राजस्थान पटवारी भर्ती 2020 : RSMSSB ने स्थगित की 10 जनवरी से होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा

Kailash
0

 


राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ( आरएसएमएसएसबी ) ने 10 जनवरी से शुरू होने जा रही पटवारी भर्ती परीक्षा 2020 स्थगित कर दी है। नई तिथि बाद में जारी की जाएगी। ये भर्ती परीक्षा 10 जनवरी, 17 जनवरी और 24 जनवरी 2021 को होने जा रही थी। 


आरएसएमएसएसबी ने मंगलवार को rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी ताजा नोटिस में कहा, 'बोर्ड की बैठक दिनांक 29 दिसंबर 2020 में लिए गए निर्णय के अनुसार प्रशासनिक कारणों से उक्त परीक्षा स्थगित की जाती है। इस परीक्षा के आयोजन की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। नई सूचनाओं के लिए बोर्ड की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in नियमित रूप से चेक करते रहें।'


दिसंबर मध्य में बोर्ड ने शेड्यूल जारी किया था। 10 जनवरी, 17 जनवरी और 24 जनवरी 2021 को हर दिन दो शिफ्टों (सुबह और दोपहर) में एग्जाम आयोजित होना था। परीक्षा कार्यक्रम अभ्यर्थियों के नाम के पहले अक्षर (अल्फाबेट) के मुताबिक जारी किया गया था। अभ्यर्थी ने अपने आवेदन पत्र में अपने नाम का जो पहला अल्फाबेट लिखा है, उसी के मुताबिक उसकी परीक्षा तिथि तय की गई थी। जैसे अगर किसी अभ्यर्थी ने अपना नाम Kumari, Miss, Mrs, Shri, Smt, Dr वगैरह से शुरू किया था तो ऐसी स्थिति में उसके नाम के पूर्व में उपयोग में लिए गए इन शब्दों के पहले वर्ण के आधार पर परीक्षा की डेट व चरण होता। मसलन किसी अभ्यर्थी ने अपने आवेदन में अपना नाम Miss Swati लिखा था तो उसकी परीक्षा का आयोजन M वर्ग के आधार पर दिनांक 17 जनवरी 2021 को था।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)