झुंझुनूं की सीमा सील : झुंझुनूं जिले की सीमा की तरफ से आने वाले 50 से अधिक वाहनों को लौटाया, बीमार और शादी वालों को मिली छूट

Kailash
0

 


कोरोना ने पहले राज्यों की सरहद सील करवाई अब जिलों की सीमाओं पर भी आने जाने में रोकटोक लगा दी है। ये अलग बात है कि जरूरत वालों को प्रशासन नहीं रोक रहा। झुंझुनूं से आने वाले करीब 50 वाहनों को सीकर की सीमा में रोक दिया गया। उनसे आने का कारण पूछा और वजह सही नहीं होने पर उन्हें लौटा दिया गया।

नीमकाथाना से झुंझुनूं की बॉर्डर - Dainik Bhaskar
नीमकाथाना से झुंझुनूं की बॉर्डर

ऐसा सिर्फ झुंझूनूं बाॅर्डर पर ही नहीं हुआ। बल्कि चूरू की सीमा पर रामगढ़ शेखान, नागौर की सीमा पर नेछवा में भी सीमाएं सील की। झुंझुनूं के उदयपुरवाटी वाले रास्ते को भी सील कर दिया गया। सभी जगहों पर नाके लगाकर सुबह से पुलिसकर्मी बैठ गए। 11 बजने के बाद वे हरकत में आए।

झुंझुनूं बॉर्डर पर जांच करते सीओ - Dainik Bhaskar
झुंझुनूं बॉर्डर पर जांच करते सीओ

इधर, हरियाणा की बाॅर्डर पहले से ही सील थी, अब तो और भी सख्ती करते हुए पूरी तरह से बंद कर दिया है। यहां आरएसी के जवान लगा दिए है। जो किसी को भी न तो दूसरे राज्य में जाने दे रहे हैं और न ही आने दे रहे है। पाटन थानाधिकारी बृजेश तंवर ने बताया कि सीमा पर पाबंदी प्रशासन के कहने के बाद बढ़ाई गई है।

जिले की सीमा पर तैयार पुलिस - Dainik Bhaskar
जिले की सीमा पर तैयार पुलिस

सबसे अधिक परेशानी तो जयपुर के बाॅर्डर पर हो रही है। यहां पर जयपुर जाने वाले लोगों को कारण पूछा जा रहा है वजह सही नहीं मिली तो उन्हें रोका भी जा रहा है और चालान भी काटा जा रहा है। ऐसी ही हालत लौटने वालों की भी है। एसपी कुंवर राष्ट्रदीप का कहना है कि हम तो सरकार की गाइडलाइन की पूरी तरह से पालना करने को लेकर काम कर रहे है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)