कोरोना की दूसरी लहर:राजस्थान में 7 दिनों में 22 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, अब तक 2.56 लाख लोग संक्रमित

Kailash
0


 प्रदेश में कोरोना का कहर कायम है, बुधवार काे भी प्रदेश में 3285 नए रोगी मिले और 18 ने दम तोड़ा। कुल संक्रमित अब 2,53,767 हो गए हैं और मौतों का आंकड़ा 2218 तक पहुंच गया है। हालांकि, थोड़ी राहत की बात ये है कि मंगलवार के मुकाबले नए मरीजों की संख्या 29 घट गई। पिछले चार दिन में दूसरी बार नए संक्रमितों की संख्या घटी है।

इससे पहले 22 नवंबर को 3260 नए रोगी और 23 को 3232 नए मरीज मिले थे। वहीं, चिंता ये है कि लगातार पांचवें दिन प्रदेश में तीन हजार से ज्यादा नए मरीज मिले। 21 नवंबर को 3007, 22 को 3260, 23 को 3232 और 24 को सर्वाधिक 3314 नए संक्रमित मिले थे। बुधवार को सभी 33 जिलों में रोगी मिले, 9 जिलों में 100 से ज्यादा मरीज सामने आए। जयपुर में और 615 रोगी मिले। भर्ती रोगी पहली बार बढ़कर 26,320 हो गए।

इधर, दिसंबर में मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी
जयपुर
. केंद्र सरकार मेडिकल कॉलेजों को फिर खोलने जा रही है। स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर बताया है कि एमबीबीएस छात्रों के लिए मेडिकल कॉलेजों में नॉन कोविड बैड्स की व्यवस्था की जाए, ताकि पढ़ाई में दिक्कत नहीं हो। आदेश में स्पष्ट किया गया है मेडिकल कॉलेज एक दिसंबर या फिर इससे पहले शुरू कर देने चाहिए।

नई गाइडलाइन: समारोहों में 200 से ज्यादा लोग नहीं जुट सकते

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को नए दिशा-निर्देश जारी किए। ये 1 से 31 दिसंबर तक लागू रहेंगे। नई गाइडलाइन के मुताबिक कंटेनमेंट जोन में एहतियातों के पालन कराने की जिम्मेदारी जिला प्रशासकों की होगी। कंटेनमेंट जोन की सूची रोज अपडेट होगी।

  • सिनेमा हॉल 50% दर्शक क्षमता के साथ चलेंगे।
  • स्विमिंग पूल में सिर्फ खिलाड़ियों की ट्रेनिंग।
  • धार्मिक, सामाजिक आदि आयोजनों में 200 से ज्यादा लोग नहीं जुटेंगे। राज्य संख्या 100 से भी कम कर सकते हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)