PDUSU-sikar ने जारी किया फाइनल ईयर का टाइम टाइम टेबल

Kailash
0


शेखावाटी यूनिवर्सिटी ने  स्नातक और स्नातकोत्तर फाइनल की परीक्षाओं की तिथि व टाइम टेबल घाेषित कर दिया है। । स्नातक फाइनल ईयर की परीक्षा 5 से 28 अगस्त होगी। जबकि स्नोतकोत्तर फाइनल की परीक्षाएं 6 अगस्त से 6 सितंबर तक होगी।


 टाइम टेबिल  के बाद जल्द ही प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। कोविड के चलते सोशल डिस्टेंस के तहत एग्जाम करवाई जाएगी। इसके लिए हमने एग्जाम सेंटर भी बढ़ाए हैं। जिससे कि एग्जाम सेंटरों पर भीड़ एकत्रित नहीं हो सके। वहीं हर परीक्षा केंद्र पर सेनेटाइजर, मास्क की व्यवस्था की जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर स्टूडेंट्स की एंट्री से पहले उनके हाथ सेनेटाइज करवाकर प्रवेश दिया जाएगा। कॉलेज स्टाफ व स्टूडेंट्स को बैठाने के लिए दो गज दूरी के तहत विशेष इंतजाम किए जाएंगे। परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी देने वाले वीक्षकों, स्टाफ और स्टूडेंट्स को वैक्सीन लगवाने के निर्देश भी दिए हैं।

परीक्षाओं काे लेकर ये निर्देश

  • यूनिट की बाध्यता हटाई : प्रत्येक यूनिट से सवाल हल करने की बाध्यता खत्म कर दी है। अब स्टूडेंट्स किसी भी यूनिट से सवाल हल कर सकेेगा।
  • 50% सवाल : प्रश्न पत्र में आए सवालाें में से 50% ही हल करने हाेंगे। इसमें भी आनुपातिक रूप से सवाल हल करने का विकल्प दिया जाएगा।
  • डेढ़ घंटे का पेपर : अब तीन घंटे के स्थान पर डेढ़ घंटे का पेपर हाेगा। जिन विषयों में दाे या तीन प्रश्न पत्र हाेंगे। उनके समस्त प्रश्न पत्र एक ही पारी में तीन घंटे में करने हाेंगे। ये बदलाव कोरोना के कारण किया गया है।

सवाल : स्टूडेंट्स बिना वैक्सीन कैसे दे पाएंगे एग्जाम

फाइनल ईयर के एग्जाम का रिजल्ट आने के बाद ही सीकर-झुंझुनूं जिले के करीब 90 हजार स्टूडेंट्स आगे की पढ़ाई के लिए डीयू, राजस्थान यूनिवर्सिटी, लाॅ यूनिवर्सिटी सहित अन्य पीजी काॅर्सेज में प्रवेश ले सकेंगे। सरकार के निर्देशों के मुताबिक एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स को वैक्सीन की पहली डोज लगाना जरूरी है, लेकिन अभी तक महज 30 फीसदी स्टूडेंट्स को ही वैक्सीन लग पाई है। ऐसे में बिना वैक्सीन एग्जाम कैसे दे पाएंगे।

31 जुलाई तक री-एडमिशन की फीस जमा करवा सकेंगे : प्रदेशभर के काॅलेजाें में द्वितीय व तृतीय वर्ष के री-एडमिशन शुरू हो गए हैं। प्रमाेट स्टूडेंट्स 31 जुलाई तक फीस जमा करवा सकेंगे। राजकीय महाविद्यालय, फतेहपुर के प्रिंसिपल डाॅ. अरविंद भास्कर ने बताया कि ऑनलाइन क्लासेज 10 जुलाई से शुरू हाे चुकी हैं। हालांकि अभी स्टूडेंट्स फीस जमा करवा रहे हैं। इसलिए ऑनलाइन क्लासेज में कम स्टूडेंट ही जुड़ पा रहे हैं।

परिणाम से संतुष्ट नहीं होने वाले दे सकेंगे एग्जाम : फर्स्ट ईयर, सैकंड ईयर व काेविड-19 के कारण एग्जाम नहीं देने पर प्रमोट होने वाले स्टूडेंट्स परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं है तो एग्जाम दे सकेंगे

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)