Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2021

ISRO रचेगा इतिहास:PSLV रॉकेट के जरिए 19 उपग्रह अंतरिक्ष में भेजे जाएंगे

  भारत के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (PSLV) के जरिए रविवार को 19 उपग्रह अंतरिक्ष में भेजे जाएंगे। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी सूचना देते हुए कहा कि शनिवार सुबह 8.54 बजे से इसके लॉन्च होने की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। भारतीय रॉकेट PSLV-C51 को रविवार सुबह 10.24 मिनट पर आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर (SDSC) से एक लॉन्च पैड के सहारे रवाना किया जाएगा। इस रॉकेट से 637 किलो के ब्राजीलियाई उपग्रह अमेजोनिया-1 सहित 18 अन्य सैटेलाइट्स भी अंतरिक्ष में भेजे जा रहे हैं। इनमें से 13 अमेरिका से हैं। काउंटडाउन की शुरुआत हो चुकी ISRO के अध्यक्ष के. सिवन ने न्यूज एजेंसी को बताया कि रविवार सुबह 10.24 मिनट पर रॉकेट के लॉन्च होने के काउंटडाउन की शुरुआत शनिवार सुबह 8.54 से हो चुकी है। साल 2021 में भारत का यह पहला अंतरिक्ष अभियान PSLV रॉकेट के लिए काफी लंबा होगा, क्योंकि इसके उड़ान की समय सीमा 1 घंटा 55 मिनट और 7 सेकेंड की होगी। विदेशी सैटेलाइट की कुल संख्या 342 हो जाएगी अगर रविवार सुबह रॉकेट की लॉन्चिंग ठीकठाक से हो जाती ह

New PUBG MOBILE LAUNCH,pubg mobile launch date in india,what's new in pubg update

  PUBG: New State की घोषणा हो गई है और यह Google Play पर प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए लाइव हो गया है और जल्द ही App Store पर भी आएगा। गेम के डेवलपर, PUBG Studio ने PUBG: New State का एक आधिकारिक ट्रेलर भी साझा किया है और इसके लिए एक समर्पित वेबसाइट भी बनाई है। ट्रेलर से आगामी PUBG गेम के गेमप्ले, ग्राफिक्स, नए मैकेनिक्स के साथ-साथ आधुनिक हथियारों और गाड़ियों का पता चलता है। पबजी: न्यू स्टेट साल 2051 में आधारित है और यह आधुनिक गाड़ियों, हथियारों, नए मैप और कई नए कंटेंट के साथ आएगा। गेम को दक्षिण कोरियाई वीडियो गेम कंपनी Krafton द्वारा पब्लिश किया जाएगा, जो मुख्य पीसी वर्ज़न PlayersUnknown Battleground की पब्लिशर भी है। आधिकारिक  वेबसाइट  के अनुसार, PUBG: New State Google Play पर  प्री-रजिस्ट्रेशन  के लिए उपलब्ध है, लेकिन हमारे द्वारा जांचने पर हमने पाया कि यह फिलहाल भारतीय स्टोर पर उपलब्ध नहीं हुआ है। गेम Apple App Store पर भी प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए लाइव होगा, लेकिन फिलहाल 'Coming Soon' दिखाई दे रहा है। वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, गेम के लिए प्री-रजिस्टर करने वाले प्ल

इंडिया ने डे-नाइट टेस्ट जीता:2 दिन में इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया, 144 साल में 22वीं बार कोई टेस्ट दो दिन में खत्म

  दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 2 दिन में ही 10 विकेट से शिकस्त दी। 144 साल के इतिहास में 22वीं बार कोई टेस्ट 2 दिन में खत्म हुआ है। भारत का यह दूसरा टेस्ट है, जो दो दिन में खत्म हुआ है। इससे पहले भारत ने 2018 में अफगानिस्तान को बेंगलुरु टेस्ट में 2 दिन में हराया था। वहीं, इंग्लैंड के 12 टेस्ट दो दिन में खत्म हुए हैं।   नए बने अहमदाबाद के इस स्टेडियम में यह पहला इंटरनेशनल मैच खेला गया। इसकी पिच को लेकर काफी सस्पेंस बना हुआ था। टीम इंडिया मैच में 3 स्पेशलिस्ट स्पिनर और इंग्लैंड 3 स्पेशलिस्ट पेसर के साथ उतरी थी। हालांकि, इंग्लिश टीम का यह फैसला गलत ही साबित हुआ। मैच में कुल 30 विकेट गिरे, जिसमें से स्पिनर्स ने 28 विकेट लिए। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था। यहां भारत की 3 स्पिनर्स वाली रणनीति कामयाब रही और उसने इंग्लैंड को 112 रन पर समेट दिया। स्पिनर अक्षर पटेल ने 6 और रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लिए। पहली पारी में भारत ने शुरुआत तो सधी हुई की, लेकिन टीम बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब नहीं रही। इंग्लैंड की तेज गेंदबाजो

