Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2021

टी-20 वर्ल्ड कप में आज भारत Vs न्यूजीलैंड:सेमीफाइनल के लिए अहम मुकाबला, 18 साल से ICC इवेंट्स में कीवियों से नहीं जीती टीम इंडिया

  टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार को दूसरे मैच में टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा। दोनों ही टीमों को अपने-अपने पहले मैच में पाकिस्तान से हार झेलनी पड़ी थी। लिहाजा यह मुकाबला एक तरीके से क्वार्टर फाइनल सरीखा बन गया है। जीतने वाली टीम के लिए सेमीफाइनल की राह आसान हो जाएगी। वहीं, हारने वाली टीम के लिए अंतिम चार में पहुंचना काफी मुश्किल हो जाएगा। मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा। 18 साल में ICC इवेंट्स में पहली जीत का इंतजार भारत को न्यूजीलैंड के ऊपर किसी ICC इवेंट में 2003 के बाद से कोई जीत नहीं मिली है। पिछले वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल (2019) और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (2021) में भारत को न्यूजीलैंड ने ही हराया था। टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का दो बार सामना हुआ है और दोनों ही बार न्यूजीलैंड ने ही जीत हासिल की थी। दोनों टीमें इस मैच में यह जानती हैं कि वे अपने पहले मैच में काफी अच्छा नहीं खेल पाई। हालांकि, दोनों ने इन हार से कई सबक़ लिए होंगे। विराट कोहली और केन विलियम्सन को अब पता चल गया होगा कि जीत का सबसे अच्छा मौका सुनिश्चित करने के लिए उ

बॉम्बे हाईकोर्ट ने आर्यन को जमानत दी, लेकिन आज रात जेल में ही रहना होगा

  क्रूज ड्रग्स केस में मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद आर्यन खान को 26 दिन बाद जमानत मिल गई है। 2 नवंबर को शाहरुख का जन्मदिन है। इसलिए कोर्ट के इस आदेश को शाहरुख के लिए एडवांस बर्थडे गिफ्ट माना जा सकता है। वे अपने बेटे आर्यन के साथ बर्थडे मना पाएंगे। कोर्ट ने आर्यन के अलावा मुनमुन धमीचा और अरबाज मर्चेंट को भी जमानत दे दी है। हालांकि, अदालत से फिलहाल आदेश की कॉपी न मिलने के कारण तीनों को शुक्रवार या शनिवार तक रिहा कर दिया जाएगा। NCB ने जमानत का विरोध किया गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में दोपहर 3 बजे सुनवाई शुरू हुई थी। शाम करीब 4.45 बजे कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाया। आरोपियों की जमानत का विरोध करते हुए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (ASG) अनिल सिंह ने NCB की तरफ से दलील दीं, लेकिन कोर्ट ने आरोपियों को जमानत दे दी। ASG ने कोर्ट से कहा कि आर्यन को जमानत मिलने पर सबूतों से छेड़छाड़ की जा सकती है। आर्यन पिछले कुछ सालों से नियमित ड्रग्स ले रहे हैं। रिकॉर्ड से पता चलता है कि वे कई लोगों को ड्रग्स उपलब्ध कराते रहे हैं। जिस तादाद में ड्रग्स की मात्रा मिली है, उससे साफ है कि वह नशा तस्करों के संपर्क

भारत के खिलाफ मुकाबले से एक दिन पहले PAK ने किया टीम का ऐलान, सरफराज को नहीं मिली जगह

24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले हाईवोल्टेज मुकाबले के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने 12 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है। इसकी घोषणा पाक टीम के कप्तान बाबर आजम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की। सरफराज को नहीं मिली जगह पाकिस्तान टीम ने अपने 12 खिलाड़ियों में बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, हैदर अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रउफ को जगह दी। टीम ने पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को अंतिम 12 में शामिल नहीं किया। टी-20 वर्ल्ड कप के लिए सरफराज को पहले पाकिस्तान की टीम में जगह भी नहीं मिली थी, लेकिन बाद में उनको 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया। सरफराज टीम के बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं। ऐसे में इस मैच में पाक टीम को मैदान पर उनके अनुभव की कमी खल सकती है। मलिक की हुई वापसी घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले शोएब मलिक की अंतिम 12 में वापसी हुई है। मलिक ने राष्ट्रीय टीम के लिए आखिरी मुकाबला लगभग एक साल पहले खेला था। 2007 से अब तक शोएब ने 5 टी-20 वर्ल्ड कप खेले गए हैं। साथ

