Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2021

अमित शाह-अमरिंदर की मुलाकात खत्म , राज्यसभा के रास्ते मोदी सरकार में कृषि मंत्री बन सकते हैं

  पंजाब के CM की कुर्सी छोड़ने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह की दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात खत्म हो गई है। शाह के आवास पर यह बैठक करीब 45 मिनट चली। जहां जेपी नड्‌डा के भी मौजूद होने की खबर है। बैठक में क्या हुआ, इसके बारे में ब्यौरा नहीं मिल सका है। हालांकि अब चर्चा है कि कल कोई बड़ा कांग्रेसी नेता भाजपा में शामिल हो सकता है। इसे कैप्टन से जोड़कर देखा जा रहा है। कैप्टन मंगलवार को दिल्ली पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने किसी राजनीतिक व्यक्ति से मुलाकात से इनकार किया था। फिर भी अब वह शाह से मिलने गए हैं। चर्चा है कि अमरिंदर को भाजपा राज्यसभा के रास्ते सरकार में भी ला सकती है और उन्हें कृषि मंत्री बनाया जा सकता है। पंजाब में कांग्रेस नवजोत सिद्धू के इस्तीफे के बाद उलझी हुई है। ऐसे में कैप्टन की इस मुलाकात ने पंजाब में सियासी गर्माहट को और बढ़ा दिया है। कैप्टन का दिल्ली दौरा पंजाब की सियासत के मायने से काफी अहम है। कैप्टन को अपमानित होकर CM की कुर्सी छोड़नी पड़ी। मुख्यमंत्री रहते वह अकसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मिलते रहे हैं। हालांकि, अब यह मुलाका

नवजोत सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से अचानक इस्तीफा दिया; अमरिंदर बोले- बताया तो था वे पंजाब के लिए फिट नहीं

पंजाब कांग्रेस के भीतर नया सियासी भूचाल आया है। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिद्धू ने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेजा है, जिसमें लिखा है कि वे पंजाब के भविष्य से समझौता नहीं कर सकते। समझौता करने से इंसान का चरित्र खत्म होता है। मैं कांग्रेस के लिए काम करता रहूंगा। सिद्धू को 18 जुलाई को ही पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया था। सिद्धू ने अपने इस्तीफे की वजह नहीं बताई है, लेकिन माना जा रहा है कि वे CM न बनाए जाने से नाराज चल रहे थे। इसके बाद मंत्री पद और मंत्रालयों के बंटवारे में भी सिद्धू की नहीं चली। मंगलवार को मंत्रालय बांटे गए, सिद्धू के विरोध के बावजूद गृह विभाग सुखजिंदर रंधावा को दे दिया गया। इसके बाद दोपहर में ही सिद्धू का इस्तीफा सामने आ गया। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष को भेजा गया नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा। अमरिंदर बोले- सिद्धू की मानसिक स्थिति ठीक नहीं नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे पर कैप्टन अमरिंदर सिंह की प्रतिक्रिया आई है। कैप्टन ने कहा, "मैंने पहले ही कहा था कि सिद्धू स्थिर आदमी नहीं है। वह पंजाब जैसे बॉर्डर स्टेट क

National Pension System : जानिए 45 लाख रिटर्न के लिए आपको कितना मासिक निवेश मिलेगा, साथ ही हर महीने 20 हजार रुपये पेंशन मिलेगी

