IAF AFCAT Admit Card Out: Admit Card for Air Force Common Admission Test released

Kailash
0

 


भारतीय वायु सेना (IAF) द्वारा एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2021 (AFCAT 02/2021) के लिए एडमिट कार्ड आज, यानी 20 अगस्त को जारी कर दिए गए। ऑफिशियल वेबसाइट पर सुबह 11 बजे से एडमिट कार्ड उपलब्ध हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अप्लाई किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।


इन स्टेप से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड


एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, afcat.cdac.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद, कैंडिडेट लॉगइन सेक्शन में AFCAT 02/2021 Cycle पर क्लिक करना होगा। अब एक नया पेज खुलेगा। यहां उम्मीदवारों को अपने ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा भर कर लॉगइन करना होगा। इसके बाद, आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन किया जाएगा। एडमिट कार्ड में दिए गए डिटेल्स को ठीक प्रकार से चेक कर लें। आगे इस्तेमाल के लिए इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रखें।


बता दें कि कुल 334 रिक्तियों के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त, 29 अगस्त और 30 अगस्त 2021 को किया जायेगा। इसके लिए, आवेदन की प्रक्रिया 1 जून, 2021 से शुरू की गई थी। आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जून 2021 थी। फ्लाइंग ब्रांच के लिए वैसे उम्मीदवारों से आवेदन लिए गए थे, जिन्होंने मैथ्स और फिजिक्स में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10+2 लेवल की परीक्षा पास की हो। इसके अलावा, कम से कम 60 प्रतिशत मार्क्स के साथ 3 वर्ष की ग्रेजुएशन डिग्री हासिल की हो। इस परीक्षा के माध्यम से सिलेक्टेड कैंडिडेट्स के कोर्स जुलाई, 2022 से शुरू किए जाने हैं। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।


गौरतलब है कि AFCAT परीक्षा भर्ती प्रक्रिया में तीन चरण होते हैं- कंप्यूटर आधारित परीक्षा, AFSB इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट। एएफसीएटी परीक्षा के एक चरण को उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को अगले चरण में भाग लेना होगा। फाइनल मेरिट लिस्ट सीबीटी एएफसीएटी परीक्षा 2021 और एएफएसबी इंटरव्यू में उम्मीदवारों के मार्क्स के आधार पर तैयार की जाएगी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)