PUBG NEW STATE भारत में 11 नवंबर को आ रहा है 5 करोड़ से ज्यादा प्री-रजिस्ट्रेशन

  गेमिंग लवर्स के लिए पबजी न्यू स्टेट 11 नवंबर को रिलीज किया जा रहा है। दक्षिण कोरियाई कंपनी क्राफ्टॉन का कहना है कि नया मोबाइल गेम भारत सहित 200 से ज्यादा देशों में एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर जारी किया जाएगा। इसके लिए 29-30 अक्टूबर को 28 देशों में इस गेम की फाइनल टेस्टिंग की जाएगी। 5 करोड़ से ज्यादा प्री-रजिस्ट्रेशन हुए डेवलपर्स ने पबजी न्यू स्टेट को बनाने की घोषणा फरवरी में की थी। कंपनी का दावा है कि इस गेम को रिलीज से पहले ही एंड्रॉयड व iOS पर 50 मिलियन (5 करोड़) से ज्यादा गेमिंग लवर्स इसका प्री-रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन ग्लोबल लेवल पर गेम की घोषणा के बाद ही शुरू हो गया था। हालांकि, यह प्री-रजिस्ट्रेशन भारत में सितंबर में लाइव हुआ था। फ्री-टू-प्ले मोबाइल गेम के रूप में शुरू होगा यूट्यूब पर लाइवस्ट्रीम इवेंट में क्राफ्टॉन ने बताया है कि पबजी न्यू स्टेट ग्लोबल लेवल पर 17 अलग-अलग भाषाओं में एक फ्री-टू-प्ले मोबाइल गेम के रूप में शुरू होगा। साल 2051 की थीम पर बेस्ड पबजी न्यू स्टेट नेक्स्ट जेनरेशन को बैटल रॉयल एक्सपीरिएंस दिलाएगा, जिसमें नई रेंडर

धोनी ने फिर चेन्नई को बनाया बादशाह:फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराकर , जाने मैच का पूरा हाल

 शुक्रवार की शाम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बहुत यादगार रही। चेन्नई ने IPL 2021 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रनों से हराकर चौथी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। टॉस गंवाकर पहले खेलते हुए चेन्नई ने 192/3 का स्कोर बनाया। टीम के लिए फाफ डुप्लेसिस (86) टॉप स्कोरर रहे। 193 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए KKR 165/9 का स्कोर ही बना सकी और मुकाबला 27 रनों से हरा गई। धोनी के सुपर किंग्स ने इससे पहले साल 2010 में मुंबई इंडियंस, 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराकर आईपीएल खिताब जीता था। चैंपियन की तरह खेली CSK​​​ टॉस हारकर पहले खेलते हुए CSK की शुरुआत बढ़िया रही। पहले विकेट के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसिस ने 8 ओवर में 61 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप को सुनील नरेन ने ऋतुराज (32) को आउट कर तोड़ा। नरेन ने इसके बाद रॉबिन उथप्पा (31) की विकेट चटकाई। फाफ डुप्लेसिस ने 59 गेंद पर (86) रन बनाए जबकि मोइन अली ने सिर्फ 20 गेंदों पर (37) रनों की नाबाद पारी खेली। 20 ओवर में टीम ने 192/3 का स्कोर बनाया। ​​​​जीत सकती थी KKR टारगेट का पीछा करते हुए

टीम इंडिया के मेंटर की भूमिका के लिए कोई फीस नहीं लेंगे धोनी, BCCI सचिव ने किया कन्फर्म

  टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के साथ बतौर मेंटर नजर आने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी BCCI से कोई शुल्क नहीं लेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने इस बात की जानकारी दी है। शाह ने ANI को बताया- एमएस धोनी टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के मेंटर के रूप में अपनी सेवाओं के लिए कोई मानदेय नहीं ले रहे हैं। मेंटर की भूमिका में नजर आएंगे धोनी 17 अक्टूबर से ओमान और UAE के मैदानों पर टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट के लिए चुनी गई भारतीय टीम में धोनी को बतौर मेंटर टीम के साथ जोड़ा गया है। वह ड्रेसिंग रूम से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते नजर आएंगे। वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट के लिए धोनी को मेंटर के पद पर नियुक्त किया जाना भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ा पॉजिटिव कदम माना जा रहा है। बता दें कि धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। फाइनल में काम आ सकता है धोनी का अनुभव भारत ने 2017 की ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल, 2019 के वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और इस साल खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई थी।

