Aadhaar Card में घर बैठे चेंज कर सकते हैं नाम, एड्रेस, DoB व जेंडर से जुड़े डिटेल्स, जानिए कैसे

Kailash
0


आधार कार्ड आज के समय में किसी भी व्यक्ति के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट है। इस 12 अंक की पहचान संख्या का यूज ना केवल पहचान पत्र के रूप में किया जा सकता है बल्कि कई तरह के सरकारी बेनिफिट्स प्राप्त करने के लिए भी यह जरूरी होता है। हालांकि, आधार कार्ड में अगर आपके नाम, जन्म की तारीख, एड्रेस में किसी तरह की त्रुटि है तो आपको इस वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अगर किसी वजह से आधार कार्ड में दर्ज किसी तरह के डिटेल्स में कोई चूक रह जाती है तो आप परेशान हो जाते होंगे कि उसे सुधारने के लिए आधार सेवा केंद्र का चक्कर लगाना पड़ेगा।


हालांकि, आधार कार्ड जारी करने वाला संगठन UIDAI आधार कार्डहोल्डर्स को आधार कार्ड में दर्ज कुछ विवरण ऑनलाइन अपडेट करने की सुविधा देता है। आप आधार के सेल्फ सर्विस पोर्टल से नाम, जन्म की तारीख, पता और जेंडर से जुड़ी जानकारी को अपडेट कर सकते हैं। यह प्रोसेस काफी आसान है।


UIDAI अक्सर इस बारे में ट्वीट के जरिए जानकारी देता है। UIDAI ने कहा है कि आधार कार्डहोल्डर सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल (SSUP) के जरिए घर बैठे ही अपने डेमोग्राफिक डिटेल्स को आधार कार्ड में अपडेट कर सकते हैं। UIDAI के मुताबिक Aadhaar Card में नाम, लिंग, जन्मतिथि और पता अपडेट करने के लिए https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ पोर्टल पर लॉग आन करना होगा।


मोबाइल नंबर होना चाहिए रजिस्टर्डइस 


सर्विस का लाभ उठाने के लिए आपका नंबर आधार के साथ लिंक होना चाहिए। जब आप सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल से पर जाकर किसी भी तरह के बदलाव (नाम, एड्रेस, जन्मतिथि या लिंग) के लिए रिक्वेस्ट करते हैं तो आपको मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होता है। इस ओटीपी के जरिए ही आप घर बैठे ये सारे चेंज कर सकते हैं। आपको नाम, पता जैसी जानकारियों में बदलाव के लिए उचित प्रुफ भी उपलब्ध कराना होगा। यहां हम आपको बताते चले कि UIDAI ने एड्रेस वैलिडेशन लेटर के जरिए एड्रेस अपडेट कराने की सुविधा को बंद कर दिया है। 

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)