युवती की हत्या, चेहरा भी बिगाड़ दिया:जयपुर में 30 साल की युवती की हत्या के बाद चेहरा जलाया, ताकि पहचान न हो; बोरे में भरकर शव सुनसान जगह फेंका

  जयपुर के बगरु इलाके में गुरुवार को एक युवती की बोरे में बंद लाश मिली है। धानक्या गांव में सड़क किनारे एक पेड़ के नीचे पड़ी इस लाश के बारे में तब पता चला, जब सुबह सड़क से गुजर रहे राहगीरों को बोरे से बदबू आई। शक होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरा खोला तो उनके होश उड़ गए। उसमें 30-35 साल के बीच की युवती की लाश थी। लोअर और स्वेटर पहने हुए युवती के चेहरे को हत्यारों ने बुरी तरह से बिगाड़ दिया था, ताकि शिनाख्त न हो पाए। ऐसा लग रहा है कि तेजाब डालकर चेहरे को जलाया गया है। पुलिस ने डॉग स्क्वाड और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया है। युवती की हत्या करीब 24 से 36 घंटे पहले होने की आशंका है। हत्या कहीं और की गई है। इसके बाद शव को बोरे में बंद कर रात को गांव के पास रोड पर फेंका गया है। जहां शव फेंका गया है वह सड़क के नजदीक ही है। इसलिए, यह आशंका ज्यादा है कि हत्या के बाद शव को गाड़ी में भरकर लाए और यहां फेंक दिया। घटनास्थल पर जांच करती पुलिस। मृतका की पहचान नहीं हो सके, इसलिए शव क्षत-विक्षत किया गया वैशाली नगर एसीपी रायसिंह बेनीवाल ने बताया कि युवती की अभी शिना

इंग्लैंड की पहली पारी में 112 रन पर सिमटी 7 इंग्लिश बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके

1.32 लाख दर्शकों की क्षमता वाले नए बने इस स्टेडियम में पहली बार इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है। पहली पारी में इंग्लैंड के लिए 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। इनमें जॉनी बेयरस्टो और ओपनर डॉम सिबली शून्य पर आउट हुए। भारत में पहली बार टेस्ट खेल रहे जैक क्राउली ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए। करियर का दूसरा टेस्ट खेल रहे स्पिनर अक्षर पटेल ने 6 विकेट लिए। इनके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लिए। अक्षर ने लगातार दूसरी पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट झटके। पिछले टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट लिए थे। इंग्लैंड की खराब शुरुआत रही इंग्लैंड की शुरूआत बेहद खराब रही। टीम ने 27 रन पर ही 2 विकेट गंवा दिए थे। 100वां टेस्ट खेल रहे तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने इंग्लैंड को पहला झटका दिया था। ओपनर डॉम सिबली 1 रन बनाकर आउट हुए। इशांत की बॉल पर स्लिप में रोहित शर्मा ने उनका कैच लिया। अक्षर ने 6 विकेट लेकर मिडिल ऑर्डर ढहाया स्पिनर अक्षर पटेल ने 6 विकेट लेकर इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर को ढहाया। उन्होंने मैच के 7वें ओवर में इंग्लिश टीम को दूसरा झटका दिया। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को LBW कि

