Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2021

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana / प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

   प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) समाज के गरीब और निम्न-आय वर्ग के लोगों के लिए काफी अधिक फायदेमंद साबित हो रही है। यह योजना भारत सरकार द्वारा समर्थित है। यह योजना एक वर्ष के लिए आकस्मिक मृत्यु और विकलांगता कवर प्रदान करती है। इस योजना का सालाना नवीनीकरण किया जा सकता है। दुर्घटना के कारण होने वाली मृत्यु और विकलांगता पर इस योजना में कवर मिलता है। बचत बैंक खाते वाले 18 से 70 वर्ष की आयु के लोग इस योजना में शामिल होने के पात्र हैं। आइए जानते हैं कि इस योजना का लाभ लेने के लिए क्या-क्या योग्यताएं होनी चाहिए। Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Qualifications व्यक्ति की आयु 18 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए। संयुक्त बैंक खाते के मामले में, सभी खाताधारक योजना में शामिल होने के लिए स्वतंत्र हैं। एनआरआई भी इस योजना के लिए पात्र हैं। हालांकि, किसी भी दावे के मामले में भारतीय मुद्रा में दावा लाभ का भुगतान किया जाएगा। कई बैंकों में खाता होने पर केवल एक बैंक खाते के माध्यम से ही इस योजना में शामिल हुआ जा सकता है। Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana  के तहत क्या कवर होता है?

राजस्थान बोर्ड 2021:साइंस,कॉर्मस और आर्ट्स स्ट्रीम के लिए 12वीं का रिजल्ट जारी, 5 स्टेप्स में ऐसे चेक करें रिजल्ट

  राजस्थान बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (RBSE) ने साइंस,कॉर्मस और आर्ट्स स्ट्रीम के लिए 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं। हालांकि, रिजल्ट जारी होते ही बोर्ड की वेबसाइट क्रैश हो गई है और खुल नहीं रही है। 20 लाख स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार राजस्थान बोर्ड ने इस साल कोरोना महामारी के मद्देनजर अन्य बोर्ड की तरह 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी थी। इस साल करीब 20 लाख स्टूडेंट्स RBSE 10वीं और कक्षा 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। राजस्थान बोर्ड की 10वीं के लिए करीब 12 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जबकि 12वीं के लिए करीब 9 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। ऐसे करें अप्लाई सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rajresult.nic.in पर जाएं। होम पेज पर संबंधित स्ट्रीम के12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अब रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। सबमिट करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा। रिजल्ट चेक कर इसे भविष्य के लिए सुरक्षित रखें। मैसेज के जरिए देखें नत

Tokyo Olympic 2020- मीराबाई चानू ने भारत को दिलाया पहला मेडल, वेटलिफ्टिंग में सिल्वर जीता

  टोक्यो ओलिंपिक में भारत ने पहला मेडल जीत लिया है। वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने महिलाओं की 49 किलोग्राम वेट कैटेगरी में कुल 202 किलोग्राम वजन उठाकर सिल्वर मेडल जीता। चीन की होउ जिहूई ने 210 किलोग्रम वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता। इंडोनेशिया की कैंटिका विंडी ने ब्रॉन्ज जीता। मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलिंपिक में भारत को पहला मेडल दिला दिया है। उन्होंने 49 किलोग्राम वेट कैटेगरी में टोटल 202 किलो वजन उठाकर सिल्वर जीता। इस तरह देश को वेटिलिफ्टिंग में 21 साल बाद ओलिंपिक मेडल मिला है। इससे पहले 2000 सिडनी ओलिंपिक में कर्णम मल्लेश्वरी ने ब्रॉन्ज जीता था। मीराबाई की सफलता इस मायने में खास हो जाती है कि वे 2016 रियो ओलिंपिक में अपने एक भी प्रयास में सही तरीके से वेट नहीं उठा पाई थीं। उनकी हर कोशिश को डिसक्वालिफाई कर दिया गया था। मीराबाई ने ओलिंपिक में जाने से पहले भास्कर से कहा था कि मैं टोक्यो ओलिंपिक में अवश्य मेडल जीतूंगी। , क्योंकि मेरे पास ओलिंपिक खेलने का अनुभव है। मैने अपने पहले ओलिंपिक में मेडल जीतने से चूक गई थी। तब अनुभव की कमी के कारण मैं मेडल जीतने में सफल नहीं हो सकी थीं। मीर

