Battleground Mobile India नहीं हो रहा डाउनलोड, जानें स्टेप बाई स्टेप तरीका

Kailash
0

 


बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (Battleground Mobile India) को अगर आप भी डाउनलोड नहीं कर पाएं हैं तो हम इसका सॉल्यूशन लेकर आए हैं। दरअसल, बैटलग्राउंड मोबाइल गेम अब कुछ चुनिंदा लोगों के लिए डाउनलोड के लिए अवेलेबल है। भारत में BGMI का ओपन बीटा प्री-रजिस्टर्ड यूजर्स के लिए अब उपलब्ध कर दिया है। आप इस लिंक से बीटा टेस्टर के रूप में साइन अप करने के बाद Google Play कंसोल के माध्यम से रिलीज़ नहीं किए गए गेम को डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि, क्राफ्टन केवल सीमित संख्या में टेस्टर्स को स्वीकार कर रहा है, इसलिए हो सकता है कि आप इस इस गेम को डाउनलोड न कर पाएं। इसी को देखते हुए हम आपके लिए एक ऐसा तरीका लेकर आए हैं, जिससे आप इस गेम को डाउनलोड कर गेम खेल सकते हैं।

Related search results in this article

  • Battleground Mobile India registration
  • Battleground Mobile India app
  • Battleground Mobile India registration link
  • Battleground Mobile India pre registration
  • Battleground Mobile India link
  • Battleground Mobile India Play Store link
  • Battleground Mobile India pre registration link


जैसा कि हमने बताया कि Battlegrounds Mobile India (BGMI) का बीटा वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह मौजूदा समय में प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है लेकिन आप इसे APK+ OBB फाइल्स द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको Battlegrounds Mobile India को एंडरॉयड फोन पर डाउनलोड करने का आसान तरीका बताने वाले हैं।


  • ऐसे करें Battlegrounds Mobile India (BGMI) डाउनलोड
  • सबसे पहले Battlegrounds Mobile India APK फाइल यहां से OBB फाइल यहां क्लिक कर डाउनलोड करें।
  • एपीके का साइज 72 MB है जबकि OBB फ़ाइल 637 MB की है।
  • इसके बाद APK फाइल्स को इंस्टॉल करें और आपको OBB फाइल का नाम बदलकर “main.15255.com.pubg.imobile” करना होगा।
  • इसके बाद आपको OBB को Android/OBB/com.pubg.imobile के फोल्डर में पेस्ट कर देना है। अगर यह फोल्डर मौजूद नहीं हो तो इसे बनाना पड़ेगा।
  • इसके बाद आपको Battlegrounds Mobile India को सिलेक्ट कर दोनों में से किसी एक रिसोर्स पैक को चुनें।
  • आप लॉग-इन करके गेम का आनंद ले सकते हैं।

यहां बता दें कि BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA को प्री-रजिस्टर करने पर गेम निर्माता कंपनी की ओर से यूजर्स को कुछ स्पेशल रिवॉर्ड्स भी दिए जाएंगे जो गेम में यूज़ हो सकेंगे। एक बार रजिस्टर हो जाने पर जब गेम लॉन्च होगा और फोन में डाउनलोड करके रन किया जाएगा, तो उस वक्त वह स्पेशल रिवॉर्ड अपने आप यूजर के गेम अकाउंट पर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। इन रिवॉर्ड्स के गेम स्कीन, प्लेयर ड्रैस, एक्स्ट्रा प्वाइंट्स व गन इत्यादि शामिल हो सकती है। 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)