अपर्णा आज 10.30 बजे BJP में शामिल होंगी:अखिलेश यादव का परिवार के किसी भी सदस्य को टिकट देने से इंकार

Kailash
0


मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव आज भाजपा में शामिल होंगी। खबर है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में अपर्णा यादव भाजपा की दामन थामेंगी। इसे सियासी लिहाज से भाजपा की जीत बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि अपर्णा के जरिए भाजपा यादव परिवार में सेंध लगा रही है। अपर्णा मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं।

अपर्णा यादव की जॉयनिंग को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहें थे। तीन दिन पहले भी उनकी लखनऊ में भाजपा में जाने की खबर सुर्खियां बनी, लेकिन अपर्णा ने भाजपा का परचम नहीं थामा। तब अपर्णा के करीबियों ने दावा किया कि अब अपर्णा भाजपा में शामिल नहीं होंगी। परिवार में सब-कुछ ठीक है। शिवपाल ने भी अपर्णा को परिवार की पार्टी में रहने की सलाह दी थी। साथ ही अखिलेश ने भी कहा था कि परिवार में सब ठीक है। फिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि अपर्णा पार्टी भाजपा में शामिल हो रहीं हैं?


अखिलेश का परिवार के किसी भी सदस्य को टिकट देने से इंकार


अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने के पीछे अखिलेश यादव का वो फैसला है, जिसने परिवार में भूचाल ला दिया है। सूत्रों का दावा है कि अखिलेश यादव ने फैसला किया है कि इस बार किसी भी कीमत पर परिवार के किसी भी सदस्य को टिकट नही देंगे। अखिलेश के इस फैसले के बाद ही अपर्णा ने भाजपा में शामिल होने का फैसला किया।

मुलायम ने भी अखिलेश से मांगी थी अपर्णा के लिए टिकट


मुलायम परिवार के सूत्रों की माने तो अपर्णा हर कीमत पर इस बार विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहती है। इसको लेकर अपर्णा लगातार मुलायम सिंह यादव पर दबाव डाल रही थी। सूत्रों का तो यह भी दावा है कि मुलायम सिंह यादव ने अपर्णा के टिकट के लिए अखिलेश से भी बात की थी,लेकिन कोई नतीजा नही निकला।

जब अपर्णा की भाजपा ज्वाइन करने की बात शुरु हुई तो फिर परिवार में कलह मच गई और अपर्णा ने अपना फैसला टाल दिया। कहा गया कि अब अपर्णा परिवार और पार्टी में ही रहेंगी, लेकिन आज अपर्णा आखिरकार भाजपा में शामिल हो रही है।

शिवपाल यादव ने भी अपर्णा के लिए अखिलेश से की मुलाकात


भाजपा सूत्रों का दावा है कि अपर्णा से पार्टी में शामिल होने के लिए बातचीत लगातार चल रही थी। इसे बेहद गोपनीय रखा गया। अपर्णा लगातार सीएम योगी के संपर्क में थी। मंगलवार की शाम करीब 3 बजे शिवपाल यादव अखिलेश से मिलने समाजवादी पार्टी के दफ्तर पहुंचे। उस दौरान उनकी कार में अपर्णा के छोटे भाई अमन विष्ट भी मौजूद थे। सूत्रों की माने तो शिवपाल यादव ने परिवार के सदस्यों के टिकट को लेकर भी बात की। खबर है कि उस दौरान अखिलेश ने परिवार के किसी भी सदस्य को भी टिकट देने से साफ इंकार कर दिया। इसके बाद अपर्णा ने सिग्नल ग्रीन कर दिया।

अपर्णा ने सीएम योगी से की भी की बात


खबर है कि अपर्णा यादव ने भाजपा में शामिल होने के लिए सीएम योगी से भी बात की थी। सीएम योगी ने भी पार्टी में इसको लेकर डिस्कस किया और फैसला हुआ कि सीएम की मौजूदगी में अपर्णा भाजपा में शामिल होंगी। अपर्णा की जॉयनिंग के दौरान सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव मौर्य भी मौजूद रहेंगे। हालांकि कुछ दिनों पहले ही अखिलेश यादव से पूछा गया था कि अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा है। इस पर अखिलेश यादव ने कहा था कि ये परिवार का मामला है और परिवार में सब कुछ ठीक है।

अपर्णा यादव को मिल सकती है कैंट विधानसभा की सीट


अपर्णा यादव भाजपा से कैंट सीट की दावेदारी भी कर रही है। अपर्णा यादव ने 2017 का विधानसभा चुनाव लखनऊ कैंट सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर लड़ा था।उन्हें बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। उनके लिए अखिलेश यादव ने प्रचार भी किया था। जोशी के सांसद चुने जाने के बाद हुए उप चुनाव में भी बीजेपी ने यह सीट जीत ली थी। पार्टी में शामिल होने के बाद अपर्णा को कैंट सीट मिल सकती है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)