National Pension System :  आज के समय में हर कोई सेवानिवृत्ति के बाद वित्तीय सुरक्षा के बारे में चिंतित है ! अब निजी छोड़ दें पहले की तरह सरकारी नौकरियों में पेंशन (Pension) की सुविधा उपलब्ध नहीं है ! इससे लोग बुढ़ापे में अपने बच्चों के प्यार में पड़ जाते हैं ! वैसे सरकार ने कई ऐसी योजनाएं शुरू की हैं जिसमें निवेश शुरू करने के लिए समय पर सेवानिवृत्ति तक एक बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है ! नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System) ऐसी ही एक योजना है ! धीरे-धीरे इसका दायरा बढ़ता ही जा रहा है ! इस योजना के बारे में जानें ! राष्ट्रीय पेंशन योजना (National Pension System) सरकारी कर्मचारियों के लिए जनवरी 2004 में शुरू की गई थी ! इसे 2009 में सभी श्रेणियों के लोगों के लिए खोला गया था ! इस नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में कोई भी व्यक्ति एक नियमित खाता खोल सकता है और एक निश्चित राशि का निवेश कर सकता है ! कोई भी व्यक्ति जो इस नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System) में शामिल है ! जमा राशि का कुछ हिस्सा निकाल सकता है ! इसके अलावा वह सेवानिवृत्ति के बाद नियमित आय अर्जित करने के लिए शे

REET एग्जाम में टूटे पिछले सारे नकल के रिकॉर्ड

राजस्थान में REET परीक्षा विवादों के बीच सम्पन्न हो गई। REET परीक्षा में नकल गिरोह पूरी तरह से सर्किय रहा। प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षा में पहली बार ऐसा हुआ जब कांस्टेबल से लेकर टीचर तक नकल में शामिल रहे। एसआई भर्ती नकल गिरोह का खुलासा होने के बाद रीट से पहले एसओजी एक्टिव हो गई थी। दो दिन पहले डूंगरपुर में एक सरकारी स्कूल के टीचर को गिरफ्तार किया तो राजस्थान में नकल गिरोह का नेटवर्क सामने आया। एसओजी को पहले से इनपुट मिल चुका था कि रीट में बड़े स्तर पर गिरोह सर्किय है। रविवार को परीक्षा के दिन कार्रवाई में 60 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया। बीकानेर व सीकर में 6 लाख रुपए की चप्पल के अंदर मिनी माइक्रोचिप तो कहीं पर ब्लूटूथ के जरिए नकल कराने की व्यवस्था कर रखी थी। गिरोह ने डमी कैंडिडेट्स के जरिए 10 से 15 लाख रुपए में पेपर दिलाने की सेटिंग कर रखी थी। परीक्षा के दिन भी जयपुर, सीकर, बीकानेर, अजमेर, दौसा, कोटा, जोधपुर, जैसलमेर, सिरोही, भरतपुर, नागौर, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, चौमूं में डमी कैंडिडेट जरिए व नकल कराने वाले गिरोह पकड़े गए है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि REET एग्जाम में

PM Kisan FPO Yojana: किसानों को सरकार देगी 15 लाख रुपये की मदद, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

  PM Kisan FPO Yojana: किसानों की आर्थिक मदद के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयासरत है. केंद्र सरकार (Central Government) एक बार फिर किसानों के लिए योजना लाई है. किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार नया कृषि बिल लाने की तैयारी कर रही है. इसी बीच सरकार किसानों को एक बड़ा गिफ्ट देने जा रही है. और इसके तहत सरकार किसानों को 15 लाख रुपये दे रही है. आइए जानते हैं इस योजना के बारे में.  PM Kisan FPO Yojana कैसे मिलेंगे 15 लाख सरकार ने पीएम किसान एफपीओ स्कीम की शुरुआत की है. इस स्कीम के तहत फॉर्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन को 15 लाख रुपये दिए जाएंगे. देशभर के किसानों को नया कृषि बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार की तरफ से वित्तीय सहायता दी जाएगी. इस स्कीम का लाभ लेने के लिए 11 किसानों को मिलकर एक ऑर्गेनाइजेशन या कंपनी बनानी होगी. इससे किसानों को कृषि से संबंधित उपकरण या फर्टिलाइजर्स, बीज या दवाएं खरीदने में भी काफी आसानी होगी PM Kisan FPO Yojana स्कीम का उद्देश्य सरकार लगातार ऐसी योजना पेश कर रही है कि किसानों को इसका सीधा लाभ मिले. इस स्कीम की शुरुआत किसानों को सीधा फायदा पहुंचाने के लिए ही किया गय