RCB Vs KKR Eliminator:रोमांचक जीत के साथ क्वालिफायर-2 में पहुंची KKR; हार के साथ खत्म हुआ RCB और बतौर कप्तान कोहली का सफर

कोलकाता नाइट राइडर्स ने एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 4 विकेट से हराकर क्वालिफायर-2 में जगह बना ली है जबकि हार के साथ ही RCB का सफर टूर्नामेंट में यही समाप्त हो गया है। मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए RCB ने 138/7 का स्कोर बनाया था और 139 रनों के टारगेट को KKR ने आखिरी ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। पल-पल बदला मैच टारगेट का पीछा करते हुए कोलकाता की शुरुआत अच्छी रही। पांच ओवर के खेल में शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने 41 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप को पर्पल कैप होल्डर हर्षल पटेल ने गिल (29) को आउट कर तोड़ा। इसके बाद युजवेंद्र चहल ने राहुल त्रिपाठी (6) को आउट कर टीम को दूसरी सफलता दिलाई। वेंकटेश अय्यर (26) हर्षल पटेल की गेंद पर आउट हुए। नितीश राणा (23) की विकेट चहल के खाते में आई। पारी के चौथे ओवर में शुभमन गिल ने जॉर्ज गार्टन के खिलाफ लगातार तीन चौके लगाए थे। पहले विकेट के लिए शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने 32 गेंदों पर 41 रन जोड़े। पावरप्ले तक KKR का स्कोर 48/1 था। सुनील नरेन ने अपना खाता पहली ही गेंद पर छक्के के साथ खोला था और डैन क्रिश्चियन के एक

Rajasthan Tarbandi Yojana के तहत खेत की करें तारबंदी, सरकार देगी सब्सिडी जल्द करे आवेदन

  इस योजना के माध्यम से, किसान ( Farmer ) तीन लाख रुपये तक की सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं ! तारबंदी योजना ( Rajasthan Tarbandi Scheme ) राज्य सरकार की एक पहल है जहां राज्य बाड़ बनाने में शामिल खर्च का 50% प्रदान करेगा ! शेष लागत किसानों को वहन करनी होगी ! इस योजना ( Tarbandi Yojana ) के तहत किसान द्वारा प्राप्त की जा सकने वाली अधिकतम राशि कुल रु. 3 लाख 96 हजार ! इसके लिए 8 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं ! किसानों ( Farmer ) को पहले आवेदन करना चाहिए और लाभार्थी होने के लिए सभी आवश्यक विवरण प्रदान करना चाहिए ! राजस्थान तारबंदी योजना ( Rajasthan Tarbandi Scheme ) के तहत जो किसान अपने खेतो में बाड़ लगाने की सोच रहे है वे आवेदन कर सकते है ! लेकिन इस योजना का लाभ केवल राजस्थान ( Rajasthan ) के किसान ही ले सकते है ! राजस्थान तारबंदी योजना में आवेदन करने के लिए पात्रता राजस्थान के कई किसानो ने इस योजना के तहत आवेदन किया है ! आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत आसान है ! इसका लाभ कई किसानो को मिला है ! अगर आप भी राजस्थान तारबंदी योजना ( Rajasthan Tarbandi Scheme ) के तहत लाभ प्राप्त करना चाह

CSK VS DC Qualifier 1: Dhoni ने चौके से टीम को दिलाई जीत, फाइनल में पहुंची सीएसके

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के पहले क्वालीफायर मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हुआ। इस मुकाबले में कप्तान एमएस धौनी ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 172 रन बनाए, जिसमें पृथ्वी शा और कप्तान रिषभ पंत ने अर्धशतक जड़ा। इस मैच में चेन्नई की टीम के सामने दिल्ली ने 173 रन का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में चेन्नई ने दूसरी पारी में 19.4 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन बनाकर मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज कर ली। इस जीत के साथ चेन्नई इस सीजन के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। वहीं दिल्ली को अब फाइनल तक पहुंचने के लिए इंतजार करना होगा। अब दिल्ली का मुकाबला एलिमिनेटर मैच में आरसीबी और केकेआर में से जिसे जीत मिलेगी उसके साथ क्वालीफायर दो में होगा। इस मैच में महेंद्र सिंह धौनी ने आखिरी में गजब का खेल दिखाया और चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 6 गेंदों पर एक छक्का व तीन चौकों की मदद से नाबाद 18 रन बनाए। धौनी के अलावा राबिन उथप्पा व रितुराज गायकवाड़ की अर्धशतकीय पारी ने भी टीम की जी

