बजाज की नई स्पोर्टी बाइक:कंपनी ने पल्सर NS125 लॉन्च की, इसकी कीमत 93690 रुपए; KTM 125 ड्यूक से हो सकता है मुकाबला

Kailash
0

 


देश की टॉप टू-व्हीलर कंपनी बजाज ऑटो ने भारत में नई पल्सर NS125 बाइक लॉन्च कर दी है। बाइक का डिजाइन युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। ये पहले से ज्यादा स्पोर्टी लुक में आएगी। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 93,690 रुपए तय की है। भारत में इसका मुकाबला, KTM 125 ड्यूक से हो सकता है। जिसकी कीमत 1.57 लाख रुपए है।

इसकी लॉन्चिंग पर कंपनी के प्रेसिडेंट श्री सारंग कनाडा ने कहा कि हम परफॉर्मेंस के प्रति उत्साही लोगों के लिए हाई सीसी पल्सर एनएस रेंज लॉन्च कर रहे हैं। नई बजाज पल्सर NS125 ऐसे ग्राहकों के लिए बेस्ट ऑप्शन है। हमें विश्वास है कि नई NS125 एंट्री स्पोर्ट बाइक सेगमेंट में ब्रांड की स्थिति को और मजबूत करेगी।

न्यू बजाज पल्सर NS125 का इंजन
बाइक में 124.45cc SOHC टू-वाल्व, एयर-कूल्ड DTS-i इंजन दिया है। जो 7,500 आरपीएम पर 11 एनएम के पीक टॉर्क और 8,500 आरपीएम पर 12 बीएचपी का पॉवर जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसका वजन 144 किलोग्राम है। ये रेगुलर पल्सर की तुलना में वजनदार है।

4 कलर ऑप्शन मिलेंगे
न्यू बजाज पल्सर NS125 ट्विन पायलट लैंप, हाई ग्लॉस मेटैलिक पेंट, पेरिमीटर फ्रेम, अलॉय व्हील्स, इनफिनिटी ट्विन-स्ट्रिप LED टेल लैंप और स्पोर्टी स्प्लिट ग्रैब रेल के साथ सिग्नेचर वुल्फ-आइड हेडलैम्प क्लस्टर से लैस है। इसे चार कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। इसमें बीच ब्लू, फ्यूरी ऑरेंज, बर्न्ट रेड और पेवर ग्रे शामिल है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)