UNGA में मोदी का भाषण:PM बोले- जो देश आतंकवाद को पॉलिटिकल टूल की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं, यह उनके लिए भी बड़ा खतरा

संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाषण दिया। इस इवेंट के लिए PM मोदी आज ही अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी से न्यूयॉर्क पहुंचे थे। उन्होंने UNGA के 76वें समिट में भाषण की शुरुआत नमस्कार साथियों कहकर की। भाषण को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि अध्यक्ष पद संभालने के लिए अब्दुल्ला जी को बधाई। यह विकासशील देशों के लिए गौरव की बात है। पिछले डेढ़ साल से हम 100 साल बाद आई सबसे बड़ी महामारी का सामना कर रहे हैं। ऐसी महामारी में जीवन गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देता हूं। काम समय पर न हो तो सफलता नाकाम पीएम मोदी ने चाणक्य को कोट करके UN पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चाणक्य ने सदियों पहले कहा था। जब सही समय पर सही काम नहीं किया जाता तो समय ही उस काम की सफलता को नाकाम कर देता है। इसलिए, संयुक्त राष्ट्र को खुद में सुधार करना होगा। कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इन सवालों को कोविड, आतंकवाद और अफगान संकट ने और गहरा कर दिया है। नाम लिए बिना पाकिस्तान पर निशाना साधा पीएम ने नाम लिए बिना, पाकिस्तान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को टूल की तरह इस्तेमाल करने वाल

PAK PM ने UNGA में फिर कश्मीर का राग अलापा, बोले- तालिबान हुकूमत को कबूल करे दुनिया

  पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान शनिवार तड़के संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया। जो तय माना जा रहा था, वही हुआ। इमरान ने कश्मीर और अफगानिस्तान पर ही भाषण का फोकस रखा। हालांकि, इस बार मनी लॉड्रिंग का भी जिक्र किया। खान के भाषण की 5 मुख्य बातें इस तरह रहीं। 1. मनी लॉड्रिंग रोकी जाए खान ने कहा- मनी लॉन्ड्रिंग से विकासशील और गरीब देशों को बेहद नुकसान होता है। अमीर देशों को इकोनॉमिक इमीग्रेंट्स को पनाह नहीं देनी चाहिए। ये विकासशील और गरीब देशों के साथ नाइंसाफी है। इसको रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाने चाहिए। 2. इस्लामोफोबिया और कश्मीर खान ने कहा- अमेरिका में 9/11 हमलों के बाद दुनियाभर के दक्षिण पंथियों (राइट विंग) ने मुसलमानों पर हमले शुरू कर दिए। भारत में इसका सबसे ज्यादा असर है। वहां RSS और भाजपा मुस्लिमों को निशाना बना रहे हैं। मुस्लिमों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। कश्मीर में एकतरफा कदम उठाकर भारत ने जबरिया कब्जा किया है। मीडिया और इंटरनेट पर पाबंदी है। डेमोग्राफिक स्ट्रक्चर चेंज किया जा रहा है। मेजॉरिटी को माइनोरिटी में बदला जा रहा है। ये दुर्भाग्य है कि दुनिया सिले

दिल्ली के कोर्ट में गैंगवॉर:कोर्ट रूम में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या, वकील की ड्रेस में आए दो शूटर भी पुलिस शूटआउट में मारे गए

