Rajasthan Berojgari Bhatta Online Application Form Registration Process 2021

Kailash
0

Rajasthan Berojgari Bhatta Online Application Form Registration Process 2021



अगर आप राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ लेने के लिए इस की पात्रता और मापदंडों को पूरा करते हैं तब जाकर आप राजस्थान बेरोजगारी भत्ता के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

Rajasthan Berojgari Bhatta Online Application Process 2021



  • ➡️ सबसे पहले आपको राजस्थान बेरोजगारी भत्ता की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
  • ➡️ Rajasthan Berojgari Bhatta की वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा ।
  • ➡️ वेबसाइट के Home Page पर मौजूद Menu में आपको सबसे नीचे “Apply for Unemployment Allowance” का ऑप्शन देखने को मिलता है जैसा यहां नीचे दिखाया गया है । 👇🏻👇🏻

Rajasthan Berojgari Bhatta

  • ➡️ जैसे ही आप Apply for Unemployment Allowance के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं एक लिंक आपके सामने खुल जाता है जो आपको SSO Rajasthan की वेबसाइट पर Redirect कर देता है ।
  • ➡️ अब यहां पर या तो आपके पास पहले से SSO Rajasthan ID मौजूद होनी चाहिए अगर नहीं है तो आपको SSO ID बनानी होगी ।
  • ✅ Rajasthan SSO ID क्या होता है Rajasthan SSO Portal कैसे यूज़ किया जाए इसकी जानकारी यहां क्लिक कर प्राप्त करें । ↗️
  • ➡️ SSO ID और Password दर्ज कर लॉगिन करें और उसके बाद आपके सामने Unemployment allowance application form खुलकर आ जाएगा ।
  • ➡️ फॉर्म अपनी सभी जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें ।
  • ➡️ आवेदन फॉर्म सबमिट करने वक्त आप से आय प्रमाण पत्र की मांग की जा सकती है अगर आपके पास आय प्रमाण पत्र नहीं है तो आय प्रमाण पत्र आप ऑनलाइन SSO Rajasthan Portal से ही बना सकते हैं ।

नोट :- फॉर्म को सबमिट करते ही आपका Registration Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana के तहत हो जाता है आवेदन होते ही आपको यहां पर एक Application id दिख जाती है इसे आप डाउनलोड और सुरक्षित कर रखिए क्योंकि इसी Application id की बदौलत आप भविष्य में अपने Rajasthan Berojgari Bhatta Application Status को जांच पाएंगे ।

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता एप्लीकेशन स्टेटस कैसे जांचे ?



अगर आपने बेरोजगारी भत्ता के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था और आपके पास Job Seeker Registration Number है तब आप इसके आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन राजस्थान बेरोजगारी भत्ता एप्लीकेशन स्टेटस की जांच बहुत ही आसानी से कर सकते हैं ।

Rajasthan Berojgari Bhatta Application Status Check 2021



  • ➡️ सबसे पहले राजस्थान बेरोजगारी भत्ता की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं , वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
  • ➡️ वेबसाइट के Home Page पर Menu बार में मौजूद आपको एक ऑप्शन Unemployment Allowance Status का देखने को मिलेगा , जैसा यहां दिखाया गया है । 👇🏻👇🏻

Rajasthan Berojgari Bhatta Application Status

  • ➡️ Unemployment Allowance Status पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जहां आपको Job seeker registration number और Job seeker date of birth की जानकारी दर्ज करनी होगी , जैसे यहां नीचे दिखाया गया है । 👇🏻👇🏻

Unemployment Allowance Status

  • ➡️ सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Search के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ Search के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने Rajasthan Berojgari Bhatta Application Form Status की जानकारी खुल कर आ जाएंगे ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)