नये राशन कार्ड के आवेदन कैसे करे 2022 : अब घर बैठे-बैठे फटाफट अपडेट करें अपना राशन कार्ड, मिलतें है ये लाभ

Kailash
0

 


राशन कार्ड ( Ration Card ) हर परिवार के लिए महत्वपूर्ण है। आपके परिवार का ब्योरा है । हालांकि आपके परिवार के सभी विवरण महत्वपूर्ण हैं। फिर भी आपके घर में कोई बच्चा है जानकारी राशन कार्ड ( Update Ration Card ) में है तो आप नया करवा सकते हैं। ये हैं कि आपको क्या शाखाएं शाखा के बारे में जानकारी होगी। ऐसे में आज हम राशन कार्ड को ऑनलाइन करने का तरीका बदल सकते हैं 


राशन कार्ड ( Ration Card ) के माध्यम से कार्ड धारक राज्य ओर केंद्र सरकार की कई प्रकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकतें है ! किंतु कई परिवारों के पास राशन कार्ड तो है किंतु उसमें या तो जानकरी ग़लत दर्ज हुई है ! या फिर किसी सदस्य का नाम दर्ज नही रहता है ! आज इस लेख में हम पाठकों को इसी सम्बंध में जानकरी प्रदान करने वाले है की वे किस प्रकार अपना राशन कार्ड अपडेट कर सकतें है ( Update Ration Card ) !


  1. ऑनलाइन अपडेट कैसे करें : Ration Card Update Online

  1. इसके लिए आप अपने राज्य की खाद्य आपूर्ति की आधिकारिक साइट पर जाएं।
  2. अब आपको आईडी बनानी है
  3. यहां आपको Add New Member . का Option मिलेगा
  4. इस पर क्लिक करते ही एक फॉर्म खुल जाएगा
  5. आप यहां पारिवारिक विवरण जोड़ सकते हैं
  6. फॉर्म के साथ दस्तावेज़ की सॉफ्ट कॉपी अपलोड करें
  7. फॉर्म जमा करने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाएगा
  8. पोर्टल से इस फॉर्म को ट्रैक करें
  9. दस्तावेजों और रूपों का सत्यापन
  10. यदि फॉर्म स्वीकार कर लिया जाता है तो राशन कार्ड डाक के माध्यम से आपके घर आ जाएगा।


आधार, पैन, वोटर कार्ड की तरह एक और कार्ड है जो आपके लिए बेहद जरूरी है। यह राशन कार्ड है जो भारत के सभी घरों में है। इसे बनाना सभी के लिए अनिवार्य है। अगर आप सरकारी सेवाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके पास यह राशन कार्ड ( Ration Card ) होना जरूरी है। इसमें आपके परिवार के सभी सदस्यों के बारे में जानकारी होती है। हालांकि, अगर आपके परिवार में कोई नया सदस्य शामिल होता है, तो उसका नाम भी जोड़ना बहुत जरूरी हो जाता है ( Update Ration Card )। अगर आप भी अपने घर में किसी सदस्य का नाम शामिल करना चाहते हैं तो यह तरीका अपना सकते हैं।


How to link ration card with Aadhar Card


आधार कार्ड को राशन कार्ड ( Ration Card ) से लिंक करने के बाद आप देश में कहीं भी अपने हिस्से का राशन उठा सकेंगे। सरकारी योजनाओं को सुगम बनाने के लिए आधार को मुख्य दस्तावेज माना जाता है। यही वजह है कि मोदी सरकार अपनी सुरक्षा को हाईटेक करने के लिए दिन-ब-दिन काम कर रही है ( Aadhar card – Ration Card Linking ) !


सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाले राशन के लिए जो राशन कार्ड जरूरी है ( Update Ration Card ) , उसे भी अब आधार कार्ड से जोड़ा जा रहा है। ऐसे में अगर आप राशन कार्ड ( Ration Card ) को आधार कार्ड से लिंक करना नहीं जानते हैं तो यह खबर आपके लिए अहम है। आप आधार कार्ड/ राशन कार्ड की अधिकारिक वेबसाइट से दोनों को लिंक कर सकतें है !


Advertisement


ऐसे लिंक करें आधार कार्ड

  1. मोदी सरकार वन नेशन वन राशन कार्ड योजना ( One Nation One Ration Card ) का लाभ लेने के लिए आपको अपने राशन कार्ड ( Ration Card ) को इस तरह से आधार से लिंक करना होगा।
  2. इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं और ‘Start Now’ पर क्लिक करें।
  3. अपना पता भरें, जिला >> राज्य >> ‘राशन कार्ड लाभ’ पर क्लिक करें … अपना आधार कार्ड नंबर भरें>>राशन कार्ड नंबर>>ई-मेल पता>> मोबाइल नंबर।
  4. इसे भरने पर ओटीपी दर्ज करें और आपको अपनी स्क्रीन पर पूरा होने का संदेश मिलेगा।
  5. इस प्रक्रिया के बाद आप देश के किसी भी क्षेत्र में राशन की दुकान में जाकर अपना राशन जमा कर सकेंगे और अपना घर बदलने से आपके राशन कार्ड ( Ration Card ) की सेवा में कोई बाधा नहीं आएगी।

एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना

मोदी सरकार ने देश में सभी को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए वन नेशन वन राशन कार्ड की योजना ( Ration Card Scheme ) शुरू की है ! इसके तहत राशन कार्ड के साथ-साथ और भी कई फायदे मिलते हैं। ऐसे में आप भी आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक कर वन नेशन वन राशन कार्ड योजना ( One Nation One Ration Card ) का लाभ उठा सकते हैं वहीं, इसके बाद आप देश में कहीं भी किसी भी सरकारी राशन की दुकान से अपने राशन कार्ड ( Ration Card ) पर राशन ले सकतें है !

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)