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट परिसर में शुक्रवार को गैंगवॉर हुआ। बदमाशों ने गोली मारकर दिल्ली के मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या कर दी। इस गैंगवॉर में गोगी समेत कुल तीन लोग मारे गए हैं। फायरिंग में 3 से 4 लोग घायल भी हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, गोगी पेशी के लिए कोर्ट में आया था, जहां वकील की यूनिफॉर्म में आए दो बदमाशों ने उसपर फायरिंग की। एक हमलावर पर 50 हजार रुपए का इनाम था दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बताया कि जब गैंगस्टर गोगी को कोर्ट में सुनवाई के लिए ले जाया गया तो दो अपराधियों ने उस पर गोलियां चलाईं। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दोनों हमलावरों को मार गिराया। उनमें से एक हमलावर पर 50,000 रुपए का इनाम था। गोगी की अस्पताल में मौत हुई वकील ललित कुमार ने बताया कि हमलावर वकील की ड्रेस में आए थे। उन्होंने गोगी को लगातार 3 गोलियां मारीं। गोगी की सुरक्षा में जो दिल्ली पुलिस के लोग थे उन्होंने 25-30 गोलियां चलाई हैं। जिसमें अपराधियों की मौत घटनास्थल पर हो गई। गोगी की अस्पताल में मौत हो गई। ललित कुमार ने यह भी बताया कि घटना गोगी की सुनवाई के दौरान हुई। जज,

Mi vs KKR कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकटों से हराया , अय्यर और त्रिपाठी के आगे मुंबई बेदम

  IPL 2021 फेज-2 में गुरुवार को मुंबई इंडियंस (MI) का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) से हुआ। मैच की शुरुआत KKR के टॉस जीतकर गेंदबाजी करने के साथ हुई। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 155/6 का स्कोर बनाया। KKR के सामने 156 रनों का टारगेट था, जिसे टीम ने बहुत ही आसानी के साथ 29 गेंद शेष रहते सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। मैच में मिली जीत के साथ ही कोलकाता पॉइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गई है, जबकि मुंबई इंडियंस चौथे से छठे स्थान आ गई है। कोलकाता की जीत में चमके राहुल टारगेट का पीछा करते हुए राहुल त्रिपाठी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए केवल 42 गेंदों पर 72 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी में राहुल ने 8 चौके और तीन छक्के लगाए। IPL में त्रिपाठी का यह 7वां अर्धशतक रहा। अय्यर ने मचाया तहलका KKR के ओपनर वेंकटेश अय्यर ने 30 गेंदों पर 53 रनों की आतिशी पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने चार चौके और तीन लंबे छक्के लगाए। अय्यर ने सिर्फ 25 बॉल पर अपना पहला IPL अर्धशतक पूरा कर लिया था। दूसरे विकेट के लिए अय्यर और राहुल त्रिपाठी के बीच 52 गेंदों पर 88 रनों की प

गहलोत की नसीहत पर भड़के कैप्टन:अमरिंदर बोले- गहलोत हमारे पंजाब को छोड़ अपना राजस्थान संभालें

  कांग्रेस में पंजाब को लेकर उठा विवाद बढ़ता ही जा रहा है। पंजाब विवाद में अब राजस्थान के नेता भी निशाने पर आने लगे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की नसीहत का कैप्टन अमरिंदर सिंह ने करारा जवाब दिया है। अमरिंदर सिंह ने गहलोत को पंजाब की बजाय राजस्थान पर ध्यान देने की सलाह दी है। दरअसल, सीएम गहलोत ने कहा था कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ऐसा कोई कदम नहीं उठाएं, जिससे कांग्रेस पार्टी को नुकसान हो। कांग्रेस अध्यक्ष कई नेताओं की नाराजगी मोल लेकर मुख्यमंत्री का चयन करते हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गहलोत की नसीहत के बारे में पूछे गए सवाल पर एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा, 'वो अपना राजस्थान संभालें, हमारे पंजाब को छोड़ें। उन्हें पंजाब को छोड़कर राजस्थान में जो कुछ हो रहा है उसे देखना चाहिए। अशोकजी मेरे दोस्त हैं, चुनाव में जिस कमेटी ने टिकट दिए वे उसके चैयरमेन थे। वे बहुत अच्छे आदमी हैं, लेकिन उन्हें अपनी परेशानियों को देखना चाहिए। उनके सामने बहुत सी समस्याएं हैं। हमारे सामने राजस्थान में समस्याएं हैं, छत्तीसगढ़ में दिक्कतें हैं। तीन तो स्टेट रह गए हैं कांग्रेस के पास। आप पंजाब खराब कर ही रहे हो