न हाथ मिले न दिल मिले डेढ़ घंटे पास-पास बैठे, लेकिन न बात हुई न नजरें मिलीं

  पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को औपचारिक तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभाल ली। चंडीगढ़ स्थित पंजाब कांग्रेस भवन में आयोजित समारोह में सिद्धू के अलावा चारों कार्यकारी प्रधानों कुलजीत नागरा, सुखविंदर सिंह डैनी, संगत सिंह और पवन गोयल की भी ताजपोशी की गई। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह भी कार्यक्रम में शामिल हुए, लेकिन उनके और सिद्धू बीच दूरियां साफ नजर आईं। नवजोत सिंह सिद्धू के हाव-भाव पूरी तरह से अजीब दिखाई दिए। जब कैप्टन मंच से भाषण दे रहे थे और अपने सरकार की अचीवमेंट बता रहे थे तो नवजोत सिंह सिद्धू अपने हाथों पर थूक मलते हुए नजर आए और इस दौरान उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह को इग्नोर करके अपने बगल में बैठे सुनील जाखड़ से बात करनी शुरू कर दी। जिसके बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंच से भाषण देते हुए नवजोत सिंह सिद्धू को रोका और उनके शब्दों की ओर ध्यान देने के लिए कहा। जिसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने सिर झुकाकर माफी मांगी। डेढ़ घंटे चले प्रोग्राम में यूं तो कैप्टन और सिद्धू स्टेज पर अगल-बगल में बैठे थे, लेकिन दोनों के बीच न कोई बात हुई और न ही एक दूसरे से

मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना 2021: ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण प्रक्रिया व लाभ

 राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसानों को आर्थिक संबल प्रदान करने के लिये शनिवार को ‘मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना’ का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत कृषि उपभोक्ताओं को बिजली दरों पर प्रति माह एक हजार रुपए तथा अधिकतम 12 हजार रुपए प्रतिवर्ष अनुदान मिलेगा। इस योजना के शुरू पर प्रदेश में लघु एवं मध्यम वर्ग के किसानों के लिए कृषि बिजली लगभग निःशुल्क हो जाएगी गहलोत ने ‘मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना’ के शुभारंभ तथा अन्य विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार हमेशा किसानों के हितों के प्रति संवेदनशील रही है। उन्होंने कहा,‘‘ महामारी के समय वित्त वर्ष 2020-21 में जहां पूरी अर्थव्यवस्था में गिरावट दर्ज की गई, तब कृषि क्षेत्र ने विपरीत परिस्थितियों में देश की अर्थव्यवस्था को संबल दिया है। ऐसे वक्त में देश के किसानों ने अपनी मेहनत से सकल घरेलू उत्पाद की दर को सहारा प्रदान किया है। ऎसे में, केन्द्र एवं राज्य सरकारों का दायित्व है कि वे कृषि क्षेत्र के लिए राहत के उपाय करें।’’ उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ‘मुख्यमंत्री कि

PDUSU-sikar ने जारी किया फाइनल ईयर का टाइम टाइम टेबल

शेखावाटी यूनिवर्सिटी ने  स्नातक और स्नातकोत्तर फाइनल की परीक्षाओं की तिथि व टाइम टेबल घाेषित कर दिया है। । स्नातक फाइनल ईयर की परीक्षा 5 से 28 अगस्त होगी। जबकि स्नोतकोत्तर फाइनल की परीक्षाएं 6 अगस्त से 6 सितंबर तक होगी।  टाइम टेबिल  के बाद जल्द ही प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। कोविड के चलते सोशल डिस्टेंस के तहत एग्जाम करवाई जाएगी। इसके लिए हमने एग्जाम सेंटर भी बढ़ाए हैं। जिससे कि एग्जाम सेंटरों पर भीड़ एकत्रित नहीं हो सके। वहीं हर परीक्षा केंद्र पर सेनेटाइजर, मास्क की व्यवस्था की जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर स्टूडेंट्स की एंट्री से पहले उनके हाथ सेनेटाइज करवाकर प्रवेश दिया जाएगा। कॉलेज स्टाफ व स्टूडेंट्स को बैठाने के लिए दो गज दूरी के तहत विशेष इंतजाम किए जाएंगे। परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी देने वाले वीक्षकों, स्टाफ और स्टूडेंट्स को वैक्सीन लगवाने के निर्देश भी दिए हैं। परीक्षाओं काे लेकर ये निर्देश यूनिट की बाध्यता हटाई : प्रत्येक यूनिट से सवाल हल करने की बाध्यता खत्म कर दी है। अब स्टूडेंट्स किसी भी यूनिट से सवाल हल कर सकेेगा। 50% सवाल : प्रश्न पत्र में आए सवालाें में से 50% ही हल क

