उस कर्जे के वापस आने की उम्मीद नहीं के बराबर है। जैसा कि कोई भी बैंक आपको लोन देने के बाद आपको कम से कम 3 महीने का समय देता है अगर आप अपने पहले महीने में किस्त नहीं देते या फिर दूसरे और तीसरे महीने में भी अपनी किस्त देने में असमर्थ होते हैं। यानि आपने 90 दिन तक अपने बैंक की कोई भी किस्त नहीं दी होती है तो बैंक लोन एनपीए हो जाता है। इसे बेड लोन भी कहा जाता है।


किसानों का अब तक 14 हजार करोड़ रुपए का लोन किया माफ

राज्य की गहलोत सरकार ने अब तक 14 हजार करोड़ रुपए का सहकारी बैंकों से किसानों द्वारा लिया कर्ज माफ किया है। इस संबंध में स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी की बैठक में राज्य सरकार ने बताया था कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद अब तक 14 हजार करोड़ का सहकारी बैंकों का कर्जमाफ हुआ है। पिछली भाजपा सरकार का भी इसमें 6 हजार करोड़ का कर्ज शामिल है। सरकार के अनुसार 30 नवंबर 2018 को एनपीए घोषित राष्ट्रीयकृत बैंकों के कृषक खातों के कर्जमाफ किए जाने शेष हैं

Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान कर्ज माफी लिस्ट 2023: ऑनलाइन (Kisan Karj Mafi List) जिलेवार सूची

  किसानों को कई बार फसल के लिए ऋण लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। जिसके कारण उनको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को दूर करने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जाता है। राजस्थान सरकार द्वारा भी किसानों का ऋण माफ करने के लिए एक योजना का संचालन किया जाता है। जिसका नाम राजस्थान कर्ज माफी योजना है। इस योजना के माध्यम छोटे एवं सीमांत किसानों का ₹200000 तक का ऋण माफ कर दिया जाता है। वह सभी किसान जिन्होंने अपना ऋण माफ करने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था उनका नाम आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट कर दिया गया है। इस लेख के माध्यम से आपको Rajasthan karj mafi Yojana list में अपना नाम देखने की प्रक्रिया से अवगत कराया जाएगा। इसके अलावा आपको राजस्थान कर्ज माफी जिलेवार सूची से संबंधित अन्य जानकारी भी प्रदान की जाएगी। Rajasthan govt. Karj Mafi Yojana List 2023 राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी कर्ज माफ़ी लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते है तो वह घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आसानी से देख सकते है इसके लिए किसानो को कही जाने की आवश्यकता नह

खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान 2023 में नाम देखें khadya suraksha list rajasthan

  राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्र लोगों को राशन कार्ड जारी किये जाते है। इन सभी की लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाता है ताकि कोई भी व्यक्ति लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम देख सकें। लेकिन अधिकांश लोगों को ऑनलाइन खाद्य सुरक्षा की लिस्ट में नाम चेक करने की प्रक्रिया नहीं मालूम। इसलिए यहाँ हम राजस्थान की खाद्य सुरक्षा में अपना नाम देखने की पूरी जानकरी बता रहे है। खाद्य विभाग राशन कार्ड का वेरिफिकेशन करके अपात्र लोगों का नाम हटा देता है और पात्र लोगों का नाम लिस्ट में शामिल करता है। अगर आप ये जानना चाहते है कि किन लोगों का नाम लिस्ट से हटाया गया है और किनका नाम लिस्ट में जोड़ा गया है, तब आपको खाद्य सुरक्षा की लिस्ट चेक करना चाहिए। तो चलिए अब आपको बताते है कि राजस्थान की खाद्य सुरक्षा लिस्ट में नाम कैसे चेक करते है ? खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान 2023 में नाम कैसे देखें ? स्टेप-1 खाद्य सुरक्षा की वेबसाइट में जाइये खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान में नाम देखने के लिए खाद्य सुरक्षा की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में  nfsa.gov.in  टाइप करके सर्च करें या यहा

CSK vs GT Final Highlights: रविंद्र जडेजा ने आखिरी गेंद पर जड़ा विनिंग चौका, गुजरात के जबड़े से छीनी जीत

  चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2023 का खिताब जीत लिया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए रोमांचक फाइनल में सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराया। CSK को आखिरी दो गेंदों पर 10 रन की जरूरत थी। रवींद्र जडेजा ने पांचवीं गेंद पर छक्का और आखिरी गेंद पर चौका जमाकर CSK को पांचवीं बार IPL चैंपियन बना दिया। इसी के साथ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सबसे ज्यादा IPL खिताब जीतने के मामले में रोहित की बराबरी कर ली। रोहित ने अपनी कप्तानी में मुंबई को पांच बार विजेता बनाया है। अब धोनी भी चेन्नई को पांच बार चैंपियन बना चुके हैं। चेन्नई ने इससे पहले 2010, 2011, 2018 और 2021 में खिताब जीता था। 15 ओवर में बनाए 171 रन रिजर्व डे के दिन खेले गए फाइनल मुकाबले में धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गुजरात ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 214 रन बनाए। साई सुदर्शन ने 47 गेंदों पर 96 रन बनाए। बारिश के कारण चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन का टारगेट में मिला। टीम ने इसे 5 विकेट खोकर 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। नूर अहमद ने झटके 2 विकेट गुजरात से नूर अहमद ने 2 विके