Rajasthan Berojgari Bhatta Online Application Form Registration Process 2021

Rajasthan Berojgari Bhatta Online Application Form Registration Process 2021 अगर आप  राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना  का लाभ लेने के लिए इस की पात्रता और मापदंडों को पूरा करते हैं तब जाकर आप  राजस्थान बेरोजगारी भत्ता  के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । Rajasthan Berojgari Bhatta Online Application Process 2021 ➡️ सबसे पहले आपको  राजस्थान बेरोजगारी भत्ता  की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, वेबसाइट पर जाने के लिए  यहां क्लिक करें । ↗️ ➡️  Rajasthan Berojgari Bhatta  की वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका  Home Page  खुलकर आ जाएगा । ➡️ वेबसाइट के  Home Page  पर मौजूद  Menu  में आपको सबसे नीचे  “Apply for Unemployment Allowance”  का ऑप्शन देखने को मिलता है  जैसा यहां नीचे दिखाया गया है । 👇🏻👇🏻 ➡️ जैसे ही आप  Apply for Unemployment Allowance  के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं एक लिंक आपके सामने खुल जाता है जो आपको  SSO Rajasthan   की वेबसाइट पर Redirect कर देता है । ➡️ अब यहां पर या तो आपके पास पहले से  SSO Rajasthan ID  मौजूद होनी चाहिए अगर नहीं है तो आपको  SSO ID  बनानी होगी । ✅  Rajasthan SSO

टाटा सफारी लॉन्च, शुरुआती कीमत 15 लाख रुपए से भी कम, देखें वैरिएंट वाइज कीमतें

  लंबे इंतजार के बाद आखिरकार टाटा ने 2021 सफारी को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 14.69-21.45 लाख रुपए के बीच है। कंपनी ने इसकी बुकिंग लेना भी शुरू कर दी है। इसे 30 हजार रुपए में बुक किया जा सकता है। नई सफाई लैंड रोवर के D8-डिराइव्ड ओमेगा (ऑप्टिमल मॉड्यूलर एफिशिएंट ग्लोबल एडवांस्ड) ऑर्किटेक्चर पर बेस्ड है, जो कंपनी ने हैरियर में भी दिया है। वास्तव में, नई सफारी को हैरियर का स्ट्रेच्ड-आउट (फैला हुआ) वर्जन भी कहा जा सकता है, जिसमें बैठने के लिए अतिरिक्त सीट्स के साथ थोड़े बदला हुआ डिजाइन दिया गया है। एमजी हेक्टर+ और महिंद्रा XUV500 को मिलेनी चुनौती नई सफारी को 6 और 7 सीट कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया गया है। 5 सीटर सिबलिंग हैरियर से अलग करने के लिए इसमें थोड़ा लंबा और ऊंचा बनाया गया है। नई सफारी हैरियर से 63 एमएम लंबी और 80 एमएम ऊंची है। इसके फ्रंट लुक को री-डिजाइन किया गया है, जिसमें क्रोम एलिमेंट्स भी दिए गए हैं। इसमें 18 इंच का अलॉय व्हील दिए गए हैं, जिसमें हैरियर जैसा ही डिजाइन देखने को मिलेगा। पीछे की तरफ भी नए एलईडी टेललैंप के साथ री-डिजाइन लुक देखने को मिलेगा।

बिग बॉस 14' की विनर रुबीना दिलैक ने ट्रॉफी के साथ जीते 36 लाख रूपए

  टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक रविवार को 'बिग बॉस 14' की विनर बन गई हैं। सीजन 14 की ट्रॉफी के साथ रुबीना ने 36 लाख रुपए प्राइज मनी भी जीती। 140 दिन तक चले इस शो में रुबीना के साथ फाइनल तक पहुंचे राहुल वैद्य शो के रनर अप रहे। शो की विनर बनने के बाद दैनिक भास्कर से खास बातचीत में शिमला की रहने वाली रुबीना ने बताया की ये उनकी दुगनी जीत है। उन्होंने कहा कि जीती हुई राशि में से वे कुछ पैसे अपने गांव के लोगों के लिए इस्तेमाल करेंगी। साथ ही उन्होंने शो से जुड़ी कई बातें भी शेयर की। इन पैसों से अपने गांव में पक्की सड़क बनवाऊंगी इस जीती हुई रकम के कुछ हिस्से से मैं अपने गांव के लिए पक्की सड़क बनवाना चाहती हूं। मेरी मां ने हमेशा मुझे सिखाया है की आप जो भी कमाओ उसमें से कुछ हिस्सा समाज और अपने लोगों को देना चाहिए। मैं अपनी मां की इस बात को फॉलो करती हूं। मेरी इच्छा थी की मैं अपने गांव के लोगों के लिए एक पक्की सड़क और इलेक्ट्रिसिटी का एक माध्यम बनवाऊं। पिछले कुछ सालों से मैंने अपने गांव में रहना शुरू कर दिया है। मुझे यकीन है मैं वहां के लोगों के लिए जरूर कुछ करुंगी। सलमान खान से दो बार