सुपर ओवर में DC ने SRH को हराया:दिल्ली की 5 मैच में चौथी जीत, टीम नंबर-2 पर पहुंची

Kailash
0

 


दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया IPL 2021 सीजन का 20वां मैच टाई रहा। इसके बाद सुपर ओवर में हैदराबाद ने 8 रन का टारगेट दिया, जिसे दिल्ली की टीम ने छठी और आखिरी बॉल पर हासिल किया। इससे पहले 160 रन के टारगेट का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम आखिरी ओवर में 16 रन नहीं बना सकी थी। इस सीजन का यह पहला मैच टाई रहा है।

वॉर्नर का शॉर्ट रन हैदराबाद को भारी पड़ा
यह सीजन का पहला सुपर ओवर था। इसमें पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी हैदराबाद टीम के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर और केन विलियम्सन खेलने आए। ओवर की आखिरी बॉल पर दोनों ने 2 रन दौड़े, लेकिन वॉर्नर अपना पहला रन पूरा नहीं कर सके थे और दूसरे के लिए दौड़ पड़े थे। ऐसे में अंपायर ने इसे शॉर्ट रन करार दिया और टीम के खाते में 1 ही रन जोड़ा। यह टीम को भारी पड़ा, क्योंकि दिल्ली की टीम ने भी आखिरी बॉल पर 1 रन बनाकर मैच जीता।

यदि वॉर्नर का रन शॉर्ट नहीं होता और दिल्ली को आखिरी बॉल पर 2 रन चाहिए होते तो सुपर ओवर भी टाई हो सकता था। ऐसे में मैच फिर किसी भी टीम के पाले में जा सकता था। हालांकि, इस जीत के साथ दिल्ली की टीम पॉइंट टेबल में नंबर-2 पर पहुंच गई है। मैच में पहले दिल्ली के ओपनर पृथ्वी शॉ ने फिफ्टी लगाई। उसके बाद आवेश खान ने 3 और अक्षर पटेल ने 2 विकेट लेकर मैच ही पलट दिया।

विलियम्सन ने मैच में नाबाद 66 रन की पारी खेली

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट गंवाकर 159 रन बनाए। इसके जवाब में हैदराबाद की टीम ने भी 7 विकेट गंवाकर 159 रन बनाते हुए मैच टाई करा दिया। केन विलियम्सन ने 51 बॉल पर 66 रन की नाबाद पारी खेली। उनके साथ जगदीश सुचित 6 बॉल पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली के लिए आवेश खान ने 3 और अक्षर पटेल ने 2 विकेट लिए।

लगातार अंतराल में विकेट गिरे, लेकिन विलियम्सन डटे रहे

  • 160 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी हैदराबाद टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 28 के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवा दिया।
  • कप्तान डेविड वॉर्नर 6 रन बनाकर रनआउट हो गए। हालांकि, दूसरे ओपनर जॉनी बेयरस्टो भी ज्यादा देर नहीं टिक सके।
  • टीम को 56 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। बेयरस्टो 18 बॉल पर 38 रन बनाकर आवेश खान की बॉल पर कैच आउट हुए।
  • आवेश ने हैदराबाद को 84 के स्कोर पर तीसरा झटका दिया। उन्होंने विराट सिंह को कैच आउट कराया। विराट 14 बॉल पर 4 रन बना सके।
  • केन विलियम्सन ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने केदार जाधव के साथ मिलकर 14वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन तक पहुंचाया।
  • हैदराबाद टीम 104 के स्कोर पर पहुंची ही थी कि चौथा विकेट भी गिर गया। स्पिनर अमित मिश्रा ने केदार जाधव को 9 रन पर स्टंप आउट कराया।
  • SRH टीम 13 रन ही जोड़ सकी थी कि अक्षर पटेल ने एक ही ओवर में 2 झटके दिए। उन्होंने अभिषेक शर्मा और राशिद खान को शिकार बनाया।

बेयरस्टो को फील्ड अंपायर ने दिया आउट, DRS में नॉटआउट
हैदराबाद की पारी के दूसरे ओवर में काफी ड्रामा देखने को मिला। अश्विन के ओवर की तीसरी बॉल पर बेयरस्टो ने शॉट मिस किया। बॉल विकेटकीपर पंत के हाथों में गई। अश्विन और पंत ने कैच की अपील की और फील्ड अंपायर ने बेयरस्टो को आउट करार दिया।

इसके बाद बेयरस्टो ने DRS लिया। रिव्यू में बॉल बैट के किसी भी हिस्से को नहीं छू रही थी। इस तरह फील्ड अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा। इसी ओवर की 5वीं बॉल पर शिमरॉन हेटमायर ने बाउंड्री लाइन पर बेयरस्टो का कैच छोड़ दिया। उस वक्त बेयरस्टो 1 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे।

दिल्ली की तेज शुरुआत, दो बड़ी पार्टनरशिप से स्कोर 150 के पार

  • दिल्ली कैपिटल्स की तेज शुरुआत रही। ओपनर पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने मिलकर पावरप्ले (6 ओवर) में 51 रन जोड़ लिए थे।
  • दोनों ने मिलकर स्कोर को करीब 8.50 के रनरेट से आगे बढ़ाया। इसी दौरान पृथ्वी शॉ ने 10वें ओवर में अपने 50 रन पूरे किए।
  • पृथ्वी शॉ ने 35 बॉल पर फिफ्टी लगाई। उन्होंने धवन के साथ 62 बॉल पर 81 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की।
  • दिल्ली को पहला झटका स्पिनर राशिद खान ने दिया। उन्होंने धवन को 28 रन पर क्लीन बोल्ड किया।
  • 84 के स्कोर पर दिल्ली को दूसरा झटका लगा। पृथ्वी शॉ एक रन के चक्कर में रनआउट हुए। टीम का स्कोर 14वें ओवर में 100 रन तक पहुंचा।
  • पंत ने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 42 बॉल पर 58 रन की पार्टनरशिप हुई।
  • टीम को 19वें ओवर में 145 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। सिद्धार्थ कौल ने शिमरॉन हेटमायर को 1 रन पर पवेलियन भेजा।
  • दिल्ली की टीम ने 2 बड़ी पार्टनरशिप के बदौलत 159 रन का स्कोर बनाया। आखिरी 5 ओवर में टीम ने 2 विकेट गंवाकर 43 रन जोड़े।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)