RR ने KKR को 6 विकेट से हराया राजस्थान ने पिछले 9 मैच में कोलकाता को तीसरी बार हराया

Kailash
0

 


इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 6 विकेट से हरा दिया। मुकाबले में राजस्थान की जीत की नींव रखी गेंदबाजों ने। क्रिस मॉरिस, चेजन सकारिया, मुस्फिजुर रहमान और जयदेव उनादकट ने किफायती गेंदबाजी कर कोलकाता को 9 विकेट पर 133 रन पर रोक दिया। राजस्थान के फील्डर्स ने भी अपने बॉलर्स का पूरा साथ दिया। शुभमन गिल और कप्तान ओएन मोर्गन का रन आउट कोलकाता को भारी पड़ा और उसे सीजन में चौथी हार का सामना करना पड़ा। आइए जानते हैं वो 5 पॉइंट, जिसकी वजह से राजस्थान की टीम इस मुकाबले को जीतने में कामयाब हो सकी।

मॉरिस ने 4 विकेट लेकर KKR की बल्लेबाजी ध्वस्त की
मॉरिस ने KKR की पारी के 18वें ओवर में दो झटके दिए। उन्होंने ओवर की चौथी बॉल पर आंद्रे रसेल को पवेलियन भेजा। इसके बाद आखिरी बॉल पर दिनेश कार्तिक को आउट किया। वहीं, 20वें ओवर में मॉरिस ने पैट कमिंसऔर शिवम मावी को आउट किया। इस तरह मॉरिस ने कोलकाता के बल्लबाजों को आखिरी ओवरों में भी रन नहीं बनाने दिए।

पावर-प्ले में धीमी बल्लेबाजी पड़ी भारी
KKR को शुभमन गिल और ओएन मोर्गन का रन आउट होना भारी पड़ा। शुभमन 11 रन और मोर्गन शून्य पर आउट हुए। टीम ने पहले 6 ओवर में 1 विकेट गंवाकर सिर्फ 25 रन बनाए थे। इसके बाद डेथ ओवर (16-20) में आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक और पैट कमिंस जैसे बल्लेबाज के होते हुए भी टीम 5 विकेट गंवाकर 40 रन ही बना सकी।


सैमसन की कप्तानी पारी
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने संभलकर खेलते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया। उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए 41 बॉल पर नाबाद 42 रन बनाए। टीम के लिए पांचवें विकेट के लिए डेविड मिलर के साथ मिलकर 34 रन की नाबाद साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई।

जायसवाल, दुबे और मिलर की अहम पारिया

इससे पहले यशस्वी जायसवाल ने कुछ शानदार शॉट्स लगाए। उन्होंने 17 बॉल पर 22 रन की पारी खेली और 5 चौके लगाए। इसके बाद शिवम दुबे ने 18 बॉल पर 22 रन की अहम पारी खेली। मिलर 24 रन बनाकर नाबाद रहे।

कमिंस-नरेन की विकेटलेस परफॉर्मेंस
कोलकाता को पैट कमिंस और सुनील नरेन का विकेट नहीं लेना भारी पड़ा। कमिंस ने 3.5 ओवर में 36 रन लुटाए। वहीं नरेन ने 4 ओवर में सिर्फ 20 रन ही दिए। दोनों को एक भी विकेट नहीं मिला। इनके अलावा वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट लिए जबकि, शिवम मावी और प्रसिद्ध कृष्णा ने 1-1 विकेट लिए।


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)