प्यार के रंगों से आकर्षक, स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी, ये रंग न जाने न कोई जात न बोली, सबको मुबारक हो ये हैप्पी होली!
निकलो गलियों में बना के टोली, भीगा दो आज की लड़की की चोली, मुस्करा दे तो उसे बाहों में भर लो .. वरना निकल लो कह के हैप्पी होली।
दिल सपनो से हाउसफुल है, पूरे होंगे वह संदिग्ध है, इस दुनिया में हर चीज़ अद्भुत है, पर ज़िन्दगी आप जैसे लोगों से ही रंगीन है!
इस बार होली ऐसी मनाऊंगा, खुद को काला पीला, तेरी गली पहुँच जाऊँगा .. तू सोचती रह जाएगी, और तेरे भाई के सामने तुझ रंग डाल जाऊँगा ...। होली मुबारक
ए खुदा आज तो रहम कर दे..मेरे दोस्त आज नहीं रह गए हैं, लगवा दे किसी लड़की के हाथों में रंग, ये कमीने पूरे साल नहीं नहायेंगे…। हैप्पी होली 🙂
टॉप हैप्पी होली व्हाट्सएप स्टेटस विश एसएमएस एसएमएस
सूरज की पहली किरण में 7 रंग हो, बागों में फूलों की खुशबू वाला हो, आप भी अपनी पलकें खोलें, आपकी चहरे पर होली का रंग हो .. होली की शुभकामनाएं
अर्ज़ है… सर में दर्द हो तो खा लो सिरदर्द की गोली… वाह… वाह .. सर में दर्द हो तो खा लो सिरदर्द की गोली .. वाह… वाह .. उम्बारक हो तुम हैप्पी होली .. हैप्पी होली।
शोले बुखार वापस आ गया है - GABBAR - होली का है ???? कब है होली ????
बदरी छाई है फागुन की, फिर हुड़दंग मचाएंगे एक रंग में सबको रंगकर फिर से होली मनाएंगे ... हैप्पी होली
त्यौहार ये रंग का; त्यौहार ये परिवर्तन का; मस्ती में मस्त हो जाओ आज; होली है आई; होली में दुगना मज़ा है यार के संग का! होली मुबारक हो!
भगवान् करे हर साल चाँद बन के आये, दिन का उजाला बन के आया ... कभी दूर ना हो आपके चेहरे से हँसी, ये होली का त्यौहार ऐसे मेहमान बन के आये हैप्पी होली
पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार, अपनों का प्यार, यही यार होली का त्यौहार है।
लाल हो या पीला, हरा हो या नीला, सुखा हो या गिला, एक बार रंग लग जाए तो हो रंगीला ... खुश होली
तमन्नाओं से भरी हो ज़िन्दगी, ख्वाइशों से भरे हो हर पल… .. दामन भी छोटे लगे इतनी खुशियाँ दे .. आपको आनेवाला हर पल मुबारक रंगीन और ख़ुशी वाली होली
होली .. होली होती है दीवाली मत समझना, हम तुम्हारे घर आये तो हमे माली मत दिखाओ हैप्पी होली होती होती
इश्क की होलिया खेलनी छोड़ दी है हमने,,
वर्ना हर चेहरे पे रंग सिर्फ हमारा होता है।
सुना हो होली आ रही हैं, गोपियों हमसे जरा संभल के रहना,
क्युकी हम गल्स पे रंग लगाकर दिल का रंग चुरा लेते हैं |
होली में वो लड़किया भी अपने अंदर की होलिका जलाले,
जो दशहरा में
लड़को से अपने अंदर का रावण जलाने को कह रहा था !!
“दूरियाँ दिल की मिटें, हर कहीं अनुराग हो।
न द्वेष हो, न राग हो, ऐसे यहाँ फाग हो ।।
रंग के त्यौहार में, सभी रंगों की हो भरमार, ढेर सारी खुशियों से भरे हो आपका संसार यही दुआ है हमारे भगवान से हर बार… होली मुबारक
दिल ने एक बार ओर हमारा कहना माना है .. इस होली पर फिर हमें उनसे रंगने जाना है
जमाने के लिए आज होली है,
मुझे तो तेरी यादे रोज रंग देती है… !!
पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार, यही यार होली का त्यौहार है।
दिल ने एक बार और हमरा मन में,
Es होली पे फिर उन्हे रंग जमाना है ……। !!!
प्यार के रंग से चित्रमय, स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली, सबको मुबारक हो ये हैप्पी होली!
लाल हो या पीला, हरा हो या नीला, सुखा हो या गिला,
एक बार रंग लग जाए तो हो जाए रंगीला…
होली मुबारक
होली .. होली होती है दीवाली मत समझो,
हम आपके घर आये तो हमे माली मत समझना
होली मुबारक
काश हमारी बेरंग ज़िन्दगी में भी रंगो की बहार होती है
काश होली के रंगो से ज्यादा ज़िन्दगी रंगीन होती है
रंगो की फुवर हैं, गीत की बहार हैं
जो जो प्यार करते हैं, होली का त्यौहार हैं
खेल होली प्यार की, सारा दिन हमारा साथ
कर देना सतरंगी, फिर रंगो की बरसात
होली के बहाने बस यही जताना हैं,
मोहब्बत के रंग से, आपको रंगने आना है
हैप्पी होली माय लव
सब रंगो को मिला कर पानी में,
सतरंगी नदियाँ बहाई हैं…
सबके चेहरों को लाल कर देंगे
होली की ऐसी खुमारी छाई है
लगा दो रंग आज कोई बचके ना जा पाया
क्युकी सबसे सतरंगी होली आयी है
फागुन की मस्ती लाई है ये होली
भीगा है हरंगा, हर चोली ।।
डूबे ने आज सभी मस्ती में है
घूम रही है मिन्डो की टोली
भूल जाओ गिले शिकवे डुबो मस्ती में
आज हर जुबान यही गीत बोली है
रंग ले खुद को इन खूबसूरत रंगों में
आ गयी है फिर से अलगेगोने ये होली
सुबह रंगीली शाम रंगीली ऐसी आयी है ये होली
सब पर बरसे रंग कई पर मेरी खाली थी झोली
दिन रंगीन, रंगीली रात दिल में रह गयी दिल की बात
कैसे सह पाऊ मैं पगली मिले जो मुझको कई आघात
जब भी आता है होली रात अँधेरी मुझको बोली
सुबह के रंग में रंग दूंगी तुझको पर सुबह आँख न खोली
होली आयी और चली गयी, सब की दुनिया रंगी गयी
मैं मासूम के लिए दिल अपना अपना बहुत बार चला गया
रंग में उमंग नहीं थी खुशियो की कोई भांग नहीं थी
ऐसी थी तकदीदी मेरी की, होली की कोई हुड़ंग नहीं थी
Comments
Post a Comment