SIT के 15 सवालों में फंसा मंत्री का बेटा:12 घंटे की पूछताछ में आरोपी आशीष ने 13 वीडियो पेश किए, लखीमपुर हिंसा के वक्त दंगल में होने की बात नहीं कर सका साबित

  लखीमपुर हिंसा कांड के मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष से SIT टीम ने करीब 12 घंटे पूछताछ की। आशीष ने घटनास्थल पर मौजूद न होने का दावा किया। SIT टीम के सामने दंगल कार्यक्रम के 13 वीडियो भी पेश किए। हालांकि, यह सिद्ध नहीं कर पाया कि घटना के वक्त वह दंगल में ही मौजूद था। आशीष SIT टीम के कई सवालों में ऐसे उलझे कि वकील को आगे कर दिया। हालांकि, टीम ने वकील को बीच में बोलने से रोक दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जैसे-जैसे पूछताछ का वक्त बढ़ रहा था, उसकी सांसें अटक रही थीं। उसके चेहरे पर गिरफ्तारी का डर साफ नजर आ रहा था। शाम 5 बजे के करीब गिरफ्तारी की तैयारी होते देख चेहरे की रंगत उड़ गई। बेगुनाही साबित करने के लिए पेश किए 13 वीडियो और 10 लोगों का हलफनामा आशीष सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर SIT की टीम के सामने पेश हुए। उससे DIG उपेंद्र अग्रवाल और लखीमपुर के SDM ने पूछताछ की। आशीष मिश्र ने अपने पक्ष में करीब 13 वीडियो और 10 लोगों के हलफनामे भी पेश किए। जिसमें उसने खुद को घटना के वक्त दंगल में मौजूद होने का दावा किया। हालांकि, दंगल में अपनी मौजूदगी वीडियो में

BGMI प्लेयर्स सावधान:कंपनी ने फिर बैन किए 87961 अकाउंट, न करें ये गलती वरना आप भी नहीं खेल पाएंगे गेम

  क्राफ्टन ने अपने BGMI (बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया) के 87,961 अकाउंट बैन कर दिए हैं। कंपनी का कहना है कि ये अकाउंट गैर कानूनी एक्टिविटी में शामिल रहे हैं और खेल में जीत हासिल करने के लिए के लिए चीटिंग और हैकिंग कर रहे थे। क्राफ्टन का बैन किए किए गए अकाउंट का डेटा 24 से 30 सितंबर के बीच का है। एक नोटिस में, क्राफ्टन ने बताया कि इन 87,961 अकाउंट को बैन करने से पहले इनके सिक्योरिटी सिस्टम और कम्युनिटी मॉनिटरिंग के जरिए जांच की और उसके बाद उल्लंघन करने वाले प्लेयर्स का अकाउंट स्थाई रूप से बंद किया गया। इस महीने की शुरुआत में ही क्राफ्टन ने बंद किए गए अकाउंट की लिस्ट बनाई, ताकि गलत तरीके से खेलने वाले प्लेयर को जितना जल्दी हो सके बाहर निकाला जा सके। इन गलतियों पर बैन हो जाएगा अकाउंट अगर कोई यूजर चीट करते हुए पाया जाता है तो उसे बैन कर दिया जाएगा। यदि कोई अकाउंट धोखाधड़ी को बढ़ावा देने या चीट-असिस्टेड रैंक पुश का इस्तेमाल करते हुए पाया जाता है, तो क्राफ्टन उस अकाउंट को बैन कर देता है। यहां तक ​​​​कि जिस अकाउंट से पहले से धोखाधड़ी के लिए बैन लग चुका है उस पर परमानेंट बैन लगाया जा

फिर डाउन हुए फेसबुक-इंस्टाग्राम:5 दिन में दूसरी बार फेसबुक और इंस्टाग्राम का सर्वर फेल, कंपनी को माफी मांगनी पड़ी

  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम शुक्रवार की रात एक बार फिर डाउन हो गए। इस आउटेज पर कंपनी ने कहा कि कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म में आई तकनीकी खराबी के चलते ये दोनों प्लेटफॉर्म डाउन हो गए। इसी वजह से कई यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। 5 दिन के अंदर फेसबुक आउटेज का ये दूसरा मौका है। इससे पहले 4 अक्टूबर की रात को फेसबुक के साथ इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप 6 घंटे से भी ज्यादा देर के लिए डाउन हो गए थे। इस बार फेसबुक आउटेज का असर भारत में नहीं हुआ। जिन देशों में फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन हुए उनमें अमेरिका, ब्रिटेन, पोलैंड और जर्मनी के कुछ हिस्से शामिल रहे। सर्वर डाउन होने के बाद ट्विटर पर #instagramdownagain हैशटैग भी ट्रेंड करने लगा। फेसबुक और इंस्टाग्राम भारतीय समय अनुसार रात 12:11 बजे पर डाउन हुए थे। इस दौरान इंस्टाग्राम यूजर्स को फीड रिफ्रेश करने में मुश्किल आ रही थी। इसके साथ ही फोटो अपलोड करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। फेसबुक ने खेद जताया सप्ताह भर के अंदर आए दूसरे आउटेज के लिए फेसबुक ने माफी मांगी है। फेसबुक ने रात 2:47 पर माफी मांगते हुए कहा कि कुछ

अफगानिस्तान में शिया मस्जिद पर फिदायीन हमला, यहां 300 से ज्यादा लोग जुमे की नमाज पढ़ने पहुंचे थे : मौत का आंकड़ा 100 के पार

 अफगानिस्तान के कुंदुज में जुमे की नमाज के दौरान जोरदार धमाका हुआ। इसमें 60 लोगों की मौत हो गई और 107 घायल हैं। यह धमाका हजारा शिया मस्जिद को निशाना बनाकर किया गया। कुंदुज सेंट्रल अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि अब तक हमें हॉस्पिटल में 35 शव मिले हैं और 50 से ज्यादा घायल भर्ती हुए हैं। वहीं, डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (MSF) की ओर से चलाए जा रहे एक दूसरे अस्पताल में 15 लोगों के शव मिले हैं अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार बनने के बाद यह देश में सबसे बड़ा हमला है। कुंदुज में संस्कृति और सूचना के निदेशक मतिउल्लाह रोहानी ने बताया कि यह आत्मघाती हमला था, वहीं तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा था कि कुंदुज में मस्जिद में विस्फोट होने से कई लोग मारे गए हैं। हालांकि मरने वालों की संख्या की पुष्टि अभी नहीं हुई है। अफगानिस्तान के प्रमुख मीडिया चैनल टोलो न्यूज मरने वालों की संख्या 43 और अल जजीरा ने 100 बताई है। हमले के वक्त मस्जिद में करीब 300 लोग थे सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि हमले के वक्त मस्जिद में करीब 300 लोग मौजूद थे। ये लोग जुमे की नमाज में शामिल होने आए थे। प्रत्यक्षदर्

आर्यन खान को नहीं मिली जमानत:मजिस्ट्रेट कोर्ट ने कहा- हमें जमानत पर सुनवाई का अधिकार नहीं

  शाहरुख खान के बेटे आर्यन की जमानत याचिका खारिज हो गई है। किला कोर्ट ने कहा कि उसे जमानत याचिका पर सुनवाई करने का अधिकार नहीं है। जमानत के लिए आर्यन को सेशंस कोर्ट में अपील करनी होगी। आर्यन के साथ क्रूज शिप पर ड्रग्स पार्टी करने के आरोप में फंसे अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत याचिका भी खारिज कर दी गई है। किला कोर्ट में इनकी जमानत याचिका पर शुक्रवार को दोपहर करीब 12.45 बजे सुनवाई शुरू हुई थी, जो 2.15 बजे तक चली। ब्रेक के बाद दोपहर 3 बजे सुनवाई दोबारा शुरू हुई। जांच एजेंसी और बचाव पक्ष के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद किला कोर्ट ने शाम 5 बजे जमानत की याचिका खारिज कर दी। आर्यन को आर्थर रोड जेल में शिफ्ट किया गया इस बीच NCB ने आर्यन समेत सभी 6 मेल आरोपियों को आर्थर रोड जेल और दोनों फीमेल आरोपियों को भायखला जेल भेज दिया है। आर्यन को क्वारैंटाइन सेल में रखा गया है। वैसे तो उनका RTPCR टेस्ट नेगेटिव आया है, लेकिन जेल की नई गाइडलाइंस के मुताबिक 7 दिन क्वारैंटाइन सेल में रखने का नियम है। कोर्ट ने गुरुवार को सभी आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था, लेकिन सु