राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित प्रदेश के 4 करोड़, 44 लाख, 44 हजार 587 लोगों को 5 किलो गेहूं अतिरिक्त व फ्री मिलेगा। कोरोना काल में सरकार ने यह राहत दी है। राशन की दुकानों पर इसका वितरण एक जून से शुरू हो जाएगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत प्रदेश के 1 करोड़ 6 लाख 19 हजार 126 परिवार जून व जुलाई माह में लाभान्वित होंगे। ऐसे मिलेगा गेहूं राशन की दुकानों पर हर माह मिलने वाला 5 किलो प्रति व्यक्ति गेहूं निर्धारित दर यानि APL के लिए दो रुपए किलो व BPL के लिए एक रुपए किलो के हिसाब से दिया जाएगा। लेकिन जून व जुलाई माह में इसके अतिरिक्त प्रति व्यक्ति मिलने वाला पांच किलो गेहूं फ्री में दिया जाएगा। यह लाभ उन परिवारों को मिलेगा जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित है। जयपुर में सबसे ज्यादा लाभान्वित प्रदेश में सबसे ज्यादा लाभान्वित होने वाले लोग जयपुर जिले में हैं। यहां पर 31 लाख, 40 हजार 30 लोग इस योजना का लाभ लेंगे। दूसरे नम्बर पर अलवर (25 लाख, 15 हजार, 637), तीसरे नम्बर पर उदयपुर (23 लाख, 38 हजार, 547), चौथे नम्बर पर नागौर (23 लाख, 30 हजार, 523) तथा पांचवें