शिल्पा शेट्टी के पति गिरफ्तार:राज कुंद्रा पर पोर्न फिल्में बनाने का आरोप, मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अरेस्ट किया

  बॉलीवुड ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और मशहूर बिजनेसमैन राज कुंद्रा को मुंबई क्राइम ब्रांच ने सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। कुंद्रा पर अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें कुछ ऐप्स पर दिखाने का आरोप है। मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नागराले का कहना है कि कुंद्रा इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता हैं और हमारे पास उनके खिलाफ पुख्ता सबूत हैं। इससे पहले राज कुंद्रा को क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के लिए बुलाया था। बताया गया कि क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल उनसे पूछताछ कर रही है। हालांकि, गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पोर्न मामले का खुलासा किया। इस मामले में अब कुंद्रा समेत 11 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। राज कुंद्रा ने अपनी पाेर्न कंपनी में 10 करोड़ रुपए इंवेस्ट किए मुंबई क्राइम ब्रांच के मुताबिक, राज के खिलाफ इसी साल फरवरी में केस दर्ज किया गया था। राज कुंद्रा ने पोर्न फिल्म इंडस्ट्री में 8 से 10 करोड़ रुपए का निवेश किया था। राज कुंद्रा और उनके ब्रिटेन में रह रहे भाई ने वहीं केनरिन नाम की एक कंपनी बनाई। फिल्मों के वीडियो भारत में शूट किए गए थे और वी ट्रांसफर (ये एक फाइल ट्रांसफर सर्विस है) के जरि

बंदिशों के साथ सिद्धू को पंजाब की कमान:नवजोत सिंह प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बने, साथ में 4 वर्किंग प्रेसिडेंट भी बनाए गए

    कांग्रेस ने रविवार रात नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब का अध्यक्ष बना दिया है। उनके साथ 4 कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए गए हैं। कुलजीत नागरा, पवन गोयल, सुखविंदर सिंह डैनी और संगत सिंह को यह जिम्मेदारी दी गई है। यह पहले से तय था कि कार्यकारी अध्यक्षों के नाम मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह तय करेंगे। अब सिद्धू को इन चारों से तालमेल बिठाना होगा। अमरिंदर सिंह के साथ सिद्धू के विवाद के बीच हाईकमान ने सुलह का चार सूत्रीय फॉर्मूला तैयार किया था। इसी के तहत पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ये नियुक्तियां की गई हैं। कैप्टन ने रखी है माफी मांगने की शर्त इस मामले में सबसे बड़ा पेंच कैप्टन अमरिंदर सिंह की एक शर्त है। ये शर्त उन्होंने कांग्रेस के पंजाब इंचार्ज हरीश रावत के सामने रखी थी। उनका कहना था कि वे सिद्धू से तभी मिलेंगे, जब वे अपने पहले दिए गए बयानों के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगेंगे। सिद्धू ने कैप्टन सरकार पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी से लेकर रेत माफिया और बिजली संकट से जुड़े कई गंभीर आरोप लगाए थे। इन आरोपों के बाद से कैप्टन बहुत नाराज हैं। कैप्टन ने आलाकमान के प्रतिनिधि बनकर पहुंचे रा

pm kishan tractor yojana / pm kisan tractor yojana/ प्रधानमंत्री किसान ट्रेक्टर योजना/ PM किसान ट्रेक्टर योजना

   Pm kisan yojana 2021 प्रधानमंत्री ट्रैक्टर योजना का उद्देश्य किसानो की आर्थिक हालत में सुधार करना है ताकि वो मशीनरी का उपयोग कर खेती बाड़ी के कामो को सरलता से कर अधिक से अधिक लाभ कमा सके और उनकी रूचि भी कृषि में बनी रही अगर किसान भाई खुशहाल और आर्थिक मज़बूत रहेंगे तो देश की कृषि विकास दर में लाभ होगा। कृषि विकास दर को ऊपर रखने के लिए सेंट्रल की रकार तथा राज्य की सरकार कृषि उपकरणों की खरीद के लिए किसानो को उनकी आर्थिक स्थिति के अनुसार  20 से 50 प्रतिशत सब्सिडी सीधे उनके खाते में प्रदान करती है। यदि कोई किसान ट्रेक्टर खरीदना चाहता है तो वह सरकार द्वारा सब्सिडी प्राप्त कर सकता है हालांकि उसे आवेदन सम्बन्धी सभी शर्तो को पूरा करना होगा ट्रैक्टर ऋण प्राप्त करने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक की अधिकतम आयु 60 वर्ष तक हो सकती है। आवेदक की अधिकतम वार्षिक आय भी रखी गयी है जो अलग अलग राज्य द्वारा निर्धारित की गयी है। फार्म मैकेनाइजेशन स्कीम राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आरकेवीवाई) का एक हिस्सा है और इसे मिशन मोड में लागू किया गया है। प्रधानमंत्री किसान ट्रेक्टर योज़ना के लिए

SSC GD कांस्‍टेबल के करीब 25 हजार पदों पर निकाली भर्ती, आज से शुरू आवेदन प्रक्रिया

  स्‍टाफ सिलेक्‍शन कमीशन (SSC) ने कांस्‍टेबल जनरल ड्यूटी (GD) के करीब 25 हजार पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शनिवार यानी 17 जुलाई से शुरू होगी। इच्छुक कैंडिडेट्स इन पदों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 31 अगस्त तय की गई है। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 25271 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। पदों की संख्या-  25271 पद संख्या BSF 7545 CISF 8464 SSB 3806 ITBP 1431 AR 3785 SSF 240 योग्यता GD कांस्‍टेबल के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास होने चाहिए। इसके अलावा NCC सर्टिफिकेट होल्डर कैंडिडेट्स को अतिरिक्‍त वेटेज भी मिलेगा। आयु सीमा इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनमत उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 23 साल तय की गई है। आयु सीमा में छूट से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं। जरूरी तारीखें- आवेदन शुरू होने की तारीख 17 जुलाई आवेदन की आखिरी तारीख 31 अगस्‍त फीस जमा करने की आखिरी तारीख 02 सितंबर

कैप्टन के बदले रुख का राज क्या:अब सिद्धू के एक्सपोज होने का इंतजार करेंगे या BJP में भविष्य देख रहे अमरिंदर सिंह

  पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने का विरोध करते रहे मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के अचानक नरम पड़ जाने से सियासी पंडित भी हैरान हैं। कैप्टन अब तक सिद्धू के खिलाफ पार्टी के भीतर मोर्चा खोलकर बैठे थे। वह सिद्धू की वर्किंग स्टाइल पर खुलेआम सवाल उठाते रहे हैं, मगर शनिवार को सिसवां स्थित अपने फार्म हाउस पर पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत से हुई मुलाकात के बाद कैप्टन के सुर एकदम बदल गए और उन्होंने कहा कि वह सोनिया गांधी के हर फैसले से सहमत हैं। हालांकि सोनिया का आदेश मानने की बात वह पहले भी कहते रहे हैं। अपनी स्टाइल में सियासत करने के लिए मशहूर कैप्टन अमरिंदर सिंह के बदले तेवर से राजनीतिक गलियारों में कई चर्चाएं हैं। सियासत के माहिर इसमें कई एंगल देख रहे हैं और उनका कहना है कि कैप्टन फिलहाल वेट एंड वॉच की रणनीति पर हैं। उनका असली मूव आना अभी बाकी है। पढ़िए, पंजाब की करवट लेती राजनीति की 5 बड़ी संभावनाएं.. पहला: कृषि कानून का मुद्दा हल करवाकर हीरो बन जाएं कैप्टन और BJP में चले जाएं कैप्टन अमरिंदर सिंह और PM नरेंद्र मोदी की नजदीकी जगजाहिर है। नए