कृषि बजट में 2.5 हजार करोड़ तक मिल सकती है कर्जमाफी, कमर्शियल बैंकों के कर्जदार किसानों की रिपोर्ट सौंपी

Kailash
0

 


राजस्थान के इतिहास में पहली बार दो बातें पहली बार होने जा रही हैं। पहली- कृषि बजट पेश होगा। दूसरी- गहलोत सरकार किसानों को बड़ी राहत देने की तैयारी में है। सहकारी क्षेत्रों के कर्जदार किसानों की कर्जमाफी के बाद अब कमर्शियल बैंकों के ऋणी किसानों को भी कर्जमाफी का तोहफा दिया जाएगा। इसके लिए सरकार की तरफ से बैंकों से कोऑर्डिनेट करने वाले आयोजना विभाग ने कमर्शियल बैंकों के कर्जदार किसानों की मौजूदा स्थिति की स्टेटस रिपोर्ट वित्त विभाग को सौंप दी है। यह कर्जमाफी करीब 2.5 हजार करोड़ रुपए तक की हो सकती है। कृषि बजट अलग से पेश करने की घोषणा पिछले बजट में की गई थी।

loan waiver scheme : 3 लाख केसीसी धारक किसानों के कर्ज होंगे माफ

बता दें, पिछले दिनाें कमर्शियल बैंकों द्वारा प्रदेश के कर्जदार किसानों की जमीन कुर्क करने के मामले सामने आने के बाद सरकार को अपने अधिकारियों को आदेश जारी करने पड़े थे कि किसानों की जमीन नीलाम करने की प्रक्रिया को रोक दिया जाए। इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर राजस्व विभाग ने सभी जिलों से जमीन कुर्की के प्रकरणों की रिपोर्ट तलब की। इसमें 1 लाख 11 हजार 727 किसानों के खिलाफ जमीन कुर्की की कार्रवाई चल रही थी इनमें से 9 हजार को नोटिस भी दे दिए गए थे। इसके बाद वित्त विभाग के निर्देश पर आयोजना विभाग ने स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी से कर्जदार किसानों की रिपोर्ट ले ली।

राजस्थान कर्ज माफी लिस्ट 2022: ऑनलाइन (Kisan Karj Mafi List) जिलेवार सूची

3 लाख किसानों का 6 हजार करोड़ एनपीए


जानकारों के अनुसार करीब 3 लाख से अधिक किसानों का 6018 करोड़ रु. से अधिक का लोन एनपीए है। इनमें से करीब 2.5 से 3 हजार करोड़ का लोन ही कुर्की के दायरे में है। इसलिए सिर्फ इसे माफ करवाने की कवायद है। हालांकि घोषणा को अंतिम रूप अभी नहीं मिला है।

Rajasthan Kisan Karj Mafi Yojana : राजस्थान के इन किसानों का माफ़ हुआ कर्ज , देखें पूरी सूची

Q. पहले 10% की हिस्सेदारी चुकाने का ऑफर दिया था, उसका क्या? A. सीएम गहलोत ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को ऑफर दिया था कि एनपीए हो चुके लोन का 10% सरकार चुकाएगी, 90% बैंक माफ करेंगे। लेकिन बैंकों ने इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। इसलिए सरकार अब अपने स्तर पर कमर्शियल बैंकों की कर्जमाफी की कवायद में जुटी है।


Q. इससे पहले 14 हजार करोड़ रुपए का लोन कैसे माफ किया गया था? A. स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी की बैठक में राज्य सरकार ने बताया था कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद अब तक 14 हजार करोड़ का सहकारी बैंकों का कर्जमाफ हुआ है। पिछली भाजपा सरकार का भी इसमें 6 हजार करोड़ का कर्ज सम्मिलित है। सरकार के अनुसार 30 नवंबर 2018 को एनपीए घोषित राष्ट्रीयकृत बैंकों के कृषक खातों के कर्जमाफ किए जाने